/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz खाटू श्याम की धूमधाम से निकली शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत श्रद्धालुओं ने की आरती Farrukhabad1
खाटू श्याम की धूमधाम से निकली शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत श्रद्धालुओं ने की आरती

फर्रुखाबाद l भगवान खाटू श्याम की शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे और युवा भक्त डीजे पर बज रहे संगीत की धुन पर सड़क पर नाचते कूदते हुए चल रहे थे, हाथों में लिए भगवा ध्वज के साथ जयकारे लगाते हुए,खाटू श्याम हमारो हैं दूसरों ना कोई है की स्वर लहरी में झूमते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे l

श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट फतेहगढ़ के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली गई l इस दौरान सभी पदाधिकारियो को जिम्मेदारी दी गई l सभी ने यात्रा का संचालन किया l श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट की गुरुवार को बाबा श्री खाटू श्याम केजन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l

शोभा यात्रा ठाकुर द्वारा मंदिर कोतवाली के पास से होते हुए कचहरी पुलिस लाइन चौराहे होते हुए भोलेपुर से फर्रुखाबाद कोटा पर्चा लोहाई रोड श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहाई रोड पर समापन हुआ l संयोजक संतोष गुप्ता ने बताया कि सभी श्याम प्रेमियो ने अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में साथ चलकर बाबा श्याम के जन्मोत्सव में धूम मचाई l उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की यात्रा बहुत ही धूम धाम से निकली l

इस दौरान विवेक गुप्ता,सागर कश्यप (प्रदेश अध्यक्ष) विकास गुप्ता (संरक्षक)

दीपक कश्यप (सचिव)राहुल राठौर जिला मीडिया प्रभारी, टीना,रवीना,गौरव,शिवा,रजत,ऋषभ,नितिन,सुबोध,सनी,नीरज सोनू,ऋषि,अरोरा,अभय राजपूत अभिषेक माथुर,शिवम मिश्रा सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।

पुलिस बल गरिमा में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, एसपी ने झंडा दिवस की विशेषताएं बताई

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा पुलिस #झंडा_दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को झंडा दिवस की विशेषताओं के बारे में बताया गया l

साथ ही सभी को डीजीपी द्वारा दिए गये संदेश को पढ़कर सुनाया गया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों में ध्वजारोहण किया गया l साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस बल की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ।

जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग एक युवक घायल ,एंबुलेंस के अभाव में तड़पता रहा घायल

फर्रुखाबाद ।गंगा पार क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर सरह चौकी क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है । उसे मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है । युवक के गोलियां लगने की सूचना पर मौके पर सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया ।घायल युवक को डायल 112 पीआरवी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां से सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है ।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुंदरपुर कटरी में खेत को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है । बुधवार सुबह खेत में बीज डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था । घटना की सूचना पर पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । शाम को खेत पर बैठे श्यामबिहारी यादव उसके साथी पिंटू जाटव पर दबंगो ने कई राउंड फायर किए जिससे पिंटू जाटव के बाएं हाथ व पेट में कई गोलियां लगीं हैं । श्याम बिहारी यादव ने भाग कर अपनी जान बचाई ।श्

घटना की जानकारी मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस, थाना कादरीगेट पुलिस समेंत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया ।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पिंटू जाटव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां ईएमओ पर तैनात डॉ ऋषिकांत वर्मा ने सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है । जिला अस्पताल पहुंचकर सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने घायल व उसके साथी से घटना के संबंध में जानकारी ली है ।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति की अपील

गोरखपुर । पूर्व ब्लॉक प्रमुख खजनी स्वर्गीय सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ 'गुड्डू भईया' की सप्तम (7वीं) पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति में

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दिनांक- 23 नवंबर को अपरान्ह 12:30 बजे से वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज परिसर हरनहीं महुरावं में किया गया है।

ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने सभी क्षेत्रीय गणमान्य जनों,जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने की प्रार्थना की है।

डीजल-पेट्रोल बनाने वाले कारोबारी की दुकान में लगी आग ,एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे

फर्रुखाबाद । पेट्रोल डीजल के अवैध विक्रेता की दुकान में भीषण आग लगने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है । बताते हैं कि दुकान के अंदर दुकान के अंदर केरोसिन व तारपीन का तेल मिलाकर डीजल और पेट्रोल का अवैध कारोबार काफी वर्षों से चल रहा था आज अचानक आग लगने से मामला का खुलासा हुआ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई थी ।ई रिक्शा सवार व कई राहगीर भी आग की चपेट में आने से झुलस गए थे ।

दो जनपदों से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

दो जनपदों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। आग की चपेट में आने से फायर ब्रिगेड का सिपाही भी झुलस गया । 11 वर्षीय बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे । झुलसने वालों में शिवम पुत्र रामविलास, सूरज पुत्र सुभाष, समीर पुत्र मोहम्मद शरीफ, उज्जवल व 11 वर्षीय बच्ची समेंत आधा दर्जन लोग झुलस गए । आग से झुलसे सभी लोगों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया है ।

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शिवम, सूरज व समीर को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया । दुकान में डीजल पेट्रोल की बिक्री का भी अबैध कारोबार होता है। केरोसिन व तारपीन का तेल मिलाकर डीजल और पेट्रोल बनाया जाता है।फर्रुखाबाद, एटा के अलीगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी । कड़ी मसक्कत के बाद करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सी एफ ओ विजय प्रकाश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का 85 वां जन्मदिन पार्टी पदाधिकारी ने मनाया

फरुर्खाबाद । समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव नेता जी के 85 वी जयंती के अवसर पर जसमई दरवाजा स्थित एक गेस्ट हाउस में नेताजी की जयंती एवं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कमेटी के कई नेतागण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी इसके उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की नेता जी ने हमेशा से गरीबों और मजलूमों के हक की बात की । उन्होंने कहा कि नेताजी ने हर जनपद में अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता भवन बनवाया। एक अधिवक्ता होने के नाते उनका प्रयास रहेगा कि जनपद में भी जो अधिवक्ता भवन बना है उसका नाम श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के नाम पर रखा जाए। जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया ने कहा नेताजी हमेशा छोटे छोटे कार्यकर्ता का सम्मान करते थे।

जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने कहा नेताजी ने हमेशा गरीबों को गले लगाने का कार्य किया और उनकी आवाज को सदन में पहुंचने का कार्य किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, संजीव कुमार बंटी, शिव शंकर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जितेन्द्र यादव सिरौली, शशांक सक्सेना, निजाम अंसारी, अमन बाथम, विजय अनुरागी, सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे ह्ण कार्यक्रम का संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया ।

हलाल बिक्री को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने मारा छापा नहीं मिली सामग्री

फर्रुखाबाद l एफ एस डी ए द्वारा हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों की बिक्री को लेकर बुधवार को छापामार कार्यवाही की गई l हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत द्वारा

. रिलायन्स रिटेल लिमिटेड के नेकपुर कलां स्थित रिलायन्स स्मार्ट प्वाइन्ट की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

. Besure Sainik Canteen, कसाई टोला रोड, बजरिया निहाल चन्द्र की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

. SJ Shoppers Delight, नवदिया, फतेहगढ़ की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

. V-Mart, ठण्डी सड़क की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

कागजों में हो रहा मनरेगा कार्य, जमीन पर नजर नहीं आ रहीं मिट्टी

फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत सवासी में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा जमकर गोलमाल किया जा रहा है। विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत सवासी के ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र मनरेगा में गोल माल करने में लगे हुए है।ग्रामीणों का कहना हैं कि हरदोई जनपद की विकास खंड हरपालपुर के गांव ढकपुरा से 300 रुपए में मजदूर लाकर मजदूरी कराई जा रही है और गांव के लोग मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे है।

ग्रामीणों का कहना है कि मेरे गांव में 179 जाॅब कार्ड है।जाॅब कार्ड धारकों को काम नहीं दिया जा रहा हैं।मेरे लोगो के कार्ड धारकों पर पंचायत मित्र रुपए डाल रहे है और कहते है की हम आप लोगो को 200 रुपए दे देते है।हम तुम लोगों को केबल रुपए निकालने के रुपए फ्री में देते है।

जब हम कहते हैं कि हमे काम दो तो लड़ने को तैयार हो जाते है।मनफूल का जाॅब कार्ड बना है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है।सत्यपाल जिनके पास लाइसेंस है उनका भी जाॅब कार्ड कार्ड है।इससे साफ नजर आ रहा हैं कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र दोनो शासन को चूना लगा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान विधायक सुशील शाक्य के खास होने के कारण कुछ नही हो रहा है।जब सवासी गांव में अपात्रों के नाम आवास मिल गए।कोई भी जांच पड़ताल नहीं हुई और न कोई कार्यवाही हुई।

कनेक्टिविटी गड़बड़ होने पर उपभोक्ताओं को होती परेशानी ,नहीं है कोई इंतजाम , बिल जमा करने की लगती है लंबी लाइन

फर्रुखाबाद l कनेक्टिविटी खराब होने पर बिजली उपभोक्ताओं को

आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l मंगलवार को भोलेपुर स्थित अधिशासी अभियंता नगर के कार्यालय में परिसर में बिजली के बिल जमा करने के दो काउंटर खुले हुए है लेकिन सुबह से बिल जमा करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी।

लेकिन कनेक्टिविटी के बार-बार खराब होने से लाइन में खड़े लोग काफी परेशान रहे कुछ तो बिल जमा किए बगैर ही घरों को वापस लौट गए l उपभोक्ताओं का कहना था कि जब बिजली घर में यह समस्या है तो अधिकारियों को उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए कोई विकल्प रखना चाहिए जिससे बिल समय पर जमा हो सके l

विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता नगर ने बताया कि कनेक्टिविटी गड़बड़ होने के कारण उपभोक्ताओं के बिजली के बिल नहीं जमा पा रहे हैं उन्होंने कहा कि जबकि आज सुबह से दो काउंटर बिल जमा करने के लिए आखिरी तारीख होने के कारण खोले गए हैं उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी आते ही बिल जमा कर दिए जाएंगे l

हलाल उत्पादों को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, मॉल में रहा हड़कंप

फर्रुखाबाद l एफ०एस०डी०ए० टीम ने हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों को लेकर छापामार कार्यवाही से जिले के मॉल में हड़कंप मचा रहा l राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अधिसूचना के अनुपालन में मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा कार्यवाही की गई।

• रिलायन्स रिटेल लिमिटेड के मसेनी चौराहा लकूला रोड स्थित रिलायन्स स्मार्ट प्वाइन्ट की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। प्रतिष्ठान में आम जन मानस की सूचना के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिसूचना की प्रति चस्पा की गई।

• न्यू देहली जूस एण्ड शेक, आवास विकास की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। विशाल मेगा मार्ट, बढ़पुर, आवास विकास की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

• टाउन स्टोर, किराना बाजार, फर्रुखाबाद की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।

सनबीम एन्टरप्राइजेज नगला दीना, भोलेपुर, फतेहगढ़ की सघन जाँच की गई तथा हलाल प्रमाणन युक्त पाये जाने के कारण इसका एक नमूना लिया गया।