*टीवी का इलाज शुरू करने से पहले सभी निजी चिकित्सक सूचना अवश्य दें : डॉक्टर पवन सिंह*
सुल्तानपुर,सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के सफल संचालन के उद्देश्य से दिनांक 23 नवंबर 2023से 5 दिसम्बर 23 तक 10दिनों तक चलने वाले घर घर टीबी खोज अभियान में शासन के निर्देश पर जनपद की 20प्रतिशत जनसंख्या को चयनित कर कुल 43सुपरवाइजर और 201 टीम के माध्यम से चयनित क्षेत्र में अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जायेंगे और स्वास्थ्य सर्वें करेंगे सर्वें के दौरान किसी को लक्षण पाया जाता है बलगम उनके घर से प्राप्त कर लाकर जांच कराकर रिपोर्ट घर पहुंचाएंगे,बीमारी निकलने पर तुरंत इलाज शुरू किया जायेगा।
आम जनमानस से अनुरोध है की सर्वें टीम का सहयोग करें इसी क्रम में आज दिनांक 28 नवंबर 2023को सुल्तानपुर में सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदनगर शास्त्री नगर सुल्तानपुर में क्षात्राओं को जागरूक किया गया प्रबंधक डा0 पवन सिंह द्वारा आह्वान किया गया कि जनपद के समस्त प्राइवेट चिकित्सक यदि टीबी का इलाज शुरू करते हैं तो उसकी सूचना जिला क्षयरोग अधिकारी या नजदीक के ब्लॉक के अस्पताल को अवश्य दें।
हम सब को मिलकर सुल्तानपुर को जिताना है,टीबी को हराना है!! टीबी का इलाज ले रहे हर मरीज का भारत सरकार के द्वारा जारी पोर्टल निःक्षय पर फीड होना अनिवार्य है, टीबी के मरीज इलाज अधूरा कदापि न छोड़े, इलाज अधूरा छोड़ने से टीबी बिगड़ जाती है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.ओमप्रकाश चौधरी निर्देश एवं जिला क्षयरोग डा0आर0के0कन्नौजिया के नेतृत्व में देश से टीबी रोग का समूल नाश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया है,लक्ष्य का व्यापक असर भी दिखाई दे रहा है,स्वास्थ्य विभाग बीते वर्षो से लक्ष्य को साधने के लिए ग्राउंड़ जीरो पर ऊतर चुका है,विभाग जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,व्यापारियों व आमजन का सहयोग लेकर आगे बढ़ रहा है,इसी क्रम में अब जनपद के समस्त कालेज के प्राचार्य से सहयोग लिया जा रहा है,आज प्राचार्य बलवंत सिंह सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद नगर सुल्तानपुर की अध्यक्षता में विद्यालय के बच्चों के साथ एक जागरूकता बैठक किया गया टीबी क्लिनिक के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक सुरेश कुमार एवं काउंसलर सत्यनारायण सिंह, सीमा श्रीवास्तव,द्वारा कैम्प किया गया।
सुरेश कुमार द्वारा बताया की केंद्र व राज्य सरकार क्षयरोगियों के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से उनके लिए पक्का ईलाज तथा प्रतिमाह पांच सौ रूपये पौष्टिक आहार के लिए खाते में भेज रही है,तथा जनपद के संभरांत नागरिकों से आह्वान किया कि टीबी के रोगियों को गोद लेकर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें!प्रनीत श्रीवास्तव, लक्ष्मी सोनी, सपना पाठक आदि ,ने अपना योगदान दिया!
Nov 29 2023, 17:48