*अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने दिखाए कड़े तेवर, चकमार्ग अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई*
अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना अमृतपुर के गांव नगला हूषा निवासी समरजीत कश्यप ने तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया था कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद 40 वर्षों से अवरुद्ध चकमार्ग को क्षेत्रीय लेखपाल पुलिस द्वारा कब्जा मुक्त कर दिया गया है।
जिस पर मिट्टी कार्य कर दिया गया था।पुलिस के वापस आने के बाद फिर दबंगों ने चकमार्ग को काटकर अवरुद्ध कर दिया। यह सुनते ही उच्च अधिकारियों का पारा चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना अध्यक्ष अमृतपुर को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उच्च अधिकारियों के आदेश पर अमृतपुर में चक मार्ग को अवरुद्ध करने पर कृष्णमुरारी, प्रमोद उर्फ श्याममुरारी, कन्हैया, घनश्याम, रामू ,श्यामू ,के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव कुबेर कुडरा निवासी, रामरहीस पुत्र रामकिशन ने कल तहसील दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 17 नवंबर की शाम मैं दुकान पर बैठा था उसी समय गांव के दबंग, राम प्रकाश, रामरहीस, आनंद, कमलेश, अखिलेश, अरविंद, रनवीर ने एक राय होकर मुझे लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे हमारे काफी छोटे आई हैं हाथ फैक्चर होने की संभावना है इतना सुनते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर आज थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष का कहना है कि यदि क्षेत्र में किसी ने शांत व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Nov 20 2023, 19:41