*राजस्थान में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे*
#vasundhararajereached_delhi
राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत की है। हालांकि, चुनाव जीतने के बाद भी अब तक भाजपा में सीएम फेस पर कोई संकेत नहीं मिले हैं। इस कारण भाजपा विधायकों में हलचल तेज हो गई है। सीएम की रेस में कई नाम हैं, लेकिन कुर्सी पर कौन काबिज होगा ये अब तक तय नहीं हुआ है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में विधायकों से मुलाकात करने के बाद दिल्ली पहुंची हैं। माना जा रहा है कि वसुंधरा आज यानी गुरुवार को आलाकमान से मुलाकात कर सकती हैं।
दिल्ली रवानगी से पहले राजे का शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम पद के दावेदारों में से एक हैं। दिल्ली आने से पहले वसुंधरा ने जयपुर में 60 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की है। इसे वसुंधरा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। वसुंधरा राजे जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली पहुंचीं। बताया जा रहा है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बुलाया है लिहाजा वह देर रात ही दिल्ली के लिए रवाना हुईं।
पार्टी लाइन से बाहर नहीं जाएंगी राजे
दिल्ली रवानगी से पहले वसुंधरा राजे ने जयपुर की मीडिया के सामने यह साफ कर दिया है कि पार्टी हाइकमान को जो फैसला होगा, वह उन्हें भी मंजूर होगा। वसुंधरा राजे ने कहा है कि साफ कहा है वह पार्टी लाइन से बाहर नहीं हैं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार विधायकों से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने फोन पर बीजेपी हाईकमान से बात की है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी की लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकती हैं
राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री का कोई चेहरा सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार राजस्थान में इस बार नए चेहरे को बनने का मौका दे सकती है। इस बात के संकेत दिल्ली में बुधवार 6 दिसंबर को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी दे दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा कि तीनों राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम को लेकर नाम फाइनल नहीं हुए है। लेकिन इसी सप्ताह सबकुछ तय हो जाएगा। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे और कुछ जानने की कोशिश की तो शाह ने मुस्कुराते हुए यह कह दिया है कि 'चेंज होते रहना चाहिए'। अब उनके इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं।
Dec 07 2023, 11:53