दुमका : केंद्रीय कारा में 3 घंटे तक चली औचक निरीक्षण की कार्रवाई, कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
दुमका : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद दुमका केंद्रीय कारागार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
बुधवार की रात जिला प्रशासन की टीम अचानक दुमका केंद्रीय कारा पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में पहुंची टीम ने करीब तीन घंटे तक जेल के सभी वार्डो की सघन तलाशी ली। हालांकि इस दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की सूचना नहीं है। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने गुरुवार को कहा कि यह रूटीन कार्रवाई थी। तलाशी की कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली।
इस दौरान किसी तरह की आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कारा प्रशासन को जेल की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी दिशा निर्देशों को सख़्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
इधर जानकारी के मुताबिक जेल की सघन तलाशी के लिए अधिकारियों की सात टीम बनायी गयी थी जिन्होंने जेल के अंदर अलग अलग वार्डो में घूमकर तलाशी ली।
बता दे कि केंद्रीय कारागार में कुख्यात अपराधियों के साथ ही कई नक्सली बंद है। टीम में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, एसडीएम कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

















Dec 07 2023, 21:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.6k