जहानाबाद में महादलित समझ पिता के सपनों पर जिला प्रशासन ने फेरा पानी, जानिए क्या है पूरा मामला
जहानाबाद : आजादी के 77 साल बीत जाने के वावजूद भी अभी भी मनुवादी व्यवस्था पिछा नहीं छोड़ रही है। महादलितों का अपमान आज भी कायम है। किसी भी पार्टी की सरकार हो,सभी लोग मात्र अपना वोट के लिए महादलित का इस्तेमाल किया करता है। ताजा मामला जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहीउद्दीन पुर का है, जहां एक महादलित परिवार में डाॅ पुत्री की शादी में पिता के सपनों को जिला प्रशासन द्वारा पानी फेर दिया गया।
बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहीउद्दीन पुर निवासी राजाराम दास की डॉक्टर पुत्री की शादी बीते 27/11 को थी। पिता राजाराम दास का सपना था कि मै अपनी पुत्री को हेलीकॉप्टर से विदा करूंगा।पर॑तु ऐन मौके पर जिला प्रशासन द्वारा हेलिकॉप्टर को लै॑ड करने की अनुमति नहीं मिलने पर, निराश राजाराम दास ने अपने पुत्री की विदाई गया एरोड्रम से विदा किया, तथा गांव के उपर ही सात फेरे लगवाया और अपनी डॉक्टर पुत्री को ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना किया।
वही राजाराम दास ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे महादलित परिवार में जन्म लेने की सजा मिली है। उन्होंने बताया कि मेरी डॉक्टर पुत्री की शादी बीते 27/11 को गया शहर से किया गया था। तथा मुझे तथा मेरी पत्नी को सपना था कि मैं अपनी पुत्री की शादी के उपरांत अपने पैतृक गांव मोहीउद्दीन पुर से पुत्री की विदाई हेलिकॉप्टर से करूंगा। हमने 17/11 को ही जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर लै॑ड करने की इजाजत हेतु आवेदन पत्र दिया था।पर॑तु शादी के मात्र 24 घ॑टा पहले जिला प्रशासन द्वारा हेलिकॉप्टर को लै॑ड करने का आदेश निरस्त कर दिया गया।
वही उन्होंने बताया कि आज भी मनुवादी लोग महादलित से भेदभाव करने में वाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे महादलित परिवार समझ कर मेरी पुत्री की शादी में हेलीकॉप्टर लै॑ड करने की अनुमति नहीं दिया गया। वही ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी लोग महादलित परिवार को निच दृष्टि से देखने का काम करता है।
वही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलीकॉप्टर को लै॑ड नही करने की बात कहकर पला झाड़ लिया। मामला जो कुछ भी हो लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि, आज़ादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी महादलित परिवार के साथ भेदभाव करने में लोग परहेज नहीं कर रहा है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 30 2023, 20:13