इंफाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखा यूएफओ! भारतीय वायु सेना ने दो राफेल ने घंटों की तलाश, जानें पूरा मामला
#india_air_force_rushed_two_rafale_after_ufo_sighting_at_imphal_airport
मणिपुर के इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बीते रविवार की दोपहर को एक अज्ञात उड़ती वस्तु (यूएफओ) देखे जाने का दावा किया गया। आसमान में कोई संदिग्ध चीज उड़ान भरते हुए नजर आने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। जिसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इस कथित यूएफओ का पता लगाने के लिए उड़ान भरी।हालांकि यूएफओ का कुछ पता नहीं चल सका। यूएफओ देखे जाने के चलते इंफाल एयरपोर्ट पर काफी देर तक हवाई सेवाएं भी बाधित रहीं।
इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इंफाल एयरस्पेस का नियंत्रण एयरफोर्स को दे दिया। एयरफोर्स की क्लियरेंस के बाद ही इंफाल में कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन बहाल किया गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और मैदान में मौजूद लोगों ने दोपहर करीब 2 बजे ड्रोन देखे। इसके बाद एअर इंडिया की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंडिंग नहीं करने को कहा गया। ठीक उसी समय (दोपहर 2 बजे) इंफाल आने वाली दो फ्लाइट्स डायवर्ट कर दी गईं।
इंफाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग ने ड्रोन या कथित तौर पर यूएफओ दिखने की बात की पुष्टि की है।सीआईएसएफ स्टॉफ और एयरलाइंस के ग्राउंड स्टॉफ ने इस संदिग्ध वस्तु को एटीसी टॉवर और रनवे के बीच में घूमते हुए देखा। एयरपोर्ट के डायरेक्टर चिपेम्मी कीशिंग द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘इंफाल कंट्रोल हवाई क्षेत्र के भीतर एक अज्ञात उड़ती वस्तु देखे जाने के कारण दो फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है और तीन फ्लाइट्स के डिपार्चर में देरी हुई है। सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान संचालन शुरू हुआ।
यूएफओ से संभावित खतरे को भांपते हुए भारतीय वायुसेना ने दो राफेल फाइटर जेट लॉन्च कर दिए।इसकी तलाश को लेकर भारतीय वायुसेना के रडार और अन्य दूसरी चीजों को दोपहर 2.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक पूरी तरह से सक्रित तौर पर तैनात रखा गया लेकिन इस दौरान कुछ भी नहीं मिला।इस्टर्न एयर कमांड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना को इंफाल एयरपोर्ट की ओर से कुछ दिखाई देने वाले इनपुट दिए गए थे। इसको गंभीरता से लेते हुए एयर डिफेंस रेस्पांस सिस्टम को सक्रिय किया लेकिन इसके बाद आसमान में वो छोटी चीज नहीं नजर आई।
एयरफोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक हाईटेक सेंसर से लैस विमान ने यूएफओ की तलाश के लिए संदिग्ध क्षेत्र के ऊपर निचले स्तर पर उड़ान भरी, लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिला। पहले विमान के वापस लौटने के बाद एक और राफेल लड़ाकू विमान भेजा गया। काफी खोजबीन के बावजूद यूएफओ दोबारा नहीं दिखा। हम अज्ञात यूएफओ की पड़ताल कर रहे हैं, क्योंकि इंफाल हवाई अड्डे पर यूएफओ के तमाम वीडियो मौजूद हैं। पूर्वी कमान ने ये भी कहा कि उसका एयर सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव है। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।
Nov 20 2023, 19:24