*पी0 पी0 एम0 स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन ।*
जहानाबाद पी0 पी0 एम0 स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ, जिसमें उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर मौजूद स्कूल के अध्यक्ष डॉ एस के सुनील ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल अच्छा स्वास्थ्य अच्छा संस्कार व अच्छी पहचान बनाने के अलावे एक अच्छा करियर बनाने का अवसर भी प्रदान करता है। दूसरी तरफ स्कूल की निदेशिका ने हार से प्रेरणा लेने की बात करते हुए कहा कि हार यह बताती है की जीत की तैयारी में कोई कमी रह गई इसलिए हार सेहत हतोत्साहित ना होकर उसे कमी को दूर करें अवश्य सफलता मिलेगी। आज बच्चे खेलने के बजाय मोबाइल देखना ज्यादा पसंद करते हैं। खेल का जगह मोबाइल ले चुका है जो भाभी पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत नहीं है इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन शर्मा ने भी खेल के प्रति रुचि दिखाने की बात कही। उत्कृष्टता दिखाने वाले छात्र-छात्राओं में रितिक , वर्षा ,शुभम कृष्णा श्रेया सौरभ चांदनी प्रियंका शालू रवि रंजन प्राची आकाश अनन्या साहित्या अनु हरि ओम नंदिनी अंकित सानिया रजनीश दिव्या वरुण मनीष आदित्य खुशी दीपा साक्षी समीर सौम्या शिवानी आयुष माधवी अमन आदर्श रिचा आदि शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य शिक्षक वीरेंद्र व छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य लोग भी मौजूद थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 08 2023, 10:14