पंचानपुर थाना की पुलिस ने डकैती कांड के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, मारपीट कर टेंपो को छीनकर हुआ था फरार
गया। बिहार के गया में पंचानपुर थाना की पुलिस ने डकैती कांड के एक आरोपी जय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अगस्त 2023 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि जब मैं अपना टेंपो लेकर रेलवे स्टेशन से पैसेंजर लेकर टेकारी गए थे और टेकारी से लौट रहे थे तो बंदना पेट्रोल पंप के पास चाय पीने लगे, इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आया और बोला कि दरियापुर जाना है और टेंपो पर बैठ गया।
जैसे ही महादेव पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे, वहां पर पहले से घात लगाए तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा टेंपो को रोक कर मारपीट करने लगा और टेंपो को छीनकर गया की तरफ भाग गया। इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन देने के बाद पंचानपुर ओपी थाना में कांड संख्या 469/2023 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ की गई।
अनुसंधान के क्रम में इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया और संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टेकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त आरोपी जय कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वही, इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






गया। गया शहर के वाइट हाउस कंपाउंड के रोड नंबर 3 के रहने वाले प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर क्यूएच ख़ान के पुत्र शम्स-उल-हसन ख़ान उर्फ़ जावेद ख़ान ने पीएनबी बैंक काशीनाथ मोड़ शाखा पर ग़ैरकानूनी तरीक़े से उनकी ज़मीन नीलाम करने का आरोप लगाया है।

Nov 29 2023, 22:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k