हार के बाद खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, सामने आईं ड्रेसिंग रूम की तस्वीर, रोते हुए मोहम्मद शमी को लगाया गले
#mohammedshamisharepicwithpmmodiinteamindiadressing_room
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कंगारुओं ने भारत को छह विकेट से हराया। लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में मिली हार खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक थी। इस हालात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। फाइनल में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की ड्रेसिंग रूम में भावुक होने की तस्वीरे सामने आई है।भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने हार के बाद एक एक्स पर एक पोस्ट डाली है, जिसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में पीएम मोदी शमी को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं।
पीएम के गले लगकर रोए शमी
शमी ने जो फोटो पोस्ट की है जिसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीएम मोदी उन्हें गले लगा रहे। शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में पीएम का ड्रैसिंग रूम में आ हौसलअफजाई करने के लिए शुक्रिया अदा किया। शमी ने पोस्ट किया है कि दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए मैं सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आना और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए। हम वापसी करेंगे!
फाइनल में नहीं चला शमी का जादू
शमी को वर्ल्ड कप की शुरुआत में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शमी को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार खेल दिखाया। शमी ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले और 24 विकेट लेने में सफल रहे। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसी वर्ल्ड कप में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह एक वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। फाइनल में भी शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई थी और डेविड वॉर्नर को आउट किया था। लेकिन इसके बाद उनका जादू नहीं चला और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
रवींद्र जडेजा ने भी शेयर की तस्वीर
वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पीएम के ड्रेसिंग रूम में आने की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन फाइनल में हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनका दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पीएम मोदी पहुंचे थे। उन्होंने विश्व विजेता बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दी थी। वह प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मौजूद रहे थे। उनके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी पहुंचे थे। इसके अलावा बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत के कई बड़े चेहरे इस दौरान स्टेडियम में नजर आए थे।
Nov 20 2023, 18:34