बीच मैदान में भिड़े क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत, सामने आया वीडियो, अब एक दूसरे पर की आरोपों की बौछार
#s_sreesanth_vs_gautam_gambhir_fight
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का एलिमनेटर मैच इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में हुए इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाया और मैच हार गया। इस मैच में गुजरात जायंट्स के गेंदबाज एस श्रीसंत और इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच नोकझोंक हुई।इनकी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अब गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसे श्रीसंत को जवाब माना जा रहा है।
बुधवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत की गेंद पर गंभीर ने कुछ चौके लगाए तो तेज गेंदबाज ने उन्हें घूर कर देखा था। इस पर दोनों के बीच शब्दों के आदान-प्रदान हुए। ओवरों के बीच ब्रेक के दौरान दोनों एकदूसरे के करीब भी पहुंच गए थे। हालांकि, साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग कर दिया था।मैच के बाद श्रीसंत ने गौतम पर गंभीर आरोप लगाए।मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर पोस्ट किए गए वीडियो में श्रीसंत कहते हैं, 'मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। वह जो हमेशा बिना किसी कारण अपने सभी सहयोगियों से झगड़ते हैं। वह वीरू भाई सहित अपने सीनियर्स का भी सम्मान नहीं करते हैं। आज भी बिलकुल वैसा ही हुआ। बिना किसी कारण के वह मुझे उकसाने के लिए घूरते रहे, मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे श्री गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।
श्रीसंत ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि गंभीर ने मैच के दौरान उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि शब्दों ने उन्हें और उनके परिवार को आहत किया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरी कोई गलती नहीं है। देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो चीजें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कही, वे स्वीकार्य नहीं हैं। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने आपके समर्थन से अकेले वह लड़ाई लड़ी है। अब कुछ लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी।
श्रीसंत यहीं नहीं रूके, वह आगे कहते हैं, 'अगर आप अपने ही सहकर्मियों का सम्मान नहीं करते हैं तो लोगों का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब है? यहां तक कि प्रसारण में भी जब उनसे विराट के बारे में पूछा जाता है, तो वह कभी भी उनके बारे में नहीं बोलते हैं। वह किसी और चीज के बारे में बोलते हैं। मैं ज्यादा विस्तार में नहीं जाना चाहता। बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं बहुत आहत हूं और मेरा परिवार आहत है और मेरे प्रियजन आहत हैं और जिस तरह से उन्होंने बातें कही... मैंने एक भी बुरा शब्द या एक भी गाली का इस्तेमाल नहीं किया, कुछ भी नहीं।
श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा तो अब गंभीर ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।गौतम गंभीर ने इस बार यहां किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन श्रीसंत के इस पंगे के बाद उनके इस ट्वीट को श्रीसंत से जोड़कर देखा जा रहा है। गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की एक तस्वीर में कैप्शन दिया, ‘मुस्कुराइए, जब दुनिया को सिर्फ अटेंशन चाहिए।’ यहां गंभीर ने अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जब वह टीम इंडिया में खेला करते थे। इस तस्वीर में गंभीर सहजता के साथ मुस्कुराते दिख रहे हैं।
Dec 07 2023, 16:08