जहानाबाद में सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सुपरीटेंडेंट का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद आज दिनांक-07/12/ 2023 को सभागार कक्ष जिला स्वास्थ समिति जहानाबाद में सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सुपरीटेंडेंट का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में एकीकृत रोग सर्वेक्षण कार्यक्रम अंतर्गत(IDSP) क्षेत्र में चलाए जा रहे रोग निगरानी कार्यक्रम के बारे में बताया गया। क्षेत्र में फैलने वाले संक्रामक बीमारी जैसे- जापानी इंसेफेलाइटिस, टाइफाइड, डायरिया, मीजल्स, चिकन पॉक्स आदि पर भी जानकारी दिया गया तथा क्षेत्र में होने वाले आउटब्रेक पर भी चर्चा की गई। ताकि क्षेत्र में रोग को पहचान कर जिला स्तर तक सूचना किया जा सके। जिससे समय रहते बीमारियों का निगरानी करते हुए निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्रवाई की जा सके। साथ ही सभी सुपरीटेंडेंट, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने संस्थान अंतर्गत या क्षेत्र अंतर्गत हो रहे रोग निगरानी कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रतिदिन पोर्टल के माध्यम से की जा रही जिसका अपने स्तर से ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में राज्य स्तर, जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर का रैंकिंग पर भी चर्चा की गई। चर्चा में उपस्थित प्रतिभागी को सिविल सर्जन जहानाबाद के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन रोग निगरानी कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिदिन की जा रही बीमारियों का ऑनलाइन गुणवत्तापूर्ण एंट्री अपने स्तर से सभी संस्थान के प्रभारी अनुश्रवण करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थान से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपरिटेंडेंट को प्रशिक्षित एवं उन्मुखीकरण किया गया। प्रशिक्षण सिविल सर्जन जहानाबाद के निर्देश अंतर्गत किया गया। प्रशिक्षक के रूप में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला डाटा प्रबंधक एवं डी ई ओ (IDSP) द्वारा दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 07 2023, 18:26