जनता दरबार में प्राप्त मामलों के अनुपालन प्रतिवेदन पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार जनता दरबार में प्राप्त मामलों के अनुपालन प्रतिवेदन पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राथमिकता स्तर पर मामले का निष्पादन करें। बैठक में बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार जनता दरबार में जहानाबाद जिले से संबंधित लगभग 916 मामलें है, जिसमें 769 मामलों का अनुपालन कर दिया गया है।
बैठक में बताया गया कि राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कुल 202 मामले है, जिसमें 171 का अनुपालन कर दिया गया है, शेष पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें सबसे ज्यादा मामले जहानाबाद सदर अंचल एवं मखदुमपुर अंचल का पाया गया, जिसका शीघ्र अनुपालन करने का निदेश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया।
सामान्य प्रशासन से संबंधित 77 मामलें है, जिसमें 71 का निष्पादन कर दिया गया है तथा शेष विभिन्न विभागों से संबंधित है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यालय को भेजने का निदेश दिया। गृह विभाग से संबंधित 60 मामले है, जिसमें 57 का अनुपालन किया गया है, जिसके लिए शीघ्र शेष मामलों का अनुपालन करने का निदेश दिया गया। शिक्षा विभाग से संबंधित 120 जिसमें 116 का अनुपालन कर दिया गया है।
उसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग का 45 में 30, कृषि कार्यालय का 17 में 13, स्वास्थ्य विभाग का 29 में 24, गृह (पुलिस) का 33 में 25, खाद्य एवं उपभोक्ता का 19 में 16, नगर विकास एवं आवास विभाग का 19 में 16, लघु जल संसाधन का 12 में 10, ग्रामीण कार्य का 18 में 14, समाज कल्याण का 25 में 23, वित्त विभाग का 11 में 09, निगरानी का 05 में 04, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण का 05 में 04, विद्युत का 20 में 18, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण का 08 में 07, आपदा प्रबंधन का 20 में 18 आदि कार्यालयों द्वारा मामलों का अनुपालन किया गया है।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, जनता दरबार में पंजीकृत मामले उल्लेखित मूल विभाग से संबंधित नहीं है तो त्वरित रूप से इसकी सूचना माननीय मुख्यमंत्री, बिहार जनता दरबार कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उन मामलों को संबंधित कार्यालयों को ससमय हस्तांतरित किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, जनता दरबार से संबंधित मामलों के अनुश्रवण हेतु निरंतर समीक्षा की जाएगी।
अतः उक्त मामलों को गंभीरता से लें एवं ससमय अनुपालन प्रतिवेदन भी भेजना सुनिश्चित करें। वैसे विभाग जिनका अनुपालन प्रतिवेदन शून्य है उनको सख्त निर्देश दिया गया कि अविलंब अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें एवं जो मामले जिस विभाग से संबंधित है उसे अविलम्ब हस्तांतरण किया जाए, ताकि संबंधित विभाग के द्वारा इसका ससमय निष्पादन किया जा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 25 2023, 16:26