/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz पंचायत स्तरीय शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया गया जनसम्पर्क अभियान Hazaribagh
पंचायत स्तरीय शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया गया जनसम्पर्क अभियान


हज़ारीबाग: टाटीझरिया, पदमा, ईचाक एवं डाडी प्रखण्डों के बाजार हाट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया प्रेरित एवं जागरूक।

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार. कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में विभाग के द्वारा निबंधित नुक्कड़ टीमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख बाजार हाट, चौराहों एवं खासकर सुदूरवर्ती एवं जनजातीय पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता कर कैंप में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है। 

इस क्रम में 24 नवंबर को टाटीझरिया प्रखंड के खैरा एवं होलंग बाजार में सुधीर दास एंड पार्टी के द्वारा, पदमा प्रखंड के सरैया शुक्र बाजार एवं पिण्डारकोण बाज़ार में तरंग ग्रुप द्वारा, ईचाक के ईचाक बाजार एवं चम्पानगर में सम्राट संस्था द्वारा, डाडी प्रखण्ड के रबोध बाजार एवं हेन्हेमोढ़ा ग्रामीण क्षेत्र में वनांचल सांस्कृतिक दल द्वारा लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। 

इस दौरान नाट्यदलों द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को विभिन्न फलैगशीप/कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई का उपयोग योजना, जाति आय, जन्म मृत्यु, दिव्यंांग प्रमाण पत्र निबंधन, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड सामुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 

कलादलों द्वारा आम लोगों से जुड़े राशन, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

हज़ारीबाग: डीएमएफटी चयन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न


हज़ारीबाग: डीएमएफटी चयन समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई।   

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुए बैठक में पूर्व के निर्णयों की समीक्षा, वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट की आपत्ति,अंकेक्षण के सुझाव का अनुपालन,नए प्रस्तावों, वर्तमान में संचालित योजनाओं आदि की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने डीएमएफटी के माध्यम से चयनित योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए क्रय किए गए उपकरणों, सामग्रियों का समुचित प्रयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने मॉड्यूलर ओटी का कार्य तय समय पर पूर्ण न होने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए 2 माह की अवधि के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कहा कि माह दिसंबर में एएनएम, जीएनएम आदि रिक्त पदों पर डीएमएफटी के माध्यम से नियुक्ति की योजना है। उन्होंने जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयो के उन्नयन कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास कल्याण हेतु जिले के 85 आंगनवाडी केंद्रों के मॉडलीकरण जिनमें 20 भवनों की मरम्मती एवं 65 भवनों के उन्नयन कार्य शामिल है को स्वीकृति प्रदान की गई,साथ ही दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित ट्राई साइकिल की आपूर्ति हेतू 10 अदद को क्रय करने की स्वीकृति दी गई। 

बैठक में पेयजल विभाग द्वारा 35 सामुदायिक शौचालय में जलापूर्ति हेतु कार्यपालक अभियंता को जल्द प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला में आवारा पशुओं के लिए संचालित गौशाला में पशु शेड के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बड़कागांव में निर्माणधीन पुस्तकालय को 2 माह में पूर्ण करने का निर्देश जिला परिषद् अभियंता को दिया। उपायुक्त ने संचालित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज कल्याण एवं स्वच्छता सहित अन्य प्राथमिक स्तर के लिए वार्षिक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

बैठक के अन्त में उपायुक्त ने सभी निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि डीएमएफटी की योजनाओं की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित कराना संबंधित विभाग की जिम्मेवारी है, साथ ही योजना समय पर पूरा हो ताकि उपयोगिता एवं लाभ आमजनों को मिल सके।

मौके पर उपायुक्त के अलावे डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, जिला खनन पदाधिकारी,सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, ग्रामीण विकास,भवन विभाग के अभियंता व अन्य उपस्थित थे।

हजारीबाग:नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लगाया गया शिविर



हजारीबाग:- वार्ड संख्या 9, 10, 11 तथा 12 के लिए देवांगना चौक में शिविर लगाया गया। नगर आयुक्त सtह प्रशासक शैलेन्द्र लाल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

इस मौके पर उन्होने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया। इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस,होर्डिंग, नक्शा, अभियांत्रिकी, जन्म मृत्यु, एन यू एल एम, पी एम सवनिधि ,राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड , सामाजिक कल्याण की योजनाएं,स्वास्थ्य चिकित्सा, विद्युत इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाया गया।

नगर आयुक्त ने अपने सम्बोधन भाषण में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी, तथा लोगो को ज्यादा से ज्यादा इस कैम्प से लाभ उठाने को प्रोत्साहित किया।

कैम्प में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल पांडे ,कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह, सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, टाउन तथा अर्बन प्लानर, कनीय अभियंता प्रधान सहायक तथा अन्य उपस्थित थे।अगला शिविर वार्ड विकास केंद्र दिनांक 25-11-2023 को नूरा में वार्ड 1, 3 तथा 4 के लिए लगाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया निर्देश

हज़ारीबाग: पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने को सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें।

एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी राजीव कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति, सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आरोग्यम ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर एवं जांच शिविर का किया गया आयोजन

हज़ारीबाग: जिले के सबसे प्रसिद्ध आरोग्यम अस्पताल के ब्लड बैंक के द्वारा लगातार लोगों को सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है, इसी के नियमित विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी के क्रम मे गुरुवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज मे

शार्परजी पल्लोनजी प्रशासक - आलोक सत्यवेरम पाठक के

प्रयास से आरोग्यम ब्लड बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे कॉलेज के कई लोगों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

शिविर का उद्घाटन शार्परजी पल्लोनजीप्रशासक आलोक सत्यवेरम पाठक, सुरक्षा प्रभारी रंजीत चौधरी, के चिवारंगी

बब्लू सिंह, सपनपाले सहित कई लोगो के द्वारा किया गया।

रक्तदान शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश की। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में मोनाजिर हुसैन,बैदनाथ कुमार,दीपक दास,राकेश रॉय,ऋषिकेश कुमार,शुभम,साकेत मजमुदार,श्यामा कुमार गुप्ता,ललन प्रजापति,इसारिल अली खान,उज्जवल किशोर एवं उज्जवल विकास ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश की।

आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जीवन में हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, आप सभी का रक्त किसी के लिए अमूल्य हो सकता है।

भाजपा आदिवासी मोर्चा और वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता को किया संबोधित

आदिवासियों के उत्थान व संस्कृति के संरक्षण के लिए सांसद को दिया आभार

हज़ारीबाग स्थित भाजपा कार्यालय अटल भवन के सभागार में भाजपा हज़ारीबाग जिला अध्यक्ष अशोक यादव सहित भाजपा आदिवासी मोर्चा के नेताओं ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर जनजातीय समाज के उत्थान व हज़ारीबाग लोकसभा के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सांसद सह अध्यक्ष, वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा की

ज्ञात हो कि 20 नवंबर को सांसद जयंत सिन्हा ने रांची स्थित राजभवन में झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की थी।

उन्होंने राज्यपाल महोदय को हजारीबाग वासियों की ओर से सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है।

भाजपा नेताओं ने बताया कि हज़ारीबाग लोकसभा में आदिवासियों को मोदी सरकार अनेक लाभ पहुंचा रही है। सांसद जयंत सिन्हा के प्रयास इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्ही के प्रयासों से विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 8 करोड़ से सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज का निर्माण हो रहा है। इस भवन का डिजाइन झारखण्ड के पहाड़ों के स्वरूप से लिया गया है।

यहां विशाल संग्रहालय समेत प्रशासनिक भवन इत्यादि भी होंगे। यहां क्षेत्रीय व लोक कलाओं पर रिसर्च कर उनका संरक्षण व प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आदिवासी संस्कृति के संरक्षण व विस्तार की दृष्टि से यह हज़ारीबाग लोकसभा समेत झारखण्ड के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। अगले 1-2 माह में यह निर्माण पूरा हो जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जयंत सिन्हा हमारे आदिवासी एवं जनजाति भाई-बहनों और हज़ारीबाग लोकसभा के विकास के लिए अनेको सार्थक कदम उठा रहे हैं। अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की हमारे लोकप्रिय सांसद जयंत सिन्हा जी ने मोदी जी के नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा वासियों के लिए अनेको विकास की परियोजनाएं धरातल पर उतारी हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार की सभी परियोजनाओं का लाभ हमारे आदिवासियों एवं जनजातियों समेत क्षेत्र की आम जनता को मिल रही है। सांसद जयंत सिन्हा जी के नेतृत्व ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र दिनोदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अपने लोकप्रिय सांसद जयंत सिन्हा जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव,भाजपा अनूसूचित जन जाति जिला अध्यक्ष महेश तिग्गा,भाजपा अनुसूचित जाति जिला महामंत्री रमेश कुमार हेंब्रम,भाजपा अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी जय नारायण प्रसाद सांसद जयंत सिन्हा के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा, संसद के निजी सचिव हिमांशु कुमार, संसद के विशेष सचिव आशीष सिंह सहित दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हज़ारीबाग चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा बिरहोर बस्ती में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी

हज़ारीबाग: सहायक आयुक्त उत्पाद, हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार आज को चौपारण थाना अंतर्गत चोरदाहा बिरहोर बस्ती में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी की गई।

बिरहोर बस्ती में तलाशी लेने पर झाड़ी से Imperial Blue whisky अंकित 750ml का 2 कार्टून, 375ml का 11 कार्टून तथा 180ml का 7 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद सभी शराब के बोतलों पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली स्टीकर सटा हुआ है।

साथ ही घटनास्थल से एक ग्लेमर बाइक भी जप्त किया गया। झाड़ी का फायदा उठाते हुए अवैध शराब कारोबारी फरार हो गया। अभियुक्त को चिन्हित कर फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

श्री रामलीला समिति हजारीबाग द्वारा रामलीला के कलाकारों को किया गया सम्मानित


हज़ारीबाग: अयोध्या नगरी के बाद अगर रामभक्तो की नगरी किसी को कही जाती हैं तो वह अपना हजारीबाग है यह केवल हजारबागों का शहर नहीं बल्कि हजार प्रतिभाओं का भी शहर है।

यहां के कलाकार विभिन्न विधाओं में लगातार देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं । कला के क्षेत्र में हजारीबाग की धरती का गौरवशाली इतिहास रहा है और इस इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य 2016 से लगातार श्री रामलीला समिति हजारीबाग की ओर से किया जा रहा है।

भारतीय संस्कृति में रामलीला मंचन की परंपरा सदियों से रही है और इस गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखने में हजारीबाग के कलाकार भी पीछे नहीं है विगत दशहरा के शुभ अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान मटवारी में हजारीबाग सांसद सह स्थाई वित्त समिति अध्यक्ष भारत सरकार श्री जयंत सिन्हा के सौजन्य से भव्य रामलीला एवं रावण दहन करवाया गया था जिसमें डिजिटल माध्यम से संपूर्ण रामलीला का मंचन श्री रामलीला समिति के कलाकारों के द्वारा किया गया। इसमें हजारीबाग, रामगढ़, चतरा,कोडरमा

गिरिडीह आदि विभिन्न जिलों के लगभग 90 कलाकारों ने भाग लिया।

इन्हीं कलाकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से कल देर शाम स्थानीय वेल्स ग्राउंड समीप स्तिथ रैंकर अकादमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश गौतम,सदर विधायक मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष आकाश सुबोध एवम के भाजयुमो जिला महामंत्री सह नेहरू युवा केंद्र के डीजी नॉमिनी राजकरण पांडे द्वारा संयुक्त रूप से रामलीला के कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया गया ।

समिति के पदाधिकारीयों ने कलाकारों को यह बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, दीपक नाथ सहाय, जितेंद्र सिन्हा के साथ विशेष सहयोग के लिए तरंग ग्रुप,सम्राट नाट्य संस्था,राहुल डांस एकेडमी,डांस पैराडाइज ,कर्णधार रामगढ़ एवं श्री मां संगीतयन के संचालकों को विशेष धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के साथ सम्मानित होने वाले कलाकार बाबा पीयूष पांडे, मनोज पांडे, अमरकांत राय, दीपक घोष, संगीता कुमारी, सारा, निहारिका, बबीता, अगस्तय,संचित,चिन्मय,दीपक गुप्ता, अदिति, शैली ,शिवानी प्रिया पूजा, रीना, चंदन,रोहन,जानवी, कृष्ण दीपक पाठ,सुनील सोनी के साथ अन्य प्रमुख कलाकार शामिल थे।

खास महाल जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, प्रशासन की टीम ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर कराया अतिक्रमण मुक्त


हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार हजारीबाग के थाना संख्या 157 भवन पट्टा होल्डिंग संख्या 302, प्लॉट संख्या 872/ 1235, 873/ 1336 एवं 893/1337, रकवा क्रमशः 0.25 एकड़,0.15 एवं 0.10 एकड़ कुल रकवा 0.50 एकड़ भूमि के दक्षिणी भाग पर अवैध रूप से चाहरदिवारी का निर्माण किए जाने की प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन की चार सदस्यीय गठित टीम के द्वारा उक्त भूमि पर कारवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

गौरतलब है कि यह लीज भूमि मोहम्मद अहसान पिता स्वर्गीय मोहम्मद सामुएल के नाम से दिनांक 31 मार्च 2008 तक नवीकृत था एवं लीज की अवधि समाप्त हो चुकी थी। लीज नवीकरण नहीं होने की स्थिति में यह भूखंड सरकार की संपत्ति घोषित हो जाती है। 

उपरोक्त के आलोक में अवैध रूप से चहारदीवारी निर्माण करने वाले के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की गई है।

खास महाल की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु शशि भूषण सिंह, अंचल अधिकारी, सदर, राम रतन वर्णवाल, सीओ केरेडारी,अनिल कुमार सीओ कटकमसांडी एवं बालेश्वर राम,अंचल अधिकारी, बड़कागांव को दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।

23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त ने दी जीत की शुभकामनाएं



हजारीबाग: 24 से 26 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल होने जा रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त नैंसी सहाय ने जीत की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हजारीबाग खेल क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है यह गौरव की बात है। 

चैंपियनशीप में हिस्सा लेने जा रही हजारीबाग की टीम आज उपायुक्त के आवासीय कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से मुलाकात की।

इस दौरान हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष अहसनुल हक,सचिव सी.के दास,संरक्षक कविता पांडे एवं उज्जवल सिंह मौजूद थे।