/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz झारखंड से आए युवक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई मामला Aurangabad
झारखंड से आए युवक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई मामला

औरंगाबाद - जिले के अंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में झारखंड से आए युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी कराई है।

 

 

बताया जाता है कि छात्रा नानी के घर गई थी इसी क्रम में युवक से मिली थी और दोनो में संपर्क हो गया था। युवक मोबाइल से युवती से बात करने लगा था और दोनो में प्यार परवान चढ़ गया था। दोनो एक दूसरे के बिन जीने मरने को तैयार थे। युवक ने छात्रा से शादी करने को कह उसके साथ कई बार गंदा काम भी किया था।  

इस बारे में महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि आरोपित युवक छात्रा से शादी करने का झांसा देकर गंदा काम किया है। छात्रा का नानी का घर युवक के घर है। युवक ने नानी के घर ही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। आरती कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छात्रा का 164 का बयान कोर्ट में कराया गया है। आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

देव प्रखंड में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ग्रामीणों को दी गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

औरंगाबाद - आज दिनांक 30 नवंबर को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव प्रखंड के ग्राम पंचायत- खरकनी के पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया गया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपुर्ण बातों को जनता के साथ साझा किया गया। साथ ही आम जनता द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार उन्हें लाभ पहुँच रहा है तथा उससे उनके जीवन में क्या बदलाव हुआ है, उनके बारे में विस्तार से बताया गया।

जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के समक्ष रखा गया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, लेबर वेलफेयर फंड, पंचायत सरकार भवन इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के हर व्यक्ति को मिले। डायल 112 के तहत मेडिकल, फायर एवं पुलिस इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साइबर अपराध को रोकने के लिए डायल 1930 हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। हर जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर थाना खोला गया है। दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग देने का अनुरोध किया गया।

अपर समाहर्ता द्वारा राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। अपर समाहर्ता द्वारा भूमि दाखिल खारिज, ऑनलाइन रसीद, अभियान बसेरा, जमाबंदी का आधार सीडिंग, एलपीसी इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा योजनाओं की उपलब्धि के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में आम जनता के समक्ष सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड नाटक तथा विडीयो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

इस दौरान एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बिहार में मौसम का बदला मिजाज, औरंगाबाद में भी सुबह से हुई बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

औरंगाबाद : बिहार के कई जिलों में आज मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। औरंगाबाद में भी सुबह से हुई बूंदाबांदी से मौसम ने अचानक करवट लिया और ठंडक ने दस्तक दे दी और ठंड का असर दिखने लगा। वहीं किसानों को अचानक बारिश से धान की फसल बर्बाद होने चिंता सता रही। किसानों का कहना है कि यह बूंदाबांदी और बारिश खेती के लिए फायदेमंद नहीं है।

 

मौसम वैज्ञानिक अनूप कुमार ने बताया कि 3 दिसम्बर तक आसमान में बादल छाए रहेगै और 1, 2 एवं 3 दिसम्बर को 1.6, 5.1 एवं 0.5 एमएम बारीश होने की संभावना है ।मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 1, 2, 3, 4 & 5 दिसम्बर 2023 को अधिकतम तापमान 26.5, 26, 29, 29.5, & 26.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 17, 16.5, 17, 17.5 & 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

धान के फसल की कटाई के लिए अभी इन्तजार करने की सलाह दी जा रही है। मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकलने से परहेज करें।

मौसम साफ होने पर ही फसलो में किसी प्रकार के दवा का छिड़काव करें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बीजेपी नेता प्रवीण सिंह ने किया ऐसा दावा, औरंगाबाद जिले के राजनीति में आ गया है भूचाल

औरंगाबाद - संघ परिवार से जुड़े रहे प्रवीण सिंह ने भाजपा में एंट्री के कुछ ही दिनों बाद लगातार दो चुनावों से जीती हुई पार्टी की औरंगाबाद लोकसभा की सीट पर टिकट की दावेदारी ठोंक कर यहां की राजनीति में भूचाल ला दिया है। श्री सिंह ने यहां प्रेसवार्ता में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष की गई लोकसभा टिकट की दावेदारी का रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि पार्टी ने टिकट दिया तो मेरा लोकसभा चुनाव जीतना तय है। 

औरंगाबाद में बहाएंगे विकास की गंगा

कहा कि शीर्ष नेतृत्व के समक्ष टिकट की दावेदारी पेश करने के बाद से वें वे क्षेत्र में लगातार घूम रहे हैं। लोगों से संपर्क कर रहे है। जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाती है और जनता ने साथ दिया तो औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।

ईंजीनियर हूं, इस कारण मेरी रचनात्मक प्रवृति

उन्होने कहा कि वें पेशे से ईंजीनियर है। ईंजीनियर के रूप में उनका काम रचना करना रहा है। यही वजह है कि अब रचनात्मक विजन के साथ समाज सेवा करना चाहते हैं। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए बेहतर करना चाहते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास चाहते है। कहा कि वें काफी पहले से संघ परिवार से जुड़े रहे है। संघ के स्वयंसेवक है। पहले भी भाजपा से करीबी रही हैं। 

कहा कि कुछ माह पहले देव में महायज्ञ के बाद ऐसा संयोग बना कि उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने का निर्णय लिया। कहा कि हालांकि टिकट देने का फैसला शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर होना है लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि पार्टी उन्हें ही मौका देगी। 

दूसरे को टिकट मिलने पर नही करूंगा बगावत

श्री सिंह ने यह भी कहा कि पार्टी यदि उन्हे छोड़ किसी और को भी उमीदवार बनाती है तो भी वे पार्टी के लिए ही काम करेंगे। किसी सूरत में पार्टी से बगावत नही करेंगे। इतना तय है कि जिसके हाथ में कमल होगा लोकसभा चुनाव वही जीतेगा। कहा कि वे किसी की आलोचना या किसी पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उन्हे विकास की बातें पसंद है। वें काम करने में यकीन रखते हैं। उन्होने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने औरंगाबाद में विकास नहीं किया है। यहां की जनता के समक्ष ढ़ेर सारी कठिनाईयां है। यहां मेडिकल कॉलेज नही, हायर एजुकेशन संस्थान नही है, उद्योग नही है, और भी ढ़ेर सारी चीजे नही है। इन सबके लिए प्रयास करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

घरेलू और लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए सखी वार्ता का हुआ आयोजन

औरंगाबाद - "नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर" कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 30 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा रोकने के मुद्दों पर सखी वार्ता का आयोजन आंगनबाङी केंद्र सह उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्मा भगवान, औरंगाबाद में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक,महिला एवं बाल विकास निगम ने उपस्थित महिलाओ एवं छात्राओं को हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने,कभी मूकदर्शक बनकर नहीं रहने , सहायता देने में पीछे नहीं रहने, सबके साथ समान व्यवहार करने, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङने एवं इसकी शुरुआत हम अपने घर से करें जैसे विन्दुओं के बारे में बताया!  

उन्होंन कहा कि हम सभी लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित भेदभाव तथा हिंसा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें! इसके लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे आना होगा और हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङनी होगी! लङकियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं सिर्फ उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है मिशन शक्ति योजनान्तर्गत इनके सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए कार्य किया जा रहा है! इनके हर तरह की समस्या समाधान के लिए वन स्टाॅप सेंटर, जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय का संचालन किया जा रहा है जो समाहरणालय परिसर औरंगाबाद में अवस्थित है। 

इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 181 तथा आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी सबों को दी गई!उन्होंने उपस्थित छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया !साथ ही कहा कि नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर" कार्यक्रम 25 नवम्बर से शुरु हुआ जो 20 दिसंबर तक चलेगा इसके तहत महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में जिला,प्रखंड,पंचायत,विद्यालय, आंगनबाङी केंद्र,क्लस्टर लेवल फेडरेशन, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम, शपथ ग्रहण, सखी वार्ता, जागरकता रैली, परिचर्चा, सेमिनार, भाषण पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं! जिला मिशन समन्वयक ने जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के कार्यों, महिलाओ एवं बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया! 

महिला पर्यवेक्षिका एवं विद्यालय के शिक्षक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किए! कार्यक्रम में गांव की महिलाएं, विद्यालय की छात्राएं, आंगनबाङी सेविका सहायिका एवं विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया।

औरंगाबाद शहर में फुटपाती दुकानदारों द्वारा सड़कों के अतिक्रमण किए जाने को लेकर शहर के रमेश चौक से धर्मशाला मोड़,

 रमेश चौक से बाईपास रोड तथा रमेश चौक से महाराणा प्रताप चौक तक जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा बुधवार के अपराह्न अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर परिषद द्वारा फुटपाती दुकानदारों के ठेला खोमचे जप्त किए गए एवं अस्थाई बनाए गए झोपड़ी को हटाया गया।अधिकारियों ने अतिक्रमण कारियों को हिदायत देते हुए पुनः अतिक्रमण नहीं किए जाने की चेतावनीन दी।

वहीँ जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि यह करवाई निरन्तर जारी रहेगा ताकि जाम की समस्या से आम जन को मुश्किलों का सामना न करना पड़े उन्होंने यह भी बताया है हमने नगर परिषद के अधिकारीयो को यह निर्देशित किया है 

कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा फुटपाथ का इस्तेमाल किया जाता हैं तो उसपर तत्कालीक प्रभाव से करवाई करते हुए उचित जुर्माना लगाया जाए

जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का फीडबैक सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

आज दिनांक- 29 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में कार्तिक छठ मेला 2023 के दौरान कार्य करने वाले बैंक एवं कॉरपोरेट कार्यालय के प्रतिनिधि, माननीय जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का फीडबैक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का कार्तिक छठ मेला 2023 के आयोजन का फीडबैक प्राप्त किया गया। इस क्रम में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। साथ ही अगले चैती छठ मेला का आयोजन इसी तरह के अच्छी प्लानिंग एवं दुरुस्त व्यवस्था के साथ करने का अनुरोध किया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा बैंक एवं कॉरपोरेट कार्यालय यथा श्री सीमेंट, 

एनपीजीसीएल, बीआर बीसीएल के प्रतिनिधि तथा मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस बैठक में वरीय उप समाहर्ता डा फतेह फैयाज, एसडीएम विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, डीसीएलआर स्वेतांक लाल,

 वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, डीपीओ अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, मुख्य पार्षद देव, उप मुख्य पार्षद देव, सीओ देव, एनपीजीसीएल, बीआर बीसीएल, श्री सीमेंट एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी झड़प,आधा दर्जन लोग हुए बुरी तरह से जख्मी


औरंगाबाद के मदनपुर में जमीन की दावेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला समेत छः लोग जख्मी हो गए है जिसमे चार लोग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है

घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दक्षिणी उमगा के नावाडीह गांव की है जख्मियों में प्रथम पक्ष से नावाडीह गांव निवासी 55 वर्षीय जमुना भुइया एवं उसकी पत्नी 45 वर्षीय रमनी देवी तथा दो बेटा 35 वर्षीय श्रीनिवास और 27 वर्षीय धंजय कुमार और दूसरे पक्ष से नावाडीह निवासी 45 वर्षीय अर्जुन भुइया एवं 26 वर्षीय राजू भुइया शामिल है घटना के बाद सभी जख्मियों को

आनन फानन में इलाज हेतु मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों के द्वारा जमुना भुइया के सिर में आठ टाका,रमनी देवी के सिर में सात टाका, धंजय कुमार को चार टाका एवं श्रीनिवास को चौदह टाका देकर प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया है प्रथम पक्ष इलाजरत धंजय कुमार ने बताया की अपना खेत में गेंहू बोआई करने को लेकर पटवन कर रहे थे

तभी गांव अर्जुन भुइयां,अजय रिकियासन,राज कुमार,राकेश कुमार,मंटू कुमार,पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों ने आया गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार एवं डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया और कहां खेत पटवन करना छोड़ दो।यह हमारा जमीन है यदि पटवन किया सभी को खत्म कर देंगे।

जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी अर्जुन भुइया ने बताया जमीनी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष से चारो। पर मारपीट करने का आरोप लगाया है इधर पीड़ित के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना के पुलिस को दे दी गई है ,घटना की खबर मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस घटना की तपतिस में जुट गई है।

औरंगाबाद बिहार से धीरेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

औरंगाबाद के गोह में डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर निशा सिंह के द्वारा लगाई गई निशुल्क शिविर का सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

औरंगाबाद के गोह में डॉक्टर विकास कुमार के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय डॉक्टर नंदकिशोर शर्मा के तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा तथा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर कल सुबह 9 बजे से लेकर रति 9 बजे तक चला जिसमें भारी संख्या में गोह प्रखंड मुख्यालय तथा आस पास के ग्रामीणों ने अपना हेल्थ चेकअप तथा बॉडी स्कैनिंग करवाया ,वही मीडिया से बात चीत के दौरान डॉ विकास कुमार ने बताया कि लोगों में ऐसी बहुत सारी बीमारी होती है जो बाहर से दिखाई नहीं देता है

लेकिन अंदर से वह बीमारी बढ़ाते जाता है उन्होंने यह भी बताया कि आज भारत दुनिया का डायबिटीज के मामले में नंबर वन हो गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि शिविर के दौरान काफी लोगों का हेल्थ चेकअप तथा बॉडी स्कैनिंग किया गया जिसमें काफी मात्रा में लोगों के अंदर डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, तथा हार्ड से संबंधित बीमारी पाए गए हैं जो हमारे जिला के लिए अच्छी संकेत नहीं है उन्होंने लोगों से अपील किया है

कि जिस तरह आप अपने बच्चे या अपने बर्थडे मनाते हैं इस तरह साल में एक बार अपने बॉडी का फूल चेकअप करवा लें जिससे आपके अंदर बढ़ाने वाली बीमारी को आसानी से पकड़ा जा सके और समय रहते उसका उचित इलाज हो सके उन्होंने यह भी बताया की बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको यह भी पता नहीं होता है

कि हमारे अंदर डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी खतरनाक बीमारी है, उन्हें यह पता ही नही होता हैं, जिसके कारण आए दिन किडनी से संबंधित बीमारियां तथा ब्रेन हेमरेज होने का शिकायत ज्यादा बढ़ गया है उन्होंने आम लोगों से यह अपील किया है कि लोग अपने सेहद को लेकर सदा सचेत तथा सतर्क रहें और साल में एकबार जांच अवश्य कराये.जिससे आप स्वस्थ तथा रोगों से सुरक्षित रह सके

 वही महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशा सिंह ने बताई कि निःशुल्क शिविर में जाँच के दौरान काफी संख्या में महिलायों का हेल्थ चेकअप किया गया जिसमे भारी संख्या में घुठने का दर्द तथा बच्चदानी से सम्बंधित बीमारी उभर कर सामने आया है , जिसके कारण उन्हों ने महिलावो को समय से पौस्टिक आहार लेने तथा कैल्सियम युक्त दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दिया है। 

उधमचंद स्मृति पुस्तकालय द्वारा 3 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली मेघा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा में 5200 प्रतिभागी लेंगे भाग ।

 औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव स्थित उधमचंद स्मृति पुस्तकालय द्वारा 3 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली मेघा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा में 5200 प्रतिभागी भाग लेंगे।

 प्रतियोगिता परीक्षा देव में ही ली जाएगी। प्रतियोगिता की तैयारियां जोरो पर है। इसे लेकर आयोजन समिति द्वारा शिक्षकों के साथ बैठकों का दौर जारी है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आवश्यक तैयारियों पर विशेष बल दिया जा रहा है। 

परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का प्रवेश पत्र निर्गत किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न इलाकों के 5200 छात्र-छात्राओं ने आवदेन किया है। कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतिभगिता से छात्र-छात्राओं में उत्साह जगता है।

 उनमें नौकरी में जाने की जिज्ञासा जागृत होती है। कहा कि उधमचंद्र स्मृति पुस्तकालय छात्र-छात्राओं के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो रहा है। पुस्तकालय के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।

 पुस्तकालय के सहयोग से दर्जनों स्टूडेंट्स ने सरकारी नौकरी हासिल की है और वें देश, राज्य और समाज की सेवा कर रहे हैं।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव सुधीर सिंह, संयोजक विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुशील प्रसाद, संस्था के सभी सदस्यगण एवं शिक्षकगण मनोयोग से लगे हुए है।