*क्या अमेरिका के लिए जासूसी कर रहे थे चीन के पूर्व विदेश मंत्री? लापता किन गैंग की टॉर्चर के बाद मौत का दावा*
#china_ex_foreign_minister_qin_gang_dead
चीन में एक के बाद एक कई अधिकारी और मंत्री गायब हो रहे हैं। चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग के गायब होने के बाद चीन के पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू के साथ कई और चेहरे हैं जो महीनों से नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग की मौत की जानकारी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि मौत से पहले किन को टॉर्चर भी किया गया।चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कथित विवाहेतर संबंध के कारण पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। उन पर जासूसी करने का भी आरोप लगा था। जून में गायब हो गए थे, लेकिन अब उनकी मौत की खबर आ रही है।
जून से ही पूरी दुनिया में चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग के गायब होने का हल्ला मचा हुआ था। अब अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया ये दावें कर रही हैं कि गैंग की किन की हत्या करवा दी गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने धोखे के चलते गैंग की हत्या करवा दी है। कहा जा रहा है कि चीनी अधिकारियों ने उन्हें यातना देकर मौत के घाट उतार दिया है। न सिर्फ गैंग बल्कि चीन के पूर्व पीएम ली केकियांग, पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और कई अधिकारियों की भी हत्या का दावा किया जा रहा है।
जुलाई में उन्हें उनकी भूमिका से हटाए जाने से पहले, किन गैंग एक महीने से अधिक समय तक सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं दे रहे थे। उनकी अनुपस्थिति के बारे में कई प्रकार की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। दावा किया गया कि जुलाई के अंत में एक सैन्य अस्पताल में किन गैंग की मौत हो गई थी। इस अस्पताल में देश के शीर्ष नेताओं का इलाज होता है
अमेरिकी मैगजीत पॉलिटिको की एक रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया गया गया है कि रूस के उप विदेश मंत्री रुडेंको ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक संदेश भेजकर किन की जासूसी के बारे में चेताया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस ने इस संदेश में बताया था कि किन और चीन के रॉकेट फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने पश्चिमी इंटेलीजेंस एजेंसियों के लिए जासूसी की है। इसके बाद ही अचानक नाटकीय तौर पर किन गायब हो गए। इसके बाद ही उनके अफेयर की खबरें भी आने लगीं।
जून में जब गैंग गायब हुए तो उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी। कहा गया कि गैंग के चीनी ब्रॉडकास्टर फीनिक्स टीवी की रिपोर्टर फू जियाओटियन के साथ अफेयर चल रहा है। कुछ लोगों की मानें तो ये कहानियां झूठी थीं। माना जा रहा है कि चीन ने जानबूझकर किन के अफेयर की खबरें फैलाई थीं। कहा तो यहां तक गया कि जियोओटियन और किन का एक बेटा है जो अब एक अमेरिकी नागरिक है। माना जा रहा है कि किन की बदनामी कराने के लिए चीन ने ही ये साजिश रची थी, कि किन के लापता होने पर लोगों को ये लगे कि वह मुंह छिपाकर कहीं चले गए हैं।
बता दें कि किन गैंग चीन में विदेश मंत्री बनाए जाने से पहले अमेरिका में राजदूत रहे थे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग के कथित विवाहेतर संबंधों की जांच की और पाया कि यह मामला तब हुआ जब किन गैंग अमेरिका में चीनी राजदूत के रूप में कार्यरत थे।
Dec 07 2023, 20:00