तेलंगाना चुनावों के बीच तिरुपति पहुंचे पीएम मोदी, तिरुमला में किया भगवान वेंकेटश्वर का दर्शन, क्या हिंदुत्व एजेंडा से बनेगी बात?
#pm_modi_prayed_at_sri_venkateswara_swamy_temple_at_tirumala
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।तेलंगाना विधानसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए। पीएम मोदी आज तेलंगाना में कई चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।तेलंगाना में रैली करने से पहले पीएम मोदी ने तिरुमला में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन करना चुनावी रणनीति का ही हिस्सा माना जा रहा है।ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बीजेपी अपने हिदुत्व वाले एजेंडे के जरिए अपनी पकड़ मजबूत कर सकेगी ?
पीएम मोदी रविवार रात विशेष विमान से तिरुपति हवाईअड्डे पहुंच गए थे और सोमवार सुबह तिरुमाला मंदिर पहुंचें। प्रधानमंत्री ने भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन किए और कुछ समय मंदिर में बिताया। भगवान के दर्शन के बाद पीएम मोदी वैदिक विद्वानों का आशीर्वाद और प्रसाद लिया। बालाजी दरबार में हाजिरी लगाने के बाद पीएम तेलंगाना में बीजेपी के चुनावी अभियान को धार देने के लिए उतर जाएंगे।
पीएम मोदी प्रतीकों की राजनीति में माहिर
बीजेपी में प्रतीकों की राजनीति करने की पुरानी परंपरा है। प्रधानमंत्री मोदी भी प्रतीकों की राजनीति में माहिर माने जाते हैं। हाल ही में जब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे थे। उस दौरान वह झारखंड में बिरसा मुंडा की जयंती मना रहे थे। बता दें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आदिवासियों की बड़ी आबादी रहती है। वे बिरसा मुंडा को भगवान भी मानते हैं। ऐसे में झारखंड में बिरसा मुंडा पर कार्यक्रम में शामिल होते हुए दोनों ही चुनावी राज्यों के आदिवासियों को रिझाने की कोशिश की थी।
साउथ में भी हिंदुत्व का एजेंडा सेट करने में जुटी बीजेपी
बता दें कि बीजेपी खुलकर हिंदुत्व का दांव खेलती रही है। अयोध्या में राम मंदिर से लेकर मथुरा और काशी बीजेपी के एजेंडे का हिस्सा रहे हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। पीएम मोदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 23 नवंबर को पीएम ने मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर दर्शन किए। 75 साल में पहली बार मथुरा में दर्शन करने कोई प्रधानमंत्री पहुंचे थे। इसके अलावा देश के तमाम मंदिरों में जाकर पीएम मोदी दर्शन और पूजा अर्चना करते नजर आते हैं।आमतौर पर माना जाता है कि उत्तर भारत की राजनीति में हिंदुत्व हावी है, लेकिन दक्षिण भारत में भी मंदिर की सियासत जबरदस्त तरीके से हो रही है। यही वजह है कि बीजेपी हिंदी पट्टी वाले राज्यों की तरह साउथ में भी हिंदुत्व का एजेंडा सेट करने में जुटी है।
पीएम मोदी ने चौथी बार तिरुपति बालाजी के दर्शन किए
पीएम मोदी का कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने तिरुपति बालाजी के दरबार में हाजिरी लगाई।प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी चौथी बार तिरुपति बालाजी के दर्शन किए हैं। उन्होंने 2014 में प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और 2015, 2017 और 2019 में यहां का दौरा किया।
Nov 27 2023, 12:30