/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अक्षय नवमी पर महिलाओं ने आवला की पूजा कर पति के दीर्घायु की मन्नत की Farrukhabad1
अक्षय नवमी पर महिलाओं ने आवला की पूजा कर पति के दीर्घायु की मन्नत की

फर्रुखाबाद । कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अक्षय नवमी का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस दिन महिलाएं आवला के पेड़ के नीचे पूजा ही नहीं बल्कि अपने पति के दीर्घायु की कामनाएं भी करती हैं ।

मंगलवार को पड़े इस त्यौहार पर महिलाओं की आवला पेड़ के नीचे पूजा अर्चना करने के लिए खासी भीड़ रही l पूजा अर्चना कर रहीं महिलाओं का कहना है कि पुराणों में कार्तिक मास को सबसे श्रेष्ठ और पवित्र माना जाता है। इसी महीने में 4 मास की योगनिद्रा के बाद भगवान विष्णु जाग्रत होते हैं। इसके बाद से 4 महीनों से बंद पड़ी पूजा-पाठ और शुभ कार्यों का आरंभ हो जाता है। इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी या अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। इस दिन महिलाएं आंवले के पेड़ की पूजा करती हैं। पूजन के पश्चात वृक्ष के नीचे बैठकर ही भोजन करने का भी विधान है। महिलाओं ने बताया कि अक्षय नवमी या आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा क्यों की जाती है और इसका महत्व क्या है ।पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां लक्ष्मी भ्रमण करने के लिए पृथ्वी लोक पर आईं। रास्ते में उन्हें भगवान विष्णु और शिव की पूजा एक साथ करने की इच्छा हुई।

माता लक्ष्मी ने विचार किया कि एक साथ विष्णु एवं शिव की पूजा कैसे हो सकती है। तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय होती है और बेलपत्र भगवान शिव को। मां लक्ष्मी को ख्याल आया कि तुलसी और बेल का गुण एक साथ आंवले के पेड़ में ही पाया जाता है। ऐसे में आंवले के वृक्ष को विष्णु और शिव का प्रतीक चिन्ह मानकर मां लक्ष्मी ने आंवले की वृक्ष की पूजा की। कहा जाता है कि पूजा से प्रसन्न होकर विष्णु और शिव प्रकट हुए। लक्ष्मी माता ने आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन बनाकर विष्णु और भगवान शिव को भोजन करवाया।

इसके बाद स्वयं भोजन किया, जिस दिन मां लक्ष्मी ने शिव और विष्णु की पूजा की थी, उस दिन कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि थी। तभी से कार्तिक शुक्ल की नवमी तिथि को आंवला नवमी या अक्षय नवमी के रूप में मनाया जाने लगा। कहा जाता है कि आंवला वृक्ष के मूल में भगवान विष्णु, ऊपर ब्रह्मा, स्कंद में रुद्र, शाखाओं में मुनिगण, पत्तों में वसु, फूलों में मरुद्गण और फलों में प्रजापति का वास होता है। ऐसे में आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसकी पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन से धन, विवाह, संतान, दांपत्य जीवन से संबंधित समस्या खत्म हो जाती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय नवमी का दिन सबसे उत्तम माना जाता है।

एयरटेल के रेजिडेंशियल इंजीनियर की बाइक फिसलने से मौत

अमृतपुर- फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी, विमल कुमार (35) पुत्र उदय पाल कुशवाहा जिला शाहजहांपुर के कस्बा मदनपुर में एयरटेल टेक्नो नेटवर्किंग में रेजिडेंशियल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे, सोमवार 20 नवंबर की शाम मदनपुर से ड्यूटी पूरी करकर अपने गांव गुडेरा बाइक से वापस आ रहे थे। उनकी बाइक घर से मात्र 25 मीटर दूरी पर देवस्थान के निकट फिसल गई।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन रात में ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की सूचना पर पिता उदयपाल सिंह, पत्नी कल्पना, पुत्री वैष्णवी , कामायनी, का रो रो कर बुरा हाल है। हर शख्स की जबान पर एक ही शब्द था कि दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी का रोना चीखना सुन हर।

एक की आंख नम हो गई । परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

*डीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की अधिकारियों को दिलाई शपथ*

फर्रुखाबाद l सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुईं। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराईं गई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से 26 जनवरी, 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जाएगी। जिसमें सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी/ लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाना कर सफल बनाना है। उक्त यात्रा के तहत जनपद की समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों के जनसामान्य को प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर संतृप्त करना है।

जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला है, उनकी सफलता की कहानियों का भी प्रचार प्रसार करना है। जिन पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उनको चिन्हित करना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

*अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने दिखाए कड़े तेवर, चकमार्ग अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना अमृतपुर के गांव नगला हूषा निवासी समरजीत कश्यप ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद 40 वर्षों से अवरुद्ध चकमार्ग को क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस द्वारा कब्जा मुक्त कर दिया गया है।

जिस पर मिट्टी कार्य कर दिया गया था।पुलिस के वापस आने के बाद फिर दबंगों ने चकमार्ग को काटकर अवरुद्ध कर दिया। यह सुनते ही उच्च अधिकारियों का पारा चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना अध्यक्ष अमृतपुर को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उच्च अधिकारियों के आदेश पर अमृतपुर में चक मार्ग को अवरुद्ध करने पर कृष्णमुरारी, प्रमोद उर्फ श्याममुरारी, कन्हैया, घनश्याम, रामू ,श्यामू ,के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव कुबेर कुडरा निवासी, रामरहीस पुत्र रामकिशन ने कल तहसील दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 नवंबर की शाम मैं दुकान पर बैठा था उसी समय गांव के दबंग, राम प्रकाश, रामरहीस, आनंद, कमलेश, अखिलेश, अरविंद, रनवीर ने एक राय होकर मुझे लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे हमारे काफी छोटे आई हैं हाथ फैक्चर होने की संभावना है इतना सुनते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर आज थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना अध्यक्ष का कहना है कि यदि क्षेत्र में किसी ने शांत व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*लोकसभा चुनाव सर पर , बूथ कमेटी को मजबूत करें, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराए*

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सदर विधानसभा के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं नेतागण आमंत्रित किए गए थे।बैठक का मुख्य मुद्दा बूथ कमेटियों को सक्रिय रखने एवं नए वोट बढ़ाने पर रहा।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की लोकसभा के चुनाव सर पर हैं और ऐसे में हमारे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह बूथ कमेटियों पर सक्रिय रहकर अपने-अपने बूथ पर वोट को बढ़ाने पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित करें ।

लोकसभा प्रभारी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने कहा की सदर विधानसभा में जितनी भी बची हुई बूथ कमेटियां हैं उनसे संबंधित सभी बूथ अध्यक्षों सेक्टर प्रभारी एवं जोन प्रभारी से अनुरोध किया केवल इन पर जल्द से जल्द काम करके अपनी कमेटियां गठित कर लें और साथ ही जो जो सपा बाहुल्य क्षेत्र हैं उनमें एक-एक व्यक्ति को ढूंढ कर उसका नाम वोटर लिस्ट में डलवाने का कार्य करें।

इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, पुष्पेंद्र सिंह यादव ,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, नागेंद्र शाक्य , वरिष्ठ नेता युनुस अंसारी, नीलम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष रूक्मांगल सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शशांक सक्सेना, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा रोमित सक्सेना, जिला अध्यक्ष महिला सभा सुलक्षणा सिंह, जिला सचिव नीलम चौहान ,पूजा कठेरिया, अमन बाथम , एम पी सिंह शाक्य,विजय अनुरागी , आकिल खान, नौशाद नेता, विनीत परमार, मुजीब उल हसन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने दी।

*अधिवक्ता की डेंगू रोग से मौत हो गई*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l डेंगू के कहर से अधिवक्ता की उपचार के दौरान मौत हो गई l अधिवक्ता के घर कोहराम मच गया lथाना क्षेत्र के गांव नगला दुर्गा निवासी अधिवक्ता विमल कुमार यादव पुत्र प्रेम सागर यादव जो कई वर्षों से कायमगंज तहसील में अधिवक्ता के रूप में लोगों को सेवाएं दे रहे थे l

वह अपने घर पर भी सारे काम निपटाते थे उनकी लोकप्रियता से लोग बहुत खुश थे परिजनों ने बताया कि बीते लगभग 20 दिन पूर्व अधिवक्ता की तबीयत खराब हुई उनको बुखार महसूस हुआ तो उन्होंने दवा निजी चिकित्सकों से लेना शुरू कर दिया लेकिन उनको कोई फायदा नहीं हुआ लगातार वह अपने काम पर जाते रहे।

बीते शुक्रवार को भी अपने तहसील कायमगंज में अपने काम पर गए थे वहां से लौट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उनको पहले नवाबगंज उपचार के लिए भर्ती कराया फिर फर्रुखाबाद में उपचार कराया लेकिन कोई फायदा ना होने पर परिजन उनको कानपुर एक अस्पताल में ले गए जहां उनका उपचार चल रहा था।

लेकिन कोई फायदा ना होने से वहां के डॉक्टरों ने डेंगू की जांच कराई अधिवक्ता को डेंगू पॉजिटिव निकलने पर परिजन मायूस हो गए लेकिन लगातार उपचार इलाज जारी रखा जहां बीते रात अधिवक्ता का निधन हो गया अधिवक्ता की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया रात में लगभग 12:00 बजे करीब अधिवक्ता का सब जैसे ही घर पहुंचा तो लोग खबर सुनकर उनकी लोकप्रियता से खुश थे ।

जो खबर सुनते ही लोगों के घर पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया वहीं अधिवक्ता विमल कुमार अपने पीछे 33 वर्षीय अधिवक्ता विमल कुमार अपने पीछे नव वर्षीय पुत्री सौम्या 7 वर्षीय पुत्री डाली 4 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार पत्नी मीना कुमारी को छोड़कर स्वर्ग लोक को चले गए छोटे-छोटे बच्चों तथा पत्नी का करुण क्रंदम देखकर लोगों की आंखें नम हो गई अधिवक्ता अपने पिता के तीन भाई थे जिम सबसे बड़े जयप्रकाश उस छोटे मृतक अधिवक्ता विमल कुमार तथा सबसे छोटे भाई रोहित कुमार रो रो कर अपने भाई की बातों को बता रहे थे।

जिससे सभी लोग आंखों से अधिवक्ता की लोकप्रियता के बारे में भी बातें करते नजर आए l

*मच्छरों के आतंक से ग्रामीण परेशान स्वास्थ्य विभाग मौन*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद lतहसील क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। बाढ़ घटने के बाद गांवों मे साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न हो पाने से जगह जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई पड़ जाते हैं। जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। इस समय क्षेत्र मे बड़ी तादाद मे लोग बुखार से पीड़ित हैं।

आजकल सरकारी एवम् निजी अस्पतालों मे मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता देवेंद्र अवस्थी व गांव की ही निवासी लक्ष्मी की डेंगू से मौत हो जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। करनपुर दत्त मे एक ही दिन मे दो लोगों की मौत हो जाने से लोग सकते मे हैं।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत के संयुक्त खाते मे भले ही सरकार मच्छरों से निजात दिलाने के लिए हर वर्ष बजट भेज रही हो परंतु गांवों मे पिछले कई वर्षों से न तो छिड़काव किया गया न ही फागिंग कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 आरिफ सिद्धिकी ने बताया संबंधित कर्मचारियों को गांवों मे छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए हैं।

*छठ पूजा का हुआ समापन, एसपी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए दिशा निर्देश*


फर्रुखाबाद lलोक आस्था और प्रकृति के पावन पर्व छठ का सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया।जनपद में बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा का कार्यक्रम मनाया गया l शहर के पांचाल घाट पर छठ के व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य देकर सनातन धर्म की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन किया।

 श्रद्धालुओं ने कहा कि छठ मैया की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।चार दिनों के महापर्व में पहले दिन नहाय खाय से शुरुआत हुई और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का भव्य समापन हुआ।

 गंगा घाट पर सुबह 4 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।लोग पहुंचते रहे और गंगा घाट पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर रखते गए। छठ व्रत करने वाली महिलाएं गंगा में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखीं। पूर्वांचल विकास समिति द्वारा गंगा घाट को बेहतर ढंग से सजाया था। रंगीन बल्बों और झालरों से सजे छठ घाट आकर्षक नजर आ रहे थे।

 सोमवार को सुबह की उपासना पूर्ण होने के बाद ही व्रतियों ने 36 घंटे का व्रत पूरा कर प्रसाद ग्रहण किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे l पुलिस अधीक्षक ने छठ पूजा के दृष्टिगत रखकर पांचाल घाट पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए।

जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रबंधन का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

*ओवरटेक करने के चक्कर में टेंपो शीशम से टकराया, चार घायल*

अमृतपुर फर्रुखाबाद l बदायूं फर्रुखाबाद रोड पर स्थित थाना राजेपुर के गांव मोहद्दीपुर के निकट अमृतपुर की तरफ से आ रहे टेम्पू चालक ने ओवर टेक के चक्कर में टेंपो रोड किनारे लगे शीशम में जा टकराया।

टेंपो में सवार आरती पत्नी छोटे उम्र 30 वर्ष, कांति पत्नी नरेश उम्र 60 वर्ष और नेतकी निवासी राजपुर उम्र 4 वर्ष, मुकुंद मिश्रा का पुत्र हरिओम भी टेंपो पर सवार था। जो गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया।

जहां आरती की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर रजत कटियार ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया l घायल हरिओम के परिजन सीएचसी से निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए।

*अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का एसपी ने किया खुलासा , गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस टीम को एसपी ने दिया 25000 का इनाम*

फर्रुखाबाद l शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं उनके कब्जे से 37 बने अधबने नाजायज असलह भी बरामद किए हैं l

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार करने का खुलासा किया है l

अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25000 इनाम देने की घोषणा की है lपुलिस अधीक्षक ने बताया कि एस० ओ०जी० थाना कम्पिल पुलिस द्वारा शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार व जिनके कब्जे से (कुल 37 अदद बने अथवने नाजायज असलहे जिसमें 20 देशी तमंचा 12 बोर 9 तमंचा 315 ब उपकरण भी बरामद किए हैं l

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में SOG प्रभारी SOG टीम व थाना कम्पिल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुये अभि । पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंट थाना कम्पिल, राकेश पुत्र कालीचरनः निवासी ग्राम नगला रैट थाना कम्पिल 3. प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल को ग्राम नगला रैद मजरा शादनगर के खेतों में जहाँ सरपत व झाडिया थाना कम्पिल क्षेत्र से समय करीब 02:45 बजे गिरफ्तार किया गया।

बरामद किए गए कुल 37 बने अधबने नाजायज असलहे ) 20 देशी तमंचा 12 बोर ,9 तमंचा 315 बोर,12 बोर, 04 अधबने तमंचे पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया है कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य करते हैं और शस्त्रों को बेचकर धन अर्जित कर अपने शौक पूरे करते है।

आपराधिक इतिहास रहा है l

पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रेट थाना कम्पिल,राकेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला रेंद थाना कम्पिल और

प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल

आयुध अधिनियम थाना कम्पिल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस0ओ0जी0 टीम निरीक्षक अमित गंगवार प्रभारी SOG:

हे0का0 गजराज सिंह

हे0का0 पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह

हेएका) प्रवीण कुमार

हे0का0 अजीत गौतम,का० रामू यादव,का) सचिन कुमार,का() कपिल थाना कम्पिल, पुलिस टीम और सर्विलांस टीम के हे०का करन यादव, हे०का० संदीप राव हे०का अजय सिंह थानाध्यक्ष अशोक कुमार उ0नि0 संजय कुमार राय: 30नि० रवि सोलंकी आनिए विमल कुमार का0 सुमित कुमार का0 अजय तेवतिया का० दिव्यांशू का0 धर्मेन्द्र कुमार. का० संजीव कुमार मौजूद रहे l