/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz कमेटी गठित करके ना देने वाले फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों पर होगी कार्रवाई Farrukhabad1
कमेटी गठित करके ना देने वाले फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों पर होगी कार्रवाई

फर्रुखाबाद l रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर फ्रंटल संगठन एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई l

जिसमें जिला प्रभारी समस्त फ्रंटल संगठन एवं प्रकोष्ठ व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट ने बताया कि समस्त अध्यक्ष को अपनी अपनी कमेटी बनाकर देनी थी जिसमें कुछ लोगों की कमेटी प्राप्त हुयी है जिनकी नहीं प्राप्त हुई है l

जो पद पा लिए है परंतु कमेटी नहीं बना रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही होना तय है l चुनाव बहुत करीब है इसको लेकर अपनी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष एवं प्रदेस नेतृत्व को प्रेषित करेंगे l बैठक में व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष रोहित सक्सेना सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके यादव अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद खान एवं महिला सभा की जिला अध्यक्ष सुलक्षणा सिंह मौजूद रही l

चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसका रविवार को खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त अवनीश शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी तलैया फजल इमाम को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण निवासी जितेंद्र दुबे पुत्र देवेंद्र कुमार द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गयी कि खाटू श्याम पैलेस आईटीआई गुप्ता पेट्रोल पंप के पास वाली गली से अपाचे चोरी हो गयी है। जिसके आधार पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी l कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रविवार को चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त अवनीश शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी तलैया फजल इमाम कोतवाली को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अवनीश ने बताया कि बाइक गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास खाटू श्याम वाली गली से चोरी की थी। चोरी करने वाले बाइक अभियुक्त अवनीश शर्मा को

गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जगभान सिंह कोतवाली फर्रुखाबाद ,. हे0का0 सुनील कुमार,का0 अंकित पवार,का0 हिमांशू कुमार, का0 रामकुमार मौजूद रहे l

चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसका रविवार को खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त अवनीश शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी तलैया फजल इमाम को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नितगंजा दक्षिण निवासी जितेंद्र दुबे पुत्र देवेंद्र कुमार द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गयी कि खाटू श्याम पैलेस आईटीआई गुप्ता पेट्रोल पंप के पास वाली गली से अपाचे चोरी हो गयी है। जिसके आधार पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी l कोतवाली पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रविवार को चोरी का खुलासा करते हुए अभियुक्त अवनीश शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी तलैया फजल इमाम कोतवाली को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अवनीश ने बताया कि बाइक गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास खाटू श्याम वाली गली से चोरी की थी। चोरी करने वाले बाइक अभियुक्त अवनीश शर्मा को

गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जगभान सिंह कोतवाली फर्रुखाबाद ,. हे0का0 सुनील कुमार,का0 अंकित पवार,का0 हिमांशू कुमार, का0 रामकुमार मौजूद रहे l

राष्ट्र की एकता और अखंडता की दिलाई गई शपथ

फर्रुखाबाद l संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी।

संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्द में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियो के साथ भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी।

गंगा में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने दें आईजी

फर्रुखाबाद l कार्तिक पूर्णिमा पर्व को दृष्टिगत रखकर जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र कानपुर प्रशांत कुमार और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के साथ गंगा घाट(पांचाल घाट) पर पुलिस बल के साथ स्नान घाट का भ्रमण व निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन प्रशांत कुमार ने पांचालघाट पर गंगा घाट का निरीक्षण किया l पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा के घाटों पर गंगा स्नान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं l आईजी ने गोताखोरों और नाविकों को गंगा घाटों पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं l

आईजी ने गोताखोरो से भी बात चीत की,

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने दिया जाए l घटनाओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए l साथ ही जाम की समस्या से निभटने के लिए रूट डायबर्जन किया जाए l

एफएसडीए टीम ने लिए 21 नमूने जांच में फेल, मुकदमे की तैयारी

फरुर्खाबाद ।आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जाँच के लिए लिए नमूनों की माह-अक्टूबर में प्राप्त जाँच रिपोर्टों में 21 नमूने नमूने प्रयोगशाला में फेल होने की रिपोर्ट आई है उन्होंने कहा कि इन सभी कारोबारी के खिलाफ अपर जिलाधिकारी न्यायालय में बाद दायर किया जाएगा ।

द सिखलाईट इन्फैन्ट्री रेजीमेन्ट सेन्टर, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स पिण्ड पंजाबी रेस्टोरेन्ट विक्रेता कुंज बिहारी पुत्र जगदीश प्रसाद व प्रदीप कुमार अग्रवाल पुत्र रामराज अग्रवाल से संग्रहित खाद्य पदार्थ खोया का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। निकट गनपति कोल्ड स्टोरेज, मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान बनास कांठा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव लिमिटेड रोहन जयेश कुमार पुत्र जयेश कुमार राजगोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दुध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

मोहल्ला नोनियमगंज, कायमगंज पर मोटरसाइकिल खाद्य कारोबार कर्ता ठाकुर उर्फ उदयपाल पुत्र रामपाल सिंह से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

जोगराज स्ट्रीट,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मिस्टर एण्ड मिसेज चॉप विक्रेता देवांश अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। सुदामानगर, नेहरू रोड, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मीनाक्षी फूड्स विक्रेता योगेश रस्तोगी पुत्र गणेश रस्तोगी से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

इटावा-बरेली हाइवे, अमेठी कोहना, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान टाउन टेबल विक्रेता अभिषेक शुक्ला पुत्र प्रमाद कुमार शुक्ला से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।मोहल्ला गाडीखाना, फतेहगढ़, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान न्यू ब्लू हैवन रेस्टोरेन्ट विक्रेता आमिर खान पुत्र इरशाद खान व खालिद खान पुत्र इरशाद खान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

सेन्ट्रल जेल चैराहा, फतेहगढ़ स्थित खाद्य र्प्रतिष्ठान अभय कैटर्स विक्रेता संजय गुप्ता पुत्र रामनरेश व सत्यम गुप्ता पुत्र रामनरेश से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।बेवर रोड, भोलेपुर स्थित खाद्य र्प्रतिष्ठान स्ट्रीट वॉक कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट (विक्रेता/मालिक-रिपुदमन सिंह चैहान पुत्र संजय सिंह चैहान) से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

पुलिस लाइन के सामने, नवदिया, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान नव्या रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल विक्रेता अवनीश मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा व जगत नारायण मिश्रा पुत्र झाऊलाल मिश्रा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।सेन्ट्रल जेल रोड पाल नगला, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स यश कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट विक्रेता सत्येन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गिरीश चन्द्र से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

जाफरी, एल0आई0सी0 आफिस के पास, कचेहरी रोड, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स देव रेस्टोरेन्ट विक्रेता सुबोध कुमार पुत्र सियाराम व ममता सनेही पत्नी गौरव कुमार से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। निकट पॉलीटेक्निक कालेज बेवर रोड, फतेहगढ़ स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स होटल रामा पैलेस विक्रेताउमेश चन्द द्विवेदी पुत्र शिवलखन लाल द्विवेदी व रामा द्विवेदी पत्नी उमेश चन्द द्विवेदी से संग्रहित खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

बेवर रोड, किदवई नगर, मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स जे0के0 किराना स्टोर विक्रेता सलीम खान पुत्र जमा खान से संग्रहित खाद्य पदार्थ काली मिर्च का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।चाचूपुर जटपुरा, तहसील अमृतपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विक्रेता महाराम पुत्र रामनिवास से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

नोनिमगंज, कायमगंज स्थित पर मोटरसाइकिल (विक्रेता/मालिक-सर्वेश कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

रेलवे रोड कायमगंज स्थित खाद्य र्प्रतिष्ठान कृष्णा ट्रेडर्स विक्रेता अनिल कुमार पुत्र जागेश्वर दयाल गुप्ता से संग्रहित खाद्य पदार्थ साबुत धनिया का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। बरेली हाइवे, निकट चाचूपुर मोड़,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कान्हा की रसोई एण्ड रेस्टोरेन्ट विक्रेता सूरज पुत्र सुनील व सौरभ चतुवेर्दी पुत्र अश्वीन कुमार चतुवेर्दी से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

कटिया रोड, कम्पिल, कायमगंज, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान नव्या ट्रेडर्स नीटू पाल पुत्र मुन्ना लाल व अनिल कुमार पुत्र मुन्ना लाल) से संग्रहित खाद्य पदार्थ गेंहूँ का आटा का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।गणपति कोल्ड स्टोरेज के कैम्पस में मोहम्मदाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बनास कांठा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव मिल्क प्रोड्यूस यूनियन लि0 (विक्रेता/मालिक-रोहन जयेश कुमार पुत्र जयेश राजगोर व फर्म बनास कांठा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव मिल्क प्रोड्यूस यूनियन लि0) से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।

किराना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गौरव दीक्षित पुत्र अशोक कुमार दीक्षित व अशोक कुमार दीक्षित पुत्र बुद्धसेन दीक्षित) से संग्रहित पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित खाद्य कारोबार को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है। नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति दी जायेगी। वाद सम्बन्धित खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की कोर्ट में दायर किये जायेगें।

डीएम व विधायक ने पुस्तक प्रदर्शनी वैन का फीता काटकर दिखाई हरी झंडी

फरुर्खाबाद । भारत को एक सूत्र में जोड़ने का अभिनव प्रयास अपनी 20 दिनों की साहित्यिक यात्रा के बाद राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी की मोबाइल वेन फरुर्खाबाद पहुँची।

कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और अमृतपुर विधानसभा के विधायक सुशील शाक्य ने पुस्तक प्रदर्शन की वेन का फीता काटकर आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाई। विधायक ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों की सराहना करते हुए कहा, ''निस्संदेह भारत को एक सूत्र में जोड़ने का यह अभिनव प्रयास है।

गंगा किनारे बसे शहरों के युवा साहित्यकार इससे जोड़ेंगे और गंगा जागरूकता व पर्यावरण के प्रति यह प्रयास अवश्य कारगर साबित होगा।'' कार्यक्रम में फरुर्खाबाद से नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी सुश्री निहारिका पटेल और जिला संयोजक, गंगा विचार मंच भूपेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की इस गंगा पुस्तक परिक्रमा में नमामि गंगे का अहम योगदान है। जनपद में तीन दिनों की इस साहित्यिक यात्रा के दौरान विद्यालयी बच्चों व युवाओं के लिए पुस्तक प्रदर्शनी के साथ—साथ साहित्यिक गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएँगी।

शूटिंग रेंज में आरती ने इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए किया क्वालीफाई

फर्रूखाबाद- जिले की बेटी आरती चतुर्वेदी ने इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 66 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली में 50 मीटर राइफल वूमेन में आरती चतुर्वेदी ने 605 का स्कोर करके इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया।

यह चैंपियनशिप 15 नवंबर से शुरू हुई जो 2 दिसंबर तक चलेगी जिसमें आरती का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूंटिंग अकैडमी की शूटर हैं। आरती कोच अनिल कुमार पाल( अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज) आरती ने इससे पहले भी स्टेट प्री नेशनल में मेडल लेकर जिले का नाम रोशन किया है।

अर्धवार्षिक परीक्षा अंकपत्र वितरण समारोह का आयोजन

फर्रुखाबाद- राजेपुर क्षेत्र में स्थित श्री सियाराम यादव पब्लिक स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।प्रबंधक श्याम सिंह द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को अंक पत्र वितरित किए।

कक्षा 6 में अनन्या श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौम्या ने कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।पलक सिंह ने कक्षा तीन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुराग सिंह,राज गौतम, सिम्मी स्मृति,आराध्या,नेत्रा, अकितपाल काजल,सोनम यादव ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए। प्रबंधक द्वारा सभी अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को अंक पत्र वितरित किए गए।इस मौके पर पवन कुमार,अमित सिंह, राघवेंद्र सिंह, दामोदर सिंह, नैंसी, रंगोली, अंजू,प्रिया आदि स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

जिला अस्पताल में बनेगा क्रिटिकल ट्रामा सेंटर

फर्रुखाबाद - जिला अस्पताल में सीएमएस आवास के पास करीब 12 करोड़ की लागत से 50 वेड का क्रिटिकल यूनिट/ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा। जनपद के गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शासन की तरफ से जनपद को क्रिटिकल यूनिट/ट्रामा सेंटर दिया गया था।

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह समेंत सीएमओ, यूपीपीसीएल के इंजीनियर जगह देख चुके थे। शनिवार को एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम के साथ पहुंचे कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के इंजीनियर दिनेश कुमार पाठक ने जगह की नाप जोख कर चयनित कर लिया है। एसीएमओ ने बताया की अभियंता विवरण पत्र बनाकर सीएमओ ऑफिस में जल्द जमा कर देंगे। उन्होंने कहा कि ईसके बाद सीएमएस व सीएमओ के हस्ताक्षर से प्रस्ताव जिलाधिकारी व शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 12 करोड़ की लागत से 50 बेड का तीन मंजिला भवन बनकर तैयार होगा।