रेवंत रेड्डी का राजतिलकःतेलंगाना में आज सीएम का शपथग्रहण, गांधी परिवार समेत ये नेता होंगे शामिल
#revanth_reddy_oath_ceremony
रेवंत रेड्डी आज यानी गुरुवार को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। वह आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा।तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दीपेंद्र एस हुड्डा हैदराबाद पहुंच रहे हैं।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिली है। जीत के बाद पार्टी ने घोषणा की कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। तेलंगाना राज्य गठन के बाद कांग्रेस पहली बार सत्ता में आई है। तेलंगाना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी 10 साल से अधिक समय तक सत्ता पर काबिज रहे चंद्रशेखर राव की जगह लेंगे।
कितने नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे?
रेवंत रेड्डी के साथ एलबी स्टेडियम में कितने नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे और कौन-कौन विधायक शपथ लेंगे, इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई सूची नहीं आई है, लेकिन लगातार चार बार से विधायक बने रहे कांग्रेस के दलित चेहरा मल्लू भट्टी विक्रमार्क के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। इसके अलावा भी कई दूसरे नेताओं के नाम चर्चा में हैं, लेकिन देखना होगा कि रेवंत रेड्डी अपनी कैबिनेट में किसे-किसे जगह देते हैं।सूत्रों की मानें तो 8 से 9 मंत्रियों को सीएम के साथ शपथ दिलाई जा सकती है।
मंत्री के रेस में इन नेताओं के नाम
तेलंगाना में रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं के नाम अभी भले ही सामने न आए हों, लेकिन कई दिग्गज नेता मंत्री बनने की रेस में हैं। उत्तम कुमार रेड्डी, डी. श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, जी. विनोद और सीताक्का जैसे दिग्गज नेताओं के मंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। कांग्रेस के कम्मा विधायक तुम्मला नागेश्वर राव और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी पूर्ववर्ती खम्मम जिले से प्रमुख दावेदार हैं। वाईएस राजशेखर रेड्डी सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे दामोदर राजा नरसिम्हा भी कैबिनेट में एक अहम पद की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कहा जाता है कि संख्यात्मक रूप से मजबूत गौड़ समुदाय से आने वाले मुखर बीसी नेता पोन्नम प्रभाकर भी दौड़ में हैं।
तेलंगाना कैबिनेट में पहली बार हैदराबाद से नहीं होगा कोई मंत्री
रेवंत रेड्डी की अगुवाई में बनने वाल तेलंगाना की नई सरकार में पहली बार हैदराबाद से कोई भी प्रतिनिधि नहीं होगा। दरअसल, हैदराबाद के तहत 15 विधानसभा सीटें आती हैं और कांग्रेस ने इनमें से एक भी सीट नहीं जीती है। हैदराबाद की 15 सीटों में बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
Dec 07 2023, 11:25