*अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का एसपी ने किया खुलासा , गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस टीम को एसपी ने दिया 25000 का इनाम*
फर्रुखाबाद l शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं उनके कब्जे से 37 बने अधबने नाजायज असलह भी बरामद किए हैं l
पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार करने का खुलासा किया है l
अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25000 इनाम देने की घोषणा की है lपुलिस अधीक्षक ने बताया कि एस० ओ०जी० थाना कम्पिल पुलिस द्वारा शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार व जिनके कब्जे से (कुल 37 अदद बने अथवने नाजायज असलहे जिसमें 20 देशी तमंचा 12 बोर 9 तमंचा 315 ब उपकरण भी बरामद किए हैं l
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में SOG प्रभारी SOG टीम व थाना कम्पिल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुये अभि । पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रैंट थाना कम्पिल, राकेश पुत्र कालीचरनः निवासी ग्राम नगला रैट थाना कम्पिल 3. प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल को ग्राम नगला रैद मजरा शादनगर के खेतों में जहाँ सरपत व झाडिया थाना कम्पिल क्षेत्र से समय करीब 02:45 बजे गिरफ्तार किया गया।
बरामद किए गए कुल 37 बने अधबने नाजायज असलहे ) 20 देशी तमंचा 12 बोर ,9 तमंचा 315 बोर,12 बोर, 04 अधबने तमंचे पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया है कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने का कार्य करते हैं और शस्त्रों को बेचकर धन अर्जित कर अपने शौक पूरे करते है।
आपराधिक इतिहास रहा है l
पवन कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम नगला रेट थाना कम्पिल,राकेश पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नगला रेंद थाना कम्पिल और
प्रमोद शर्मा पुत्र हरिनन्दन निवासी सिरसा थाना कम्पिल
आयुध अधिनियम थाना कम्पिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस0ओ0जी0 टीम निरीक्षक अमित गंगवार प्रभारी SOG:
हे0का0 गजराज सिंह
हे0का0 पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह
हेएका) प्रवीण कुमार
हे0का0 अजीत गौतम,का० रामू यादव,का) सचिन कुमार,का() कपिल थाना कम्पिल, पुलिस टीम और सर्विलांस टीम के हे०का करन यादव, हे०का० संदीप राव हे०का अजय सिंह थानाध्यक्ष अशोक कुमार उ0नि0 संजय कुमार राय: 30नि० रवि सोलंकी आनिए विमल कुमार का0 सुमित कुमार का0 अजय तेवतिया का० दिव्यांशू का0 धर्मेन्द्र कुमार. का० संजीव कुमार मौजूद रहे l
Nov 20 2023, 18:46