आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से *पीड़ित परिवार का पुलिस से भरोसा उठा, नाराज परिजनों ने लगाई मीडिया से गुहार
पटना : पटना पुलिस की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठता रहता है।कई बार ऐसा होता है कि किसी मामले में आरोपी का पता नही चलने से पुलिस की कारवाई में देरी हो जाती है तो कई बार आरोपी के बारे में पूर्ण जानकारी देने के बाबजूद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नही करती।ऐसा ही मामला देखने को मिला है पटनासिटी कि गोलालपुर में।
![]()
![]()
मामला गोपालपुर थाना के उदैनी गांव से जुड़ा हुआ है। जहाँ छठ के दिन श्रवण कुमार जो कि अपने घर पर था और परिवार के सभी सदस्य पूजा करने गंगा घाट गए हुए थे। उसी का फायदा उठाते हुए श्रवण कुमार के पटीदारों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें वो लहूलुहान हो गया जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। लेकिन युवक की स्थिति नाज़ुक होता देख उसे इलाज़ के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले में पीड़ित युवक के पिता बिरजन प्रसाद ने चार लोगों को इस मामले में नामजद बनाया। लेकिन करीब सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होता देख परिजनों ने अब मीडिया से गुहार लगाया है।
पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे। नही तो आने वाले दिनों में वो फिर हमला कर सकते है।
पीड़ित श्रवण कुमार के पिता बिरजन प्रसाद ने धर्मराज उर्फ अजय,मुन्नी देवी,पोलटी कुमार,और राजमणि सिंह के ऊपर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।









पटना - राजधानी पटना में लगभग एक महीने से अपहृत युवक अभिषेक की कुशल बरामदगी के लिए आज परिजन सहित ग्रामीण सड़क पर उतड़ गए। अपहृत अभिषेक के पिता और ग्रामीणों ने अशोक राजपथ के मुख्य सड़क पर उतड़ आगजनी कर और बांस बल्ले से सड़क को बाधित कर बंद कर दिया।मुख्य सड़क को जाम होता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी औऱ रास्ते को खोलने के लिए लोगो से बार बार आग्रह करती रही।
Nov 28 2023, 16:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k