*दिव्यांग सेवा ईश्वरीय कार्य,उनके जीवन में खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता : मेनका*
*सांसद ने भव्य समारोह में 1243 दिव्यांगो को वितरित किया सहायक उपकरण*
*186 लाख 95 हजार के 2361 सहायक उपकरण किये गए वितरित*
*सांसद जयसिंहपुर बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हुई शामिल*
सुल्तानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत चयनित 1243 दिव्यांगों को 186 लाख 95 हजार कीमत के 2361 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए।शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा दिव्यांगजन दिव्य शक्ति संपन्न होते हैं। दिव्यांग सेवा ईश्वरीय कार्य होता है।उनके जीवन में खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता है। श्रीमती गांधी ने कहा जिले में 15 हजार दिव्यांग है।सरकार दिव्यांगों को आवास,शौचालय,मुफ्त गैस कनेक्शन आदि देने का काम कर रही है।
आपको बता दे कि सांसद मेनका गांधी के पहल पर एलिम्कों की विशेषज्ञ टीम ने 22 से 28 जून तक पांच तहसीलों व जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगाकर लाभार्थी चयनित किये थे। इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा, विधायक विनोद सिंह,ताहिर खान, भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित किया। विधायक विनोद सिंह,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र ने सांसद की तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की।
इसके पूर्व सांसद मेनका सहित मंचासीन नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सांसद मेनका, जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा विधायक विनोद सिंह व ताहिर खान आदि ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगो को 212 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 533 ट्राई साइकिल, 214 फोल्डिंग व्हील चेयर वितरित किए।इसके अतिरिक्त 865 वैशाखी, 286 वाकिंग स्टीक,7 सीपी चेयर,1ए•डि•एल•किट,14 ब्रेल केन, 48 रोलेटर ,75 कान की मशीन, 24 सुगम्य केन,2 स्मार्ट फोन एवं 103 कृत्रिम अंग एवं कैपिलर्स भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा,राज प्रसाद उपाध्याय,ऊषा सिंह,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी डीएम कृतिका ज्योत्सना,एसपी सोमेन वर्मा,सीडीओ अंकुर कौशिक,पीडी केके पांडे, प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,ब्लाक प्रमुख डाॅ कुंवर बहादुर सिंह,शिव कुमार सिंह,योगेन्द्र प्रताप सिंह,नन्दन चतुर्वेदी, संतोष दूबे जफर खान, राजेश पाण्डे आदि मौजूद रहे। संचालन खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया।
इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी तहसील जयसिंहपुर में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह व कमला नर्सिंग होम बरौसा में समाजसेवी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। 2:00 बजे सांसद श्रीमती गांधी बरौसा से दियरा , लंभुआ,जौनपुर होते हुए एम्फी थियेटर मैदान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य मंचन 'जाणता राजा' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गई।
इसके पूर्व श्रीमती गांधी ग्राम विकना के भाजपा नेता अजय सिंह अधियार के तिलकोत्सव व ग्राम अमिलिया में सुभाष सिंह प्रधान के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा उपरान्त ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी शामिल हुई। प्रातः जनता दरबार लगाकर सांसद ने सैंकड़ो फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सांसद श्रीमती गांधी विकास खण्ड कार्यालय परिसर कूरेभार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम व ग्राम सरवन में शैलेन्द्र सिंह प्रधान के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए दिल्ली को प्रस्थान करेंगी।
Nov 26 2023, 12:48