भाजपा को 50 सीट मिली, तो अपना मुंह काला कर लूंगा..', कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने किया था दावा, अब पार्टी नेता ने अपने मुंह पर पोती कालिख
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। कांग्रेस नेता राज्य में जिस सत्ता विरोधी लहर का दावा कर रहे थे, वो देखने को नहीं मिली और पार्टी का 20 साल (बीच में डेढ़ साल छोड़कर) का सूखा ख़त्म नहीं हुआ। इसी चुनावी गहमागहमी के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूलसिंह बरैया ने दावा किया था कि, यदि भाजपा को चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें आई तो वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे।
लेकिन, 50 सीटें तो क्या भाजपा ने राज्य की 230 सीटों में से 163 सीटें झटक ली, इसके बाद से फूलसिंह बरैया सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे। यहाँ तक कि, उनसे एक पत्रकार ने चुनावी नतीजों के बाद पूछ भी लिया था कि, आप मुंह कब काला कर रहे हैं। जिसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा था कि, वे गुरुवार (7 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। हालाँकि, उससे पहले ही एक अन्य कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने अपने मुंह पर कालिख पोत ली है। योगेश दंडोतिया, बरैया के समर्थक हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर में ग्रामीण किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री योगेश दंडोतिया ने आज बुधवार को प्रेस वार्ता में अपने मुंह पर कालिख पोत ली और कहा कि, बरैया जी को मुंह काला नहीं करने दूंगा, इसलिए, मैंने अपना मुंह काला किया है। उन्होंने ये भी दावा किया कि, वे भोपाल जाकर बरैया का समर्थन करेंगे। बता दें कि, भांडेर से फूलसिंह बरैया ने 29 हज़ार सीटों से जीत दर्ज की है, उन्होंने भाजपा के घनश्याम पिरोनिया को हराया है।
Dec 07 2023, 14:56