/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मौसम खराब होने के बावजूद श्रद्धालुओं का लगा तांता* sultanpur
*कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मौसम खराब होने के बावजूद श्रद्धालुओं का लगा तांता*
सुल्तानपुर,कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही लगाई आस्था की डुबकी, मौसम का मिजाज खराब के बाद भी सुलतानपुर के सीताकुंड घाट गोमती नदी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुस्तैद रहे पुलिसकर्मी। सीताकुंड घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाकर मनौती मांगी। सुल्तानपुर में लंबे जाम लगने के बावजूद भी आस्था का सैलाब गोमती नदी घाट की ओर बढ़ता रहा श्रद्धालुओं का जमावड़ा। सुबह से ही आसमान पर धुंध और बादल छाए रहने से मौसम आज खराब रहा। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की किसी भी तरीके की कमी नहीं रही। बल्कि भीड़ घाट की ओर आती रही भीड़। जगह-जगह यातायात पुलिस और सुरक्षा कर्मी मुस्तैद रहे। निर्धारित स्थान पर खड़ा करवाया गया वाहन। जिससे आने आने वाली वाहन आसानी से निकल सके। गोलाघाट पुल से लेकर दोनों साइड में यातायात पुलिस प्रभारी और सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग करते रहे, इसके बावजूद भी कई बार जाम की स्थिति रही। जिसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी l 
*रात्रि चौपाल कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की शिरकत*
*दरी पर बैठकर आम जनता के साथ अजय राय ने किया रात्रि का भोजन*

*कांग्रेस हर समुदाय और जाति के बीच की खत्म कर रही दूरियां : अजय राय*

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को देर शाम वाराणसी से जनपद सुलतानपुर पहुंचे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के संयोजन में संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मोतिगरपुर ब्लॉक स्थित पारसपट्टी गाँव की बड़ी दलित बस्ती में आयोजित दलित गौरव संवाद (रात्रि चौपाल) कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बतौर मुख्यतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, और दलित समाज के मुन्ना गौतम के घर पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में भी शामिल रहे। कार्यक्रम में पहुंचने के पहले पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का चांदा बायपास पर प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, योगेश सिंह एवं कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता व कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती, हम और हमारी पार्टी लोगो के दिलो से जुड़कर काम करते हैं दिमाग से नहीं, कांग्रेस पार्टी हर समुदाय के लोगों से दूरियां खत्म कर रही है। आज हम आप लोगों के साथ दरी पर बैठे हैं, बताओ अब दूरियां रह गई हमारे और आपके बीच में? निश्चित रूप से हम उन दूरियों को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आपको प्रधानमंत्री की फोटो वाला झोला मिल रहा है, पहले नमक, तेल, चना मिलता था अब बंद कर दिया चुनाव आने वाला है फिर मिलना शुरू हो जाएगा। परेशान मत होइए आप लोग यह कुछ देने लायक रह नहीं जाएंगे। पांच राज्यों में चुनाव में जनता ही नहीं उखाड़ फेंक रही है। छत्तीसगढ़, उखड़ गए राजस्थान, उखड़ गए मध्य प्रदेश, उखड़ गए तेलंगाना में हम जीत रहे हैं और मिजोरम में तो दूर-दूर तक इनका नाम लेने वाला कोई नहीं है। जैसा करोगे वैसा भरोसे इन्होंने सिर्फ नफरत की राजनीति की है भाई से भाई को लड़ा दिया परिवार में लड़ा दिया, मणिपुर में आपने देखा क्या कर दिया, और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं अपना घर जल रहा है, फिलिस्तीन और इजरायल की बात करते हैं, मणिपुर जल रहा है वहां नहीं गए प्रधानमंत्री जी और आज पूरे देश और दुनिया के नेता बनते हैं, मैं समझता हूं गरीबों को उनका हक दिलाना चाहिए, और उनके हक के साथ खड़े रहना चाहिए। वहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्व समाज का भला चाहती है, आप सब लोग आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे और पूर्ण बहुमत से केंद्र में कांग्रेस की सरकार स्थापित करें। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुन्ना गौतम के घर देर रात कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता एवं दलित समाज के लोगों के साथ भोजन भी किया। तत्पश्चात लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उपाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक, वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र लक्ष्मीकांत मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्रा ,योगेश सिंह, अशोक वर्मा, संतोष सिंह, माता प्रसाद सिंह,शिवम पाठक, मोनू पाठक,अंकित अग्रहरि के अतिरिक्त राम सुमेर गौतम, पूर्व जिला परिषद सदस्य फिरतू राम, जिला पंचायत सदस्य निकलेश सरोज,पूर्व प्रमुख विजयपाल गौतम, प्रेम शीला गौतम, राम केवल नागर, अरविंद कोरी बीडीसी, रघुराज, बंसराज, पूनम कोरी, डॉ सरोजा आदि दलित समाज के स्थानीय नेता व सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

भवदीय *अभिषेक सिंह राणा* अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*सुल्तानपुर में सपा का सामाजिक न्याय सम्मेलन,भाजपा पर जमकर निकाला अपनी भड़ास*
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज सुल्तानपुर में सपाइयों ने एकजुटता दिखाना शुरू कर दिया। भारतीय संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में संविधान निर्माताओं को याद तो किया ही गया, बल्कि सामाजिक न्याय सम्मेलन के जरिए आगामी चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया गया। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में आज समाजवादी पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारतीय संविधान दिवस पर संविधान निर्माताओं को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भीम निषाद ने आज लोकतंत्र और भारतीय समाज खतरे में है। ऐसे में समाज के बुद्धजीवियों और संभ्रांत लोगों को बुलाकर उनसे बीजेपी को हटाने और उसे हराने का अनुरोध किया गया। भीम निषाद ने आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग छोटी जाति बिरादरी के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी और आरएसएस को लेकर भीम निषाद ने आरोपों की झड़ी लगा दी, उन्होंने आरएसएस के राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
*ध्यान रख कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, गोमती मित्रों ने किया विशेष श्रमदान*
सुल्तानपुर,वैसे तो गोमती मित्र हर रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के तहत श्री सीताकुंड धाम पर पूरी शिद्दत के साथ साफ सफाई करते हैं लेकिन जब विशेष पर्व होता है तब मेहनत और बढ़ जाती है,सोमवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली उत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के निर्देश पर गोमती मित्रों ने पूरे तट,श्राद्ध स्थल व सीता उपवन में प्रातः ०७:०० से ही तीन घंटे तक लगातार श्रमदान किया,स्नान के लिये पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रबंधक राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो प्रातः से लेकर शाम तक धाम पर मौजूद रहकर व्यवस्था को बनाए रखेंगे। साथ ही सोमवार सायंकाल गोमती मित्र मंडल व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में ७०५१ दीपों से होने वाले दीपोत्सव के लिए भी कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह द्वारा गोमती मित्रों को जिम्मेदारी सौंप गई, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी, सुजीत कसौधन,अर्जुन यादव,आयुष सोनी,हैप्पी, अर्पित,तुषार, पीयूष,अभिषेक,सौरभ,आदित्य, श्रेयांश,दीपू देवनारायण यादव आदि।
*सांसद मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लाक में 181 नव दंपत्तियों को दिया आशीर्वचन*

पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसद में का संजय गांधी ने आज अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सुल्तानपुर जिले के कूरेभार ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 181 दंपतियों को आशीर्वचन दिया, श्रीमती गांधी ने उनके खुशहाल जीवन की मनोकामना की है। इस अवसर पर जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक भी उपस्थित रहे। हिंदू रीत रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ ब्लॉक परिषद में आयोजित बड़े समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से आज 181 वर वधुओ को दांपत्य सूत्र में बंधने का अवसर प्राप्त हुआ है, उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि आज वह कन्या पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही है उन्होंने कहा कि शादी के जोड़े में बंध रही बेटियो की सुरक्षा व संरक्षा के लिए वह कटिबद्ध है।उन्होंने बेटियो को भी संदेश देते हुए कहा कि वे भी अपने घर परिवार विशेषकर अपनी सांस की सेवा के प्रति समर्पित रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सदैव गरीब परिवारों के प्रति चिंतित रहे हैं, उन्होंने जिले की ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि वे वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो,पात्र लाभार्थी अपना पंजीयन अवश्य करा ले।
*पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन-क्वार्टर गार्ड पर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी*
सुलतानपुर में "संविधान दिवस" के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन बर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन- क्वार्टर गार्ड पर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी गयी। प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन क्वाटर गार्द पर समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाकर भारत को एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रेरित किया गया। इसी क्रम में समस्त थाना प्रभारियों/चौकी इंचार्ज द्वारा थाना/चौकी पर पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गयी।
*जिलाधिकारी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी प्रस्तावना की शपथ।*
*समस्त कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम।*

सुलतानपुर 26 नवम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन कर संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धान्तों पर आधारित वाद-विवाद, वेबीनार, गोष्ठी आदि का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी को अपने जीवन में संवैधानिक मूल्यों व मूलभूत सिद्धान्तों के प्रति सजग रहने व स्वयं के जीवन में अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा प्रस्तावना में निहित सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहँुचाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य बताया। इसी प्रकार मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने और अपने संवैधानिक अधिकारों का देशहित व जनहित में उपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की बात कही गयी। इसी प्रकार जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।

विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में संविधान दिवस के अवसर पर संवैधानिक मूल्यों व मूलभूत सिद्धान्तों के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद न्यायालय, समस्त कार्यालयों, तहसील, ब्लाक, शिक्षण संस्थानों आदि में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
*74वें संविधान दिवस पर जिला जज ने दीवानी न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया *
*संवैधानिक मूल्यों पर बल दे न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी- जिला जज* 

सुल्तानपुर,74वें संविधान दिवस के अवसर पर जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने दीवानी न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला जज श्री पांडेय ने संवैधानिक मूल्यों पर बल देने की बात न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारी को कहीं। इस दौरान जिला जज ने कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभूत्व संपन्न समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति,विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब पर व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर को संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मर्पित करते हैं। इस अवसर पर अपर जिला जज अभय श्रीवास्तव, टी 0 एन0पासवान, जेएम अहमद अभिषेक सिन्हा / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समस्त न्यायिक अधिकारी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वाइलेंटियर व कर्मचारी मौजूद रहे।
*जनपद न्यायाधीश ने संविधान दिवस पर दिलाया शपथ*
आज,26 नवंबर को संविधान दिवस है, जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है। हमारे भारतीय संविधान को अपनाए जाने की याद में हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस के तौर मनाया जाता है। शहर के जिला एवं सत्र न्यायालय की मीटिंग हॉल में जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश पांडे ने अपने अधीनस्थ न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारीयों, विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। तो वही सुलतानपुर जिलाधिकारी ने भी कलेक्ट्रेट सभागार में समाधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। दरअसल आपको बता दे कि आज भारत के संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के मीटिंग हॉल में संविधान की शपथ दिलाई गई सभा कक्ष में मौजूद दीवानी के जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायालय के न्यायिक अधिकारी गण कर्मचारी गण तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की से जुड़े दर्जनों पैरा लीगल वालंटियर की मौजूदगी में जिला जज जयप्रकाश पांडे ने भारतीय संविधान की शपथ दिलाई उन्होंने पढ़ा की हम भारत के लोग,भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए,तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति,विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर,1949 ई0 (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/एडीजे अभिषेक सिन्हा ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय सुल्तानपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय सुल्तानपुर के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के अध्यक्षता में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया। इसके साथ ही माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अपने अध्यक्ष अध्यक्षीय संबोधन में प्रस्तावना में दिए गए संवैधानिक मूल्यों के महत्व पर भी बल दिया गया और उनके अनुपालन हेतु कर्मचारियों का अधिकारियों को संबोधित किया गया। तो वही सुलतानपुर जिलाधिकारी ने भी कलेक्ट्रेट सभागार में समाधान दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
*दिव्यांग सेवा ईश्वरीय कार्य,उनके जीवन में खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता : मेनका*
*सांसद ने भव्य समारोह में 1243 दिव्यांगो को वितरित किया सहायक उपकरण*

*186 लाख 95 हजार के 2361 सहायक उपकरण किये गए वितरित*

*सांसद जयसिंहपुर बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हुई शामिल* सुल्तानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत चयनित 1243 दिव्यांगों को 186 लाख 95 हजार कीमत के 2361 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए।शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा दिव्यांगजन दिव्य शक्ति संपन्न होते हैं। दिव्यांग सेवा ईश्वरीय कार्य होता है।उनके जीवन में खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता है। श्रीमती गांधी ने कहा जिले में 15 हजार दिव्यांग है।सरकार दिव्यांगों को आवास,शौचालय,मुफ्त गैस कनेक्शन आदि देने का काम कर रही है। आपको बता दे कि सांसद मेनका गांधी के पहल पर एलिम्कों की विशेषज्ञ टीम ने 22 से 28 जून तक पांच तहसीलों व जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगाकर लाभार्थी चयनित किये थे। इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा, विधायक विनोद सिंह,ताहिर खान, भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया। विधायक विनोद सिंह,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने सांसद की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। इसके पूर्व सांसद मेनका सहित मंचासीन नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सांसद मेनका, जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा विधायक विनोद सिंह व ताहिर खान आदि ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगो को 212 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 533 ट्राई साइकिल, 214 फोल्डिंग व्हील चेयर वितरित किए।इसके अतिरिक्त 865 वैशाखी, 286 वाकिंग स्टीक,7 सीपी चेयर,1ए•डि•एल•किट,14 ब्रेल केन, 48 रोलेटर ,75 कान की मशीन, 24 सुगम्य केन,2 स्मार्ट फोन एवं 103 कृत्रिम अंग एवं कैपिलर्स भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा,राज प्रसाद उपाध्याय,ऊषा सिंह,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी डीएम कृतिका ज्योत्सना,एसपी सोमेन वर्मा,सीडीओ अंकुर कौशिक,पीडी केके पांडे, प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख डाॅ कुंवर बहादुर सिंह,शिव कुमार सिंह,योगेन्द्र प्रताप सिंह,नन्दन चतुर्वेदी, संतोष दूबे जफर खान, राजेश पाण्डे आदि मौजूद रहे। संचालन खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया।

इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी तहसील जयसिंहपुर में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह व कमला नर्सिंग होम बरौसा में समाजसेवी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। 2:00 बजे सांसद श्रीमती गांधी बरौसा से दियरा , लंभुआ,जौनपुर होते हुए एम्फी थियेटर मैदान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य मंचन 'जाणता राजा' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गई।

इसके पूर्व श्रीमती गांधी ग्राम विकना के भाजपा नेता अजय सिंह अधियार के तिलकोत्सव व ग्राम अमिलिया में सुभाष सिंह प्रधान के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा उपरान्त ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुई। प्रातः जनता दरबार लगाकर सांसद ने सैंकड़ो फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सांसद श्रीमती गांधी विकास खण्ड कार्यालय परिसर कूरेभार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम व ग्राम सरवन में शैलेन्द्र सिंह प्रधान के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए दिल्ली को प्रस्थान करेंगी।