हलाल उत्पादों को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रतिष्ठानों पर मारे छापे, मॉल में रहा हड़कंप
फर्रुखाबाद l एफ०एस०डी०ए० टीम ने हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों को लेकर छापामार कार्यवाही से जिले के मॉल में हड़कंप मचा रहा l राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाए जाने को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की अधिसूचना के अनुपालन में मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा कार्यवाही की गई।
• रिलायन्स रिटेल लिमिटेड के मसेनी चौराहा लकूला रोड स्थित रिलायन्स स्मार्ट प्वाइन्ट की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। प्रतिष्ठान में आम जन मानस की सूचना के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिसूचना की प्रति चस्पा की गई।
• न्यू देहली जूस एण्ड शेक, आवास विकास की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। विशाल मेगा मार्ट, बढ़पुर, आवास विकास की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
• टाउन स्टोर, किराना बाजार, फर्रुखाबाद की सघन जाँच की गई परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया।
सनबीम एन्टरप्राइजेज नगला दीना, भोलेपुर, फतेहगढ़ की सघन जाँच की गई तथा हलाल प्रमाणन युक्त पाये जाने के कारण इसका एक नमूना लिया गया।
Nov 23 2023, 13:19