बीजेपी में विधायकों की बाड़ेबंदी! क्या प्रेशर बनाने के लिए वसुंधरा राजे की ओर से आजमाया गया रिसॉर्ट पॉलिटिक्स?
#rajasthan_vasundhara_raje_summoned_regarding_resort_incident
राजस्थान में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा अभी स्पष्ट नहीं है।आलाकमान ने अब तक कोई संकेत नहीं दिए हैं। इसके चलते विधायकों की बाड़ेबंदी की आशंका जताई जाने लगी है।राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से कुछ खबरें ऐसी छानकर आ रही हैं कि भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने समर्थक विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है। जिससे मामला गरमा गया है।
दरअसल मंगलवार रात को भाजपा के पांच से अधिक विधायक एक होटल में चले गए थे। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने जोर-जबरदस्ती कर उन्हें वापस बुलाया।विधायक ललित मीणा सहित पांच विधायक इस होटल में थे। इनमें 2 बारां और 2 झालावाड़ के थे।
सूत्रों के मुताबिक प्रेशर पॉलिटिक्स में वसुंधरा राजे की ओर से रिसॉर्ट पॉलिटिक्स भी आजमाया जा रहा है। बारां के विधायक राधेश्याम बैरवा के बारे में कहा जा रहा है कि वह 6 विधायकों को रिसॉर्ट ले आए थे। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन विधायकों को संगठन के किसी भी सदस्य से नहीं मिलने को कहा गया है। इन नवनिर्वाचित विधायकों को पार्टी दफ्तर जाने से भी रोका गया।
सूत्रों का कहना है कि रिसॉर्ट में लाए गए विधायकों से कहा गया कि वसुंधरा राजे सीधे बात करेंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वसुंधरा राजे की ओर से पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुमत में बहुमत जुटाने की कोशिश की जा रही है।
खबरों के मुताबिक नतीजे आने वाले दिन 3 दिसंबर से तीन दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ पार्टी के जीतने वाले प्रत्याशियों को फोन लगाने शुरू कर दिए थे। नतीजे आने के अगले ही दिन करीब 45 विधायकों को अपने आवास पर खाने पर बुलाया। खबरों में इस दावत को राजे का शक्ति प्रदर्शन माने जाने लगा। हालांकि इसे लेकर वसुंधरा ने मीडिया से कहा कि वह पार्टी की एक अनुशासित सिपाही हैं। निर्वाचित विधायकों के साथ मेल-मुलाकात का दौर था।
इसी बीच वसुंधरा राजे दिल्ली आ चुकी हैं। उनके दिल्ली आते ही रिसोर्ट वाली घटना का खुलासा हो गया और अब उन्हें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया है। जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा ने वसुधंरा राजे को अपने आवास पर बुलाया है। बताया जा रहा है कि आलाकमान वसुंधरा राजे से इस घटना को लेकर बेहद नाराज है।
Dec 07 2023, 16:34