/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अमेठी में 19 दिसंबर से होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी Amethi
Amethi

Nov 25 2023, 14:36

अमेठी में 19 दिसंबर से होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी

अमेठी- सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 से 29 दिसंबर 2023 तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जा रहा है। रैली में लगभग 1000 उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण किया है। यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं कक्षा पास) ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है। 

इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों (अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थ नगर) के अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी सफल उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 24 नवंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने प्रवेश पत्र www.joinIndianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड करें।  

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे भर्ती रैली के दौरान अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रासंगिक दस्तावेज लाएँ। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।

Amethi

Nov 24 2023, 19:36

पहले आओ-पहले पाओ के तहत आवेदन करने पर पात्र आवेदकों को दिया जायेगा शादी अनुदान का लाभ

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के ऐसे गरीब व्यक्तियों जिनके पुत्रियों की शादी वित्तीय वर्ष 2023-24 में हो चुकी है अथवा होनी है उन व्यक्तियों को शादी अनुदान प्राप्त करने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर उसी वित्तीय वर्ष में शादी से 90 दिन पूर्ण या 90 दिन बाद सीधे आनलाइन आवेदन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शादी अनुदान हेतु पात्रता की शर्तो के अधीन आवेदक की वार्षिक आय शासन द्वारा निर्धारित ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 46080 एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0 56460 होनी चाहिए एवं तहसील द्वारा निर्गत आनलाइन जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है एवं पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदकों को वरीयता प्रदान की जायेगी तथा एक परिवार से अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी हेतु अनुमन्य होगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पिछड़े वर्ग के शादी अनुदान हेतु जनपद को 646 लाभार्थियों हेतु धनराशि जारी की गयी है, जिसमें आधार से आधारित प्रमाणीकरण की नयी व्यवस्था (ई-के वाई सी) के तहत सत्यापन के उपरान्त जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरान्त जनपद के अलग-अलग ब्लॉकों से 141 पात्र लाभार्थियों के खातों में 20-20 हजार रूपये प्रति आवेदक की दर से कुल रू0 28.20 लाख ई-कुबेर के माध्यम से धनराशि भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना में अभी तक पर्याप्त आवेदकों द्वारा आवेदन नही किया गया है जिसके तहत शादी अनुदान हेतु शीघ्र आवेदन करने पर पहले आओ, पहले पाओ के नियम के आधार पर पात्र आवेदकों को लाभ प्रदान किया जायेगा।

Amethi

Nov 24 2023, 19:34

जनपद में हुआ हाट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ

अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अमेठी में दिनांक 24 नवंबर 2023 को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना (गर्म पकाया भोजन) का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा योजना का शुभारंभ अयोध्या से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने देखा साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी देखा गया। हॉट कुक्ड मील योजना का जनपद की चार विधानसभाओं के आंगनबाड़ी केंद्र पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा शुभारंभ किया गया।

विकासखंड शाहगढ़ के अंतर्गत संचालित केंद्र दुलापुर खुर्द पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। भोजन से पूर्व बच्चों का हाथ साबुन से धुलवाते हुए बच्चों को तहरी, केला व सेब जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्वयं परोसा गया तथा उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य लोगों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया गया।

उक्त अवसर पर वेदांता ग्रुप के कोऑर्डिनेटर अक्षत सिंह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथ से आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन उपहार का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ अभिषेक पटेल, सीडीपीओ शाहगढ़ ममता नायक, सीडीपीओ गौरीगंज संतोष गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, मुख्य सेविका तथा लाभार्थियों की माताएं उपस्थित रहीं।

इसके अतिरिक्त विधानसभा तिलोई के आगनवाड़ी केंद्र तिलोई प्रथम में अर्चना सिंह, ब्लॉक प्रमुख तिलोई व मुन्ना सिंह द्वारा, जगदीशपुर के सिंधियावा द्वितीय एवं अमेठी के आगनवाड़ी केंद्र खेरौना में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया।

योजना का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को गर्म पका पकाया भोजन के माध्यम से उनके पोषण स्तर में सुधार करना है। उक्त योजना से आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी। जिससे अधिक से अधिक बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा।

Amethi

Nov 24 2023, 19:31

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत 25 एवं 26 नवम्बर को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का होगा आयोजन

अमेठी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि जनपद में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के दौरान 25 नवम्बर 2023 (शनिवार) एवं 26 नवम्बर 2023 (रविवार) को समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन होगा।

तथा उक्त के अतिरिक्त माह के अन्य दिवसों यथा 02 एवं 03 दिसम्बर 2023 को भी विशेष कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अर्ह नागरिक उपरोक्त अवधि में सम्बन्धित मतदेय स्थल अथवा तहसील में मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें, यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो और उनका नाम मतदाता सूची में न हो, तो वह प्रारूप-6 में अपना आवेदन सम्बन्धित स्थल के नियुक्त प्राधिकारी/बी एल ओ अथवा तहसील क्षेत्र के मतदाता रजिस्ट्रेशन केन्द्रों पर जमा कर सकते है।

एवं किसी सम्मिलित नाम के विरूद्ध कोई आपत्ति होने पर प्रारूप-7 तथा मतदाता प्रविष्टि त्रुटि को शुद्ध कराने, विधानसभा के किसी अन्य मतदेय स्थल पर स्थानान्तरित कराने, डुप्लीकेट पहचान पत्र जारी करने या दिव्यांग मतदाता के लिए प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथि क्रमशः 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है जिसके क्रम में उक्त अर्ह तिथियों में से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला अग्रिम में प्रारूप-6 में नाम शामिल करने के लिए दावा कर सकेगा और उस पर सम्बन्धित अर्हता तिथि के संदर्भ में सम्बन्धित तिमाही में विचार और विनिश्चय किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु प्रारूप सम्बन्धित तहसील के मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं समस्त स्थलों पर नियुक्त पदाधिकारी अधिकारी/बी एल ओ, विशेष कैम्प में समस्त मतदेय स्थलों पर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, अमेठी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है ।

तथा ऑनलाइन www.voters.eci.gov.in पर लॉगिन करके भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम देखने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जिसके माध्यम से आयोग की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है, मतदाता https://electoralsearch.in एवं https://voters.eci.gov.in पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है एवं मोबाइल में Voters Help Line App डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती है तथा मतदाता को ऑनलाइन पंजीकरण करने में सुविधा हो इस हेतु CEO UP Website, Voter Helpline App & Voters.eci.gov.in को QR Code उपलब्ध कराये गये है जिसे स्कैन कर आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जा सकता है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को अद्यावधिक शुद्ध एवं सही तैयार कराने के लिए जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवी संस्थानों तथा नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।

Amethi

Nov 24 2023, 19:25

आज तीसरे दिन जनपद की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज तीसरे दिन जनपद की 12 ग्राम पंचायतों क्रमशः कटरा महारानी, रामदयपुर, संसारीपुर, रायपुर, तुलसीपुर, भटगंवा, लोधवरिया, कुटमरा, कोयलारा मुबारकपुर, पलिया पश्चिम, मोहिद्दीनपुर व पारा में किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉलों को लगाया गया एवं इन स्टॉलों पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया तथा इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं जनसामान्य को पंचप्रण की शपथ दिलाई।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने अनुभवों को बताया गया एवं इस अवसर पर एल ई डी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश जनसामान्य को दिखाया गया, जिसे 26 जनवरी, 2024 तक जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में एल ई डी वीडियो वैन के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों क्रमशः राजस्व विभाग द्वारा भूमि विवाद से सम्बन्धित राजस्व चौपाल, पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोेद्योग, जल जीवन मिशन, एन आर एल एम, बाल विकास, पेंशन, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अद्यतन योजनाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए अब तक संचालित योजनाओं से वंचित जनसामान्य के आवेदन कराते हुए उन्हें सम्बन्धित योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया।

इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किया गया।

Amethi

Nov 24 2023, 19:23

ठंड के दृष्टिगत जनपद की चारों नगरीय निकायों में रैन बसेरे संचालित

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि ठंड के दृष्टिगत जनपद के चारों नगरीय निकायों क्रमशः नगर पालिका गौरीगंज एवं जायस तथा नगर पंचायत अमेठी और मुसाफिरखाना में रेन बसेरा संचालित किया गया है।

जिसमें समस्त मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि ठंड में कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में ना सोए बल्कि रैन बसेरे में जाकर आश्रय लें।

Amethi

Nov 24 2023, 13:18

अमेठी में पुलिस ने तीन शातिर स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार,20 लाख रुपए कीमत का 206 ग्राम स्मैक बरामद

अमेठी । जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अमेठी अभियान में पुलिस को बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया।तस्करों के पास से 20 लाख रुपए कीमत का 206 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है।पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के नरैनी पुल के पास का है जहाँ कल देर शाम जायस पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।तलाशी के दौरान एक अभियुक्त हसनैन के पास से 53 ग्राम स्मैक,दूसरे अभियुक्त मुनव्वर के पास से 10 ग्राम स्मैक और तीसरे अभियुक्त तौहीद के पास से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई।तीनो अभियुक्तो के पास से कुल 206 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए है।

पुलिस ने तीनों तस्करों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो इस स्मैक को आसपास के जिलों से खरीदकर लाते थे और जायस थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाको में बेचा करते थे।तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रदीप मिश्र,कांस्टेबल अतुल कुमार,कांस्टेबल सोनू यादव और कंस्टेबल सर्वेश यादव शामिल रहे।

Amethi

Nov 23 2023, 16:30

*जानलेवा हमले के आरोपी पर बढ़ाई गई इनाम राशि,एसपी ने 10 हजार से बढ़ाकर इनाम राशि की 25 हजार

अमेठी। जिले में जानलेवा हमले के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त पर एसपी ने इनाम राशि को बढ़ाकर 10 हजार से 25 हजार रुपए कर दिया।13 नवम्बर को हुई इस घटना में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है जिसके बाद आज एसपी ने इनाम की राशि को बढ़ा दिया।

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दुवारा गांव का है जहाँ के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र स्वर्गीय सदाशिव सिंह ने 13 नवम्बर को थाने में तहरीर दी कि गांव के ही रहने वाले विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन,अभय प्रताप सिंह,अंकित सिंह और उसके प्राइवेट गनर समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगो ने प्राइवेट और लाइसेंस असलहों से उसके ऊपर कई राउंड फायरिंग की लेकिन वो किसी तरह घर मे घुसकर बच गया।

जानलेवा हमले में सूरज की गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि मुख्य आरोपी विजय प्रताप सिंह उर्फ गल्लन अभी भी फरार है।घटना के बाद एसपी ने गल्लन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था लेकिन कई दिन बाद उसे गिरफ्तार नही किया जा सका।

आज एसपी डॉ इलामारन जी ने फरार चल रहे वांछित अभियुक्त विजय प्रताप उर्फ गल्लन पर इनाम राशि को बढ़ाते हुए 25 हजार रुपए कर दिया।

Amethi

Nov 22 2023, 16:38

छात्र व छात्राओं को मिशन शक्ति, यातायात नियमों, साइबर अपराध आदि के संबन्ध में किया गया जागरूक

अमेठी। डीएवी कालेज एचएएल कोरवा मुंशीगंज जनपद अमेठी में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अमेठी द्वारा विद्यालय की छात्र/छात्राओं व उपस्थित शिक्षकों को “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत महिला शिक्षा, सुरक्षा, अधिकार व आत्मरक्षा पर विशेष जोर देकर जागरूक किया गया ।

आपात स्थिति में पुलिस आपातकालीन सेवा 112 पर फोन कर सकती हैं । छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन,181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा,1076 –मुख्यमंत्रीहेल्पलाइन, 1098-चाइल्ड लाइऩ आदि के बारे में जागरूक किया गया । साथ-साथ यातायात नियमों ओवर स्पीड वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट लगाकर चलने आदि यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचने के उपाय जैसे साइबर अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है ।

सिम ब्लाक/ संदेश प्राप्त होने पर दिये गये नम्बरों पर वार्तालाप न करें । किसी भी प्रकार के साइबर अपराध होने पर तत्काल हेल्पलाइन नं 1930 पर संपर्क करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें । सोशल साइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- फोटो, मोबाइल नं0, आदि शेयर न करें ।

Amethi

Nov 22 2023, 16:35

भागवत कथा में महिला सम्मान समारोह सम्पन्न

अमेठी। स्व. श्री भगवान तिवारी की स्मृति में पूरे हरिराम तिवारी हारीपुर में श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन महिलाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर बोलते हुये कथा के आयोजक डॉ. रमाकांत तिवारी क्षितिज ने कहा की ग्रामीण अंचल में महिलाओं को उनके पति पिता अथवा भाई बेटे बेटी की मां के नाम से ही जाना जाता है. इसलिए इस कार्यक्रम में सभी महिलाओ को उनके नाम से पुकार कर सम्मानित किया गया।

डॉ क्षितिज ने कहा की जीवन बिन भोजन सम्भव नहीं. भोजन बिन थाली सम्भव नहीं, आरती पूजा इत्यादि भी थाली बिना सम्भव नहीं है. इसलिए सैकड़ो महिलाओ को थाली उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया अन्य अतिथियों को शॉल और कान्हा जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।

डॉ. क्षितिज ने कहा आयोजक तो एक ही है वह कान्हा ही हैं.बाकी सब माध्यम मात्र हैं.इस महिला सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुये संत श्री अप्रमेय प्रप्ननाचार्य ने कहा की जहाँ नारी का सम्मान होता है. वहाँ देवी देवता भी निवास करते हैं. सम्मान समारोह कों सफल बनाने में खुशबू पाण्डेय, दिव्या मिश्र, मुक्ति उपाध्याय, मानसी तिवारी, कोमल तिवारी, अंजलि अंतिमा तिवारी का विशेष योगदान रहा.इस सम्मान समारोह की चर्चा पूरे परिसर में हो रही है।