*सुलतानपुर में फ्राड करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 2 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किये गये थे जिसमें कुल 650000 रुपये बरामद किया गया*
सुलतानपुर,थाना कूरेभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके भारी मात्रा में पैसों का फ्राड करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 2 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किये गये थे जिसमें कुल 650000 रुपये बरामद हुये थे।
आज 1 अभियुक्त दौराने जाँच प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी की गयी है। जिसके पास से 1 लाख रूपये नगद बरामद किया गया। थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 238/23 धारा 409,419,420, 468,471,504,506 IPC व 65 IT ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनूप कुमार यादव s/o राजेन्द्र कुमार r/o सराय मारुकपुर पोस्ट व थाना सण्डीला जनपद हरदोई को मुजेश तिराहे से 300 मीटर आगे बायें पर मय एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अनूप कुमार यादव s/o राजेन्द्र कुमार r/o सराय मारुकपुर पोस्ट व थाना सण्डीला जनपद हरदोई से बरामदगी एक लाख रुपया किया गया,मुकदमें से सम्बन्धित- 12,50000/- रुपये।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण निरीक्षक आलोक कुमार सिंह क्राइम ब्रांच साइबर सेल जनपद सुलतानपुर,हे0का0 चालक बाबूलाल प्रजापति पुलिस लाइन जनपद सुलतानपुर, हे0का0 आदित्य प्रकाश थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर,हे0का0 अविनाश थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर,का0 सूरज पटेल साइबर सेल जनपद सुलतानपुर आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 28 2023, 12:54