पाकिस्तान बनेगा ब्रिक्स का हिस्सा! सदस्यता के लिए किया आवेदन, रूस से है मदद की उम्मीद
#pakistanappliesforbricsmembership
विकासशील देशों के संगठन ब्रिक्स की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के बीच अब पाकिस्तान भी इसमें शामिल होना चाहता है। चीन के इशारे पर पाकिस्तान ब्रिक्स की सदस्यता हासिल करना चाहता है। पाकिस्तान चाहता है कि भारत का दोस्त रूस इसमें उसकी मदद करे। पाकिस्तान ने इसके लिए आवेदन भी दे दिया है। रूस की तास न्यूज एंजेंसी ने इसकी जानकारी दी है। रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने आवेदन भरने के साथ ही ब्रिक्स में सदस्यता दिलाने के लिए रूस से मदद मांगी है।
![]()
रूसी न्यूज एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी राजदूत ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। पाकिस्तान की सदस्यता का मुद्दा अगले साल रूस के सामने आएगा।रूस में ब्रिक्स की अगली बैठक होने वाली है और देश के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि ब्रिक्स की योजना है कि कुछ देशों को पार्टनर स्टेट का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के दोस्तों का विस्तार वह लैटिन अमेरिका तक देखना चाहते हैं। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि हमें ब्रिक्स में और ज्यादा देशों को शामिल करना चाहिए ताकि वैश्विक व्यवस्था को ज्यादा न्यायोचित बनाया जा सके। चीन की मंशा है कि ब्रिक्स में पाकिस्तान को किसी तरह से शामिल किया जाए।
चीन की चाल के खिलाफ खड़ा भारत
चीन भले ही पाकिस्तान को ब्रिक्स सदस्य के रूप में देखना चाहता है, लेकिन भारत इसके खिलाफ पूरी ताकत से अड़ा हुआ है।भारत का कहना है कि ब्रिक्स का और ज्यादा अगर विस्तार होता है तो इससे वह कमजोर होगा और अपने मुख्य लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकेगा। इसके अलावा आम सहमति भी बनाना आसान नहीं होगा। इससे पहले बेलारूस ने भी ब्रिक्स में घुसने की कोशिश की थी लेकिन भारत ने उसका कड़ा विरोध किया था।यही वजह है कि चीन और पाकिस्तान दोनों रूस के रास्ते भारत पर दबाव डालकर ब्रिक्स का विस्तार कराना चाहते हैं।
ब्रिक्स का हिस्सा क्यों बनना चाहता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान की अर्थव्यस्था बेहद मुश्किल हालात से गुजर रही है लेकिन उसे अपने सहयोगी देशों से उतनी मदद नहीं मिल पा रही है। जिसकी उसे उम्मीद थी। इस्लामिक, अफ्रीकी और एशियाई देशों से वह निराश है जबकि अमेरिका भी उसे ज्यादा भाव नहीं दे रहा है। ऐसे में पाकिस्तान अब ब्रिक्स बैंक से आर्थिक मदद पाना चाहता है कि ताकि अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा कर सके।
क्या है ब्रिक्स?
बता दें ब्रिक्स में फिलहाल भारत,रूस, ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। हालांकि, दक्षिण अप्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स के 15वें शिखर सम्मेलन में संगठन के विस्तार का फैसला लिया गया। 6 देश - अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात- ब्रिक्स के नए सदस्य होंगे। नए सदस्य एक जनवरी 2024 से क्स का हिस्सा बन जाएंगे।







Nov 22 2023, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.5k