हार्दिक पंड्या की हुई गुजरात टाइटन्स से विदाई, मुंबई इंडियंस में हुई वापसी
#hardik_pandya_traded_to_mumbai_indians_from_gujarat_titans
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल के नए सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे।भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं। गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। सोमवार को गुजरात टाइटन्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसका आधिकारिक ऐलान किया और हार्दिक को उनकी आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं।एक ओर गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को विदाई दी, तो मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की तस्वीर जारी कर ऐलान किया कि उनकी घर वापसी हो गई है।
हार्दिक पांड्या ने मुंबई में लौटने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है।हार्दिक ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा "यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है। मुंबई, वानखेड़े, पलटन, वापस आकर अच्छा लग रहा है।" इस वीडियो में आईपीएल में हार्दिक पर पहली बार बोली लगने से लेकर उनके स्टार बनने तक का सफर दिखाया गया है।
दरअसल, एक-दो दिन से खबरों का बाजार गर्म था कि मुंबई इंडियंस हर हाल में हार्दिक पांड्या अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहती है।बीते दिन जब आईपीएल रिटेंशन का ऐलान हुआ तब गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया था। हार्दिक पंड्या की आईपीएल फीस 15 करोड़ रुपये है। लेकिन रिटेंशन के बाद ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस को सेल किया। अब गुजरात को हार्दिक की फीस का पैसा और ट्रांसफर फीस कैश में ही मिलेगी। इनमें से हार्दिक की फीस टीम के पर्स में भी अडजस्ट की जाएगी।
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पूर्व मुंबई इंडियंस ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया। इसके चलते उनके पर्स में 15.25 करोड़ आ गए। अब यहां से उन्हें हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि चुकानी थी। अगर वह पांड्या को सीधे खरीदते तो ऑक्शन के समय उनके पर्स में पैसा नहीं बचता।
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के नियमानुसार खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो एक सीजन की समाप्ति के एक माह बाद शुरू होती है, जो अगले ऑक्शन की तारीख के एक हफ्ते पहले तक ओपन रहती है। इसलिए मौजूदा ट्रेडिंग विंडो फिलहाल 12 दिसंबर तक ओपन है। आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा
Nov 27 2023, 16:07