/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन सीतापुर
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के के पी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पारा सराय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी न्यायिक शशीबिंद द्विवेदी ने उपस्थित छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिन छात्र एवं छात्राओं की उम्र 18 वर्ष की हो गई है और उनका अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है ।

वह मतदाता पहचान पत्र अपना अवश्य बनवा लें और जिनका बना हुआ है वह एक बार अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जाकर यह चेक करें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु अपने अन्य साथियों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सरबइया ने कहा कि हमारे मतदान से ही एक बेहतर लोकतंत्र का निर्माण होता है इस वजह से हमें हर हाल में मतदाता अवश्य बनना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि एक अच्छा नागरिक ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है इस वजह हमें मतदान के प्रति और मतदाता जागरूकता के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह नू स्वागत किया और कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मेरे इंस्टीट्यूशन के जितने भी छात्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उसमें प्रत्येक छात्र एवं छात्रा का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एच ओ डी वैशाली मंगलानी ऐश्वर्य प्रताप सिंह, शिवपूजन सिंह ,अमित चौधरी, समेत समस्त अध्यापक व सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम से हुआ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम से हुआ। चार दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं ने बुनियादी शिक्षा, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ,नई शिक्षा नीति, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की।

के आर पी अनवर अली ने चार दिवसीय,एफ एल एन प्रशिक्षण, की आवश्यकता उपयोगिता तथा महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, यह प्रशिक्षण न सिर्फ कक्षा शिक्षण को रोचक,सरल और प्रभावी बनाने बल्कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को समय से प्राप्त कराने में मददगार सिद्ध होगा। ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने साप्ताहिक और दैनिक शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक सभी कालांशों में निर्धारित योजनाओं के अनुसार कक्षा शिक्षण करें जिससे छात्रों को दक्षताएं और लर्निंग आउटकम आसानी से प्राप्त कराया जा सके।

संदर्भदाता सुरेश कुमार ने शिक्षक संदर्शिकाओं और बिगबुक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार ने नई शिक्षा नीति तथा 25 सप्ताह की शिक्षण योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों ने विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाते समय आने वाली चुनौतियां और उनके समाधान पर समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक संदीप वर्मा, कृष्ण मोहन आदि ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। प्रशिक्षण में आलोक वर्मा, राम कैलाश रस्तोगी, प्रीति आजाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

ट्रक की टक्कर से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, चार दिनों से आपूर्ति बाधित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम धोधीं के निकट लहरपुर सीतापुर मार्ग पर जूनियर हाई स्कूल के पास 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर व डबल पोल में एक ट्रक के द्वारा टक्कर मार देने से ट्रांसफार्मर, पोल, विद्युत लाइन व अन्य विद्युत सामग्री क्षतिग्रस्त हो जाने से विगत 4 दिनों से ग्राम की विद्युत आपूर्ति बाधित है। 

इस संबंध में विद्युत अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात चालक एवं वाहन के विरुद्ध धारा 427, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अपराध दर्ज कराया गया है, उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 20 विद्युत उपभोक्ताओं को ही इस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर एवं पोल लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।इस संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि, विगत 30 नवंबर को ट्रक, ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में विद्युत पोल से टकरा गया था जिससे ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और विद्युत पोल टूट गया था।

बालिका के गांव के ही एक युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर त्यौला में 18 वर्षीय बालिका के गांव के ही एक युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शंकरपुर त्यौला निवासिनी 18 वर्षीय युवती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह गांव के पश्चिम खेत से शौच करके वापस घर आ रही थी ।

तभी गांव के तगी 23 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद आ गया और बदनियत से हाथ पकड़ कर गन्ने के खेत की और ले जाने लगा मेरे द्वारा शोर मचाने पर खेत पर मौजूद लोग दौड़ पड़े, लोगों को आता देखकर उक्त युवक मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी युवक तगी के विरुद्ध धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

 

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर युवक मंगल दल के लिए आवंटित भूमि गाटा संख्या 142 रकबा 0. 0890 हैकटेयर भूमि पर लगे दो विशालकाय जामुन के पेड़ों के कारण खेलों के संचालन में बाधा उत्पन्न होने के कारण, पेड़ों की लगी भूमि लगभग 8 डेसिमल को पास के गाटा संख्या से बदलने का आदेश देने की मांग की है। 

युवक मंगल दल अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि युवक मंगल दल के लिए आवंटित भूमि के बगल में गाटा संख्या 143 के सह खातेदारों ने पेड़ लगे आशिक क्षेत्रफल 8 डिसमिल की भूमि को युवक मंगल दल की भूमि से बदलने पर राजी हो गए हैं, भूमि के बदलने से उक्त पेड़ बच जाएंगे और युवक मंगल दल को पूरा खेल मैदान मिल जाएगा, भूमि विनिमय पर गांव की भूमि प्रबंध समिति में भी अपनी सहमति प्रदान की है, इस संबंध में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने भी जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।

पैसा जमा करने के बाद सचिव द्वारा नहीं दी जा रही सूचना की प्रतियां

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) पैसा जमा करने के बाद भी पंचायत सचिव द्वारा सूचनाओं की छायाप्रति न दिये जाने की शिकायत डीएम से की है |विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन निवासी रामचन्द्र यादव पुत्र बीरबल ने विगत 18 अगस्त को जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में प्रधान सन्तोषी देवी यादव द्वारा वर्ष 2015 से 2023 तक कराये गये आवास निर्माण,शौचालय निर्माण, मिट्टी पटाई कार्य मनरेगा के तहत वार्षिक कार्य योजना अनुरूपक कार्य योजना पक्के कार्यों की सामग्री सूची कोटेशन टेंडर प्रकाशन समाचार पत्र की छाया प्रति सामुदायिक शौचालय,खडंजा निर्माण कैटल सेट आदि मनरेगा व राज्यवित्त तथा चौदहवें व पंद्रहवें वित्त से कराये गये कार्यों की लागत समेत सूचना मांगी थी।

 जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा 2370 पन्नों की सूची के 4770 रूपये रामचन्द्र यादव द्वारा सरकारी कोष में जमा किये जा चुके है रामचन्द्र का आरोप है कि पैसा जमा किये दो माह बीत जाने के बाद भी सचिव द्वारा सूचनाओं की छाया प्रति नही दी जा रही है रामचन्द्र ने मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जन सूचना के तहत मांगी गयी प्रतियां दिलाये जाने की मांग की है |इस सम्बंध में जब पंचायत सचिव संतलाल पटेल के बात की गयी तो उन्होने बताया कि जल्द ही छाया प्रति की कांपी दे दी जायेंगी |

35 रुपये की धनराशि से 52 लाख की सहायता

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)।टीचर्स सेल्फ केयर टीम उ.प्र. के संस्थापक विवेकानंद आर्य की दूरगामी सोच से वह असम्भव कार्य आज सम्भव हो गया है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी।10 दिन में मात्र 35 रुपये की सहयोग राशि से अपने ही बीच के दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 52 लाख की बड़ी धनराशि की मदद पहुँचाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। 

प्रतिमाह चलने बाले सहयोग के क्रम में इस बार 5 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया था जिसमे स्व0 कमलजीत जी की नॉमिनी ज्ञानदेवी,स्व0 संतोष कुमार की नॉमिनी रेनू सिंह, स्व0 प्रभात पारासर की नॉमिनी महिमा दीक्षित, स्व0 रामशरन जी के नॉमिनी शरद कुमार तथा स्व0 सत्यप्रकाश की नॉमिनी शिला देवी के खातों में कुल 2 करोड़ 60 लाख की धनराशि सहायता के रूप में भेजी गई है। अब तक तीन वर्ष के अल्पकाल मे 137 परिवारों को 35 करोड़ 51 लाख 67 हजार रुपये का सहयोग संस्था के माध्यम से हुआ हैं।

जनपद सीतापुर के शिक्षकों द्वारा इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हुए लगभग 4 हजार से अधिक दानदाताओं के माध्यम से लगभग 7 लाख की धनराशि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को उलब्ध कराई है। जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थापकों की दूरगामी सोच से ऐसे परिवारों को आर्थिक सम्बल मिला है जिनके कमाने वाले सदस्य दिवंगत हो गए हैं। जिला व ब्लाक टीम की तरफ से प्रवक्ता प्रदीप कुमार द्वारा सभी दानदाता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मात्र 35 रु से किसी परिवार को मिलने वाले 52 लाख उन्हें काफी हद तक आर्थिक दुश्वारियों से दूर करेंगे जिसके लिये सभी सदस्य आभार व्यक्त करते हैं।

रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को पीटा, केस दर्ज

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) रास्ते के विवाद में दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पीडित द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के बेलवा बोहरा गांव निवासी पवन व अनमोल के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा जिसको लेकर रविवार को दोनो के बीच गाली गलौज होने लगा इसी बीच अनमोल उर्फ माधव,वेदराम,श्रीकेशन आदि ने लाठी डंडों से पवन की पिटाई कर दी।

 जिससे पवन गम्भीर रूप से घायल हो गया चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर भाग गये पवन ने तीनों लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नगर के मोहल्ला आजाद नगर में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की डीएनए कैरियर इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नगर के मोहल्ला आजाद नगर में किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में आइकॉन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अशरफ बिलाल ने कहा कि, दुनिया में जितने भी आविष्कार हुए हैं उसे ऐसे ही लोगों ने किया है जिनके पास सीमित संसाधन थे, लेकिन उनके पास कार्य करने का जुनून था।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र के अंदर इस तरह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमें लहरपुर क्षेत्र के लोगों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह अपने आप में अद्भुत है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी ग्रुप के डायरेक्टर मौलाना आफताब अहमद काशमी, मोहम्मद ताहिर अंसारी, डॉ रशीद अली, डॉक्टर सद्दन खान, अब्दुल खालिक, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद जफर, अब्दुल राबे, मोहम्मद अरकान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद हसनैन, रिया वर्मा, साकिब, मुस्कान, शौर्य जायसवाल, वर्तिका वर्मा, कोमल वर्मा, रिया वर्मा सहित गण मान्य नागरिक तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

ग्राम फतेहपुर माफी में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड के ग्राम पकरिया धामुपुर व ग्राम फतेहपुर माफी में भारत विकसित संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेतामनोज कुमार त्रिवेदी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए देश और प्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है।

भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। इस मौके पर उन्होंने सरकार के द्वारा किसानों गरीबों मजदूरों महिलाओं व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि, देश प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। कार्यक्रम को पंचायत सचिव अनिलेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि, पंचायत विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। एक अन्य कार्यक्रम फतेहपुर माफी में अभी आयोजित किया गया जहां सरकार की उपलब्धियां को एलईडी वैन के द्वारा दशार्या गया।