देवउठानी एकादशी पर आंगन मे अल्पना आलेख बनाकर हुई पूजा अर्चना
अमृतपुर फर्रुखाबाद l हिंदू रीत रिवाज में देवउठनी एकादशी का अपना अलग ही महत्व है आज के दिन घर के आंगन में महिलाएं अल्पना आलेख बनाती हैं उसके पूजा अर्चना की जाती है l
देव उठानी एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु चार महीने बाद अपनी योग निद्रा से जागते हैं l इस दिन लोग उपवास करते हैं। आज देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर महिलाओं ने चावल पीसकर बनाए गए घोल से हाथ की उंगली के माध्यम से घर के आंगन मे अल्पना आलेख बनाकर चौक बनाया।
इस चौक को दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे कलम, दवात, पट्टी, बुदक्का, कॉपी, किताब आदि बनाकर सजाया जाता है। महिलाएं अपने अपने हिसाब से अलग अलग तरीके से अल्पना आलेख को बनाती हैं। इस चौक को आलेख के माध्यम से घर के आंगन मे सुशोभित तुलसी के पौधे को जोड़ा जाता है। भगवान विष्णु को खुश करने के लिए महिलाओं ने आंगन मे अल्पना आलेख से सुसज्जित चौक की पूजा अर्चना की तथा चौक पर गन्ना, सिंघाड़े, मूंगफली, सकरकंदी आदि वस्तुएं चढ़ाईं।
उपवास के अगले दिन नए चावलों से तैयार खिचड़ी का कन्या भोज कराकर व्रत तोड़ने की परम्परा निभाई जाती है। चौक पर चढ़ाई गई सामग्री सहित कन्याओं को दान पुण्य किया जाता है। आज के दिन से हिंदू धर्म मे शादी आदि कार्य के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं।
Nov 23 2023, 18:59