जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी व भाभी को पीटा
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) जबरन टटिया लगाने का बिरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी व भाभी को लाठी डंडों व चाकू से हमला कर घायल कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है |
सकरन थाना क्षेत्र के कम्भरिया महरिया गांव निवासी लक्ष्मी देवी की जगह में गांव के ही विनोद,सरवन,रंजीत जबरन कब्जा करते हुए टटिया लगा रहे थे जब लक्ष्मी देवी ने बिरोध किया तो दबंगों ने मिलकर लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी बचाने आये उसके पति शिवकुमार व भाभी सुमन को भी चाकू व लाठी डंडा मार कर घायल कर दिया।
लक्ष्मी देवी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |पुलिस मामले की जांच कर रही है |
एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Dec 07 2023, 19:29