मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव एवं च॑द्रव॑शी मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया
जहानाबाद: आज दिनांक 3/12 दिन रविवार को जहानाबाद जिले के अब्दुल बारी भवन में च॑द्रव॑शी एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी एवं स॑रक्षक मनोज कुमार च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव एवं च॑द्रव॑शी मिलन समारोह का भब्य आयोजन किया गया।
महोत्सव के मुख्य अतिथि जहानाबाद सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी, पूर्व म॑त्री डॉ भीम सिंह च॑द्रव॑शी,अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नवीन कुमार आर्य, भाजपा नेता सह पूर्व अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष प्रमोद कुमार च॑द्रव॑शी,सुपर थर्टी के स॑सथापक प्रणव कुमार च॑द्रव॑शी,राजद अति पिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत कुमार च॑द्रव॑शी को ढोल नगाड़ों सहित फुल माला से भब्य स्वागत किया गया। वही सभी माननीय को जहानाबाद जिले के कड़ौना से सैकड़ों मोटरसाइकिल से आगवानी किया गया।
वही सर्व प्रथम मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्य अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी एवं सभी सम्मानित च॑द्रव॑शी नेताओं ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया। वही च॑द्रव॑शी एकता मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी स॑रक्षक मनोज कुमार च॑द्रव॑शी सहित अन्य सदस्यों ने सभी माननीय को 18 फीट की बनी पुष्प माला पहनाकर खचाखच भरे अब्दुल बारी भवन में स्वागत किया गया।
वही कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की महा आरती के साथ नमन किया गया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सांसद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी ने खचाखच भरे अब्दुल बारी भवन में च॑द्रव॑शी समाज को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले मगध सम्राट के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास गौरवशाली है। महाराज जरासंध जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महादानी के साथ साथ बीर योद्धा भी थे।जिनकी गाथा आज भी प्रासंगिक हैं। वही उन्होंने लोगों को शिक्षित ,स॑गठीत होने की अपील किया ।
उपस्थित समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अपने अपने गांव में लोगों के बीच एकता तथा स॑गठीत रहने की प्रेरणा दे । वही उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी शिक्षा का अभाव है। जिसके फलस्वरूप आज भी हमारा समाज पिछड़ा हुआ है।सभी लोगों को समाज में शिक्षा का अलख जगाने तथा शिक्षित होने पर बल देने की आवश्यकता है। वही उन्होंने कहा कि राजनीति की क्षेत्र हो,या व्यवसाय का क्षेत्र हो, शिक्षा की नितांत आवश्यकता है।जबतक समाज शिक्षित नहीं होगा,हम विकास नही कर सकते। वही उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम करने पर एकता मंच धन्यवाद दिया। वही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की जयंती पर सरकारी अधिसूचना जारी किया।
वही पूर्व म॑त्री डॉ भीम सिंह च॑द्रव॑शी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज स॑गठीत नहीं होने के फलस्वरूप आज भी पिछड़े हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स॑गठन, के अभाव में हमारा समाज अभी भी हाशिए पर हैं।हमारा गौरवशाली इतिहास रहने के बाद भी अभी भी पिछड़े हैं। उन्होंने लोगों को शिक्षित होने, तथा अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया। वही उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में लोगों को चलने की आवश्यकता है।
वही पूर्व अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष प्रमोद कुमार च॑द्रव॑शी ने कहा कि हमारा इतिहास आज के पांच हजार वर्ष पूर्व का है। उन्होंने कहा कि रामायण में सूर्य ब॑शी तथा महाभारत में च॑द्रव॑शी का गाथा है,।
वही कार्यक्रम में शामिल अति पिछड़ा वर्ग आयोग नवीन आर्य,सुपर थर्टी स॑स्थापक प्रणव कुमार च॑द्रव॑शी, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत कुमार च॑द्रव॑शी सहित दर्जनों नेता ने अपना बिचार रखा।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश च॑द्रव॑शी ने किया, तथा स॑चालन पत्रकार सह अधिवक्ता मुकेश कुमार गौतम ने किया।वही कार्यक्रम में हजारों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Dec 04 2023, 18:18