ग्राहक बनकर शोरूम से मंगाया था कार : पिस्तौल सटाकर कर ली थी लूट, कुख्यात अपराधी गिरोह के दो गिरफ्तार
गया. बिहार के गया में ग्राहक बनकर शोरूम से कार मंगा कर हथियार के बल पर लूट की घटना करने का गया पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, आधा दर्जन अपराधी अब भी फरार है. यस घटना हुंडई एजेंसी जहानाबाद के शोरूम से जुड़ी हुई है.
मेरी भाभी शिक्षक हैं, वह नहीं जा सकती, कार लेकर बलुआ मोड आ जाइए
अपराधियों ने गया जिले के नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा एक्स कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 दिसंबर को यह घटना की गई थी. साजिश के तहत इस तरह की घटना को अपराधियों के द्वारा किया गया था. जानकारी के अनुसार लुम्बिनी हुंडई जहानाबाद की शोरूम में एक फोन 6 दिसंबर को गया था. फोन करने वाले ने कहा था, कि उनकी भाभी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है, उन्हें क्रेटा एक्स कार लेनी है. वह शोरूम में नहीं जा सकती है, इसलिए गया जिले के सरबहदा ओपी अंतर्गत बलुआ मोड़ के समीप कार लेकर आ जाइए. वही, कार को पसंद किया जाएगा.
कार लेकर आने पर हथियार सटा कर लूट ले गए थे अपराधी
वहीं, जब जहानाबाद की उक्त एजेंसी से क्रेटा कार लेकर कर्मी गया के बलुआ मोड़ के पास पहुंचा, तो पहले से ही साजिश के तहत घात लगाए अपराधियों ने हथियार सटा कर क्रेटा कार की लूट कर ली. अपराधी 7 से अधिक की संख्या में थे. क्रेटा कार की लूट की घटना को लेकर जहानाबाद के एजेंसी के मालिक के द्वारा इसकी प्राथमिकी महकार सरबहदा ओपी में दर्ज कराई गई थी.
एसएसपी ने की विशेष टीम गठित
इस घटना की जानकारी मिलते ही गया के एसएसपी आशीष भारती ने भी विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिससे अपराधियों का सुराग मिला और फिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस क्रम में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें शंकर कुमार गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत गुलाबी गांव निवासी और दिवाकर कुमार नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी शामिल है. बताया जा रहा है, कि यह एक बड़ा गिरोह है, जो आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
शंकर गिरोह के नाम से है कुख्यात
यह अपराधी गिरोह शंकर गिरोह के नाम से कुख्यात है. पुलिस की छानबीन में सामने आया है, कि शंकर कुमार के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज है और यह प्रोफेशनल क्रिमिनल है. इसके खिलाफ प्रॉपर्टी क्राइम के कई केस दर्ज हैं. वहीं, दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की विशेष टीम फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अब भी छापेमारी कर रही है.
क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की हुई है गिरफ्तारी: सिटी एसपी
इस संबंध में गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि सरबहदा ओपी क्षेत्र में क्रेटा कार की लूट करने वाले दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कई अपराधी अब भी फरार चल रहे हैं. हथियार के बल पर लूट की घटना की गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा 6 घंटे के भीतर कर लिया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Dec 08 2023, 09:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
105.5k