समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का 85 वां जन्मदिन पार्टी पदाधिकारी ने मनाया
फरुर्खाबाद । समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव नेता जी के 85 वी जयंती के अवसर पर जसमई दरवाजा स्थित एक गेस्ट हाउस में नेताजी की जयंती एवं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिला कमेटी के कई नेतागण एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर नेताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी इसके उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत द्वारा की गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की नेता जी ने हमेशा से गरीबों और मजलूमों के हक की बात की । उन्होंने कहा कि नेताजी ने हर जनपद में अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता भवन बनवाया। एक अधिवक्ता होने के नाते उनका प्रयास रहेगा कि जनपद में भी जो अधिवक्ता भवन बना है उसका नाम श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के नाम पर रखा जाए। जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया ने कहा नेताजी हमेशा छोटे छोटे कार्यकर्ता का सम्मान करते थे।
जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने कहा नेताजी ने हमेशा गरीबों को गले लगाने का कार्य किया और उनकी आवाज को सदन में पहुंचने का कार्य किया। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, संजीव कुमार बंटी, शिव शंकर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जितेन्द्र यादव सिरौली, शशांक सक्सेना, निजाम अंसारी, अमन बाथम, विजय अनुरागी, सर्वेश यादव आदि उपस्थित रहे ह्ण कार्यक्रम का संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया ।
Nov 23 2023, 12:59