कटिहार में अवैध नर्सिंग होम का कहर, डॉक्टर के जगह गर्भवती के सीजर नर्स द्वारा करने का है आरोप
![]()
कटिहार : जिले में अवैध नर्सिंग होम का कहर जारी है। डॉक्टर के जगह गर्भवती के सीजर नर्स द्वारा करने का आरोप लग रहा है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। नवजात के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार के एक निजी नर्सिंग होम से जुड़े इस मामले में पीड़ित परिजनों को आरोप है कि श्वेता कुमारी नामक एक नर्स द्वारा गर्भवती महिला सरिता कुमारी के नॉर्मल डिलीवरी के भरोसा देकर पहले दस हज़ार तक लिया गया और फिर अचानक सीजर के नाम पर 25 हज़ार की डिमांड किया जाने लगा।
जब परिजनों ने इतना रुपया देने में असमर्थ बताया तो फिर और चार हज़ार रुपया लिया गया। लेकिन इसके बाद भी नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
कुल मिलाकर बगैर डॉक्टर के नर्सिंग होम चलाये जाने से इस तरह की घटना कटिहार में आए दिन हो रहा है और लोग अब ऐसे नर्सिंग होम पर ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवासी गर्भवती सरिता कुमारी के नवजात बच्चे की मौत पर उनके परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम
Dec 06 2023, 17:02