ऐप्जा की मासिक बैठक का आयोजन
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सकरन के डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में ऐप्जा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया |
सकरन के डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में बृहस्पतिवार को चीफ कोआर्डीनेटर अनुराग एम सारथी के दिशा निर्देशन में ऐप्जा की सकरन इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था के बिस्तार पर चर्चा की गयी तथा नये सदस्यों को जोडा गया संस्था के प्रति अनुशासन हीनता के चलते सतीश सिंह परमार व अमरेन्द्र मिश्र को संस्था से निष्कासित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल वरिष्ट उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत मीडिया प्रभारी राजेश कुमार संगठन मंत्री राममोहन राजपूत,छोटेलाल चौहान उपाध्यक्ष मो० आलम अंसारी संयुक्त सचिव,हरेन्द्र यादव महामंत्री अवधेश कुमार महासचिव,मो० मेराज मंत्री उमेश पटेल,पवन तिवारी, रोहित प्रताप वर्मा आदि समेत ऐप्जा के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे |
Dec 07 2023, 19:27