तीनों राज्यों में चुनाव जीतने वाले भाजपा सांसदों और मंत्रियों ने पद से दिया इस्तीफा, CM पोस्ट को लेकर और बढ़ा सस्पेंस !
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में विधानसभा का चुनाव जीतने वाले सभी सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। ये सभी लोग अब विधायक के रूप में कार्य करेंगे और अपने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत करेंगे। सभी सांसदों ने आज यानी बुधवार (6 दिसंबर) को लोकसभा अधिकः के दफ्तर पहुंचकर इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि, भाजपा ने तीनों राज्यों में 21 सांसदों को मैदान में उतारा था, जिसमे से 11 ने जीत दर्ज की है।
इस फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर अटकलें और तेज हो चली हैं। दरअसल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीते भी दर्ज की है। ऐसे में इनके इस्तीफे के बाद कयास तेज हैं कि क्या वे मुख्यमंत्री बनेंगे? वहीं, इन नेताओं के अलावा राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौर जैसे नेताओं ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है। हालाँकि, १० सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब तक बाबा बालकनाथ ने अपना त्यागपत्र नहीं सौंपा है, वे भी राजस्थान में CM पद की दौड़ में हैं।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है। बता दें कि, राजस्थान में दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा भी सीएम पद की रेस में हैं। उधर, मंगलवार शाम पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम को लेकर लंबा मंथन चला। इसके बाद माना जा रहा है कि इस बैठक में नाम तय कर लिए गए हैं, जो शनिवार या रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद घोषित किए जा सकते हैं।
Dec 06 2023, 14:39