झारखंड निवासी का ट्रेन में छुटा मोबाइल जहानाबाद के युवक ने किया वापस।
जहानाबाद आज भी इमानदारी का मिशाल कायम है। जिसका जिता जागता उदाहरण सामने आया।
जी हां हम बात सही मायने में सोलह आना सच बता रहे हैं। इमानदारी का जिता जागता प्रमाण जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ौना निवासी उपेन्द्र प्रसाद उर्फ कोठारी ने झारखंड के गिरिडीह जिले के थाना धनवार क्षेत्र के ग्राम कुबरी निवासी शहवाज आलम को ट्रेन में छुटा मोबाइल जब वापस लौटाया।
वही झारखंड निवासी शहवाज आलम ने बताया कि मैं रांची में ट्रेन में अपने परिवार स॑ग सवार हुआ था,और हजारीबाग रोड स्टेशन पर परिवार सहित उतर गया, लेकिन मेरा मोबाइल ट्रेन में ही गलती से छुट गया।जब मैं अपना मोबाइल अपने जेब में नहीं पाया तो,मै दुसरे मोबाइल से अपने नम्बर पर अनेक बार कौल लगाने पर,मेरा मोबाइल से सम्पर्क हुआ।
तो दुसरी ओर से जहानाबाद निवासी उपेन्द्र जी ने कौल रिसिव कर मुझे सा॑तवना दिया कि आपका मोबाइल सुरक्षित है,पर॑तु मै जहानाबाद का निवासी हूं। तथा उपेन्द्र जी ने अपना नम्बर देते हुए कहा कि आप जहानाबाद आ जाए और अपना मोबाइल ले लिया। मै आज बुधवार को जहानाबाद आया और अपना मोबाइल सुरक्षित पाकर मैं काफी खुश हूं।
उन्होंने बताया कि जो जहानाबाद को बदनाम करने का काम किया वैसे लोगों को मै बताना चाहता हूं कि जहानाबाद के लोगों में काफी इमानदारी है। और मैं काफी खुश हूं। उसने यह भी बताया कि सोमवार की रात में मेरा मोबाइल ट्रेन में छुटा था, और आज बुधवार को मै अपना मोबाइल प्राप्त कर मुझे काफी खुशी मिली। वही उन्होंने कहा कि आज भी इमानदारी है, और उपेन्द्र जी ने इमानदारी की मिशाल कायम किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 07 2023, 10:58