जहानाबाद में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया
जहानाबाद बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि परी निर्माण दिवस के रूप में मनाया, इस अवसर पर डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी (बिहार विधान परिषद सदस्य), रानी कुमारी (जिला परिषद अध्यक्ष) भाजपा नेता शशि रंजन,
अनिल ठाकुर, विजय सत्कार ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वही अतिथियों का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर एवं फूलों की बारिश कर किया गया, आगत अतिथियों ने नए नामांकित दर्जनों स्काउट- गाइड को सम्मानित किया।
जबकि हरिशंकर कुमार जिला संगठन आयुक्त ने पुष्पांजलि -सह- संबोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्काउट- गाइड के सफल संचालन में हो रही समस्या से बिहार विधान परिषद सदस्य एवं जिला परिषद अध्यक्ष को अवगत कराए और कहे की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं को पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक अतः शक्तियों की उपलब्धि के साथ देश के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है,
जो प्रशिक्षित स्काउट- गाइड शैक्षणिक, प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं, लेकिन इसके विद्यालय दल पंजीयन, प्रशिक्षण एवं बालचर की राशि का उपयोग करने हेतु पत्र बिहार सरकार शिक्षा विभाग से निर्गत करवाने के साथ सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की आवश्यकता है, ताकि इसका बिहार स्तर पर सभी जिला के विद्यालयों में सफल संचालन हो सके और युवा पीढ़ी कर्तव्य निष्ठ बने, वही स्थानीय स्तर पर विद्यालयों में स्काउट- गाइड का प्रशिक्षण संचालन के लिए जिला परिषद अध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से सहयोग हेतु निवेदन किया।
जबकि स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी बिहार विधान परिषद सदस्य ने बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ऐसा हथियार है जिससे आप अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं, जिसके लिए आप किसी एक महापुरुष का जीवनी अवश्य पढ़े, ताकि आपका विकास हो सके और भविष्य संभल सके, साथ ही कहा कि स्काउट- गाइड की व्यवस्था एवं इसके संचालन के लिए मैं पहले भी सरकार का ध्यान आकृष्ट सदन में कराया था और आगामी विधान परिषद सत्र में सदन के माध्यम से सरकार को स्काउट गाइड के व्यवस्थित प्रशिक्षण के लिए अवश्य ध्यान आकृष्ट कराऊंगा,
इसके साथ ही शिक्षा विभाग राज्य स्तर के पदाधिकारी से सहयोग हेतु आवश्यक बात करेंगे। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी ने अपने संबोधन में स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अपने से बड़ों का आदर- छोटों को स्नेह देने से संस्कार की पहचान होती है, जिससे यश प्राप्त के साथ यश कृति बढ़ता है, बच्चों को व्यवहार कुशल बनाने में स्काउट- गाइड प्रशिक्षण की भूमिका महत्वपूर्ण है,
मैं स्थानीय स्तर पर इसके सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर सहयोग करूंगी। वहीं शशि रंजन को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत किया गया, मौके पर अनिल ठाकुर, विजय सत्कार के साथ सैकड़ो स्काउट- गाइड ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा स्काउट- गाइड प्रतिज्ञा दोहराकर देश सेवा की शपथ ली, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 06 2023, 17:19