*अधिवक्ता की डेंगू रोग से मौत हो गई*
नवाबगंज फर्रुखाबाद l डेंगू के कहर से अधिवक्ता की उपचार के दौरान मौत हो गई l अधिवक्ता के घर कोहराम मच गया lथाना क्षेत्र के गांव नगला दुर्गा निवासी अधिवक्ता विमल कुमार यादव पुत्र प्रेम सागर यादव जो कई वर्षों से कायमगंज तहसील में अधिवक्ता के रूप में लोगों को सेवाएं दे रहे थे l
वह अपने घर पर भी सारे काम निपटाते थे उनकी लोकप्रियता से लोग बहुत खुश थे परिजनों ने बताया कि बीते लगभग 20 दिन पूर्व अधिवक्ता की तबीयत खराब हुई उनको बुखार महसूस हुआ तो उन्होंने दवा निजी चिकित्सकों से लेना शुरू कर दिया लेकिन उनको कोई फायदा नहीं हुआ लगातार वह अपने काम पर जाते रहे।
बीते शुक्रवार को भी अपने तहसील कायमगंज में अपने काम पर गए थे वहां से लौट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और परिजनों ने उनको पहले नवाबगंज उपचार के लिए भर्ती कराया फिर फर्रुखाबाद में उपचार कराया लेकिन कोई फायदा ना होने पर परिजन उनको कानपुर एक अस्पताल में ले गए जहां उनका उपचार चल रहा था।
लेकिन कोई फायदा ना होने से वहां के डॉक्टरों ने डेंगू की जांच कराई अधिवक्ता को डेंगू पॉजिटिव निकलने पर परिजन मायूस हो गए लेकिन लगातार उपचार इलाज जारी रखा जहां बीते रात अधिवक्ता का निधन हो गया अधिवक्ता की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया रात में लगभग 12:00 बजे करीब अधिवक्ता का सब जैसे ही घर पहुंचा तो लोग खबर सुनकर उनकी लोकप्रियता से खुश थे ।
जो खबर सुनते ही लोगों के घर पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया वहीं अधिवक्ता विमल कुमार अपने पीछे 33 वर्षीय अधिवक्ता विमल कुमार अपने पीछे नव वर्षीय पुत्री सौम्या 7 वर्षीय पुत्री डाली 4 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार पत्नी मीना कुमारी को छोड़कर स्वर्ग लोक को चले गए छोटे-छोटे बच्चों तथा पत्नी का करुण क्रंदम देखकर लोगों की आंखें नम हो गई अधिवक्ता अपने पिता के तीन भाई थे जिम सबसे बड़े जयप्रकाश उस छोटे मृतक अधिवक्ता विमल कुमार तथा सबसे छोटे भाई रोहित कुमार रो रो कर अपने भाई की बातों को बता रहे थे।
जिससे सभी लोग आंखों से अधिवक्ता की लोकप्रियता के बारे में भी बातें करते नजर आए l
Nov 20 2023, 18:47