चक काटने से परेशान ने लगाई फांसी, पुलिस ने पहुंच मामला सुलझाया
अमृतपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बलीपट्टी रानी गांव में इस वक्त चकबंदी का कार्य चल रहा है जहां पर चक नंबर काटे जा रहे हैं। रविवार को समय लगभग दोपहर 12 बजे के करीब सुनीता पत्नी स्वतंत्र शुक्ला उर्फ अन्नू ने ग्राम प्रधान पति द्वारा अपने चक मे जबरदस्ती चकरोड डलवाने से आहत होकर फांसी लगाने का प्रयास किया वही समस्त ग्रामीणों ने उपस्थित होकर महिला की जान बचाई महिला ने ग्राम प्रधान पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान बार-बार मेरे चक में चक मार्ग निकल रहे हैं।
और मुझे परेशान कर रहे हैं। फांसी लगाने की घटना की सूचना जब थाना पुलिस को हुई तो चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। और महिला को समझा बूझकर शांत किया। जानकारी होने पर चकबंदी अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा और पैमाईश की। प्रधान पति द्वारा सुनीता के खेत मे पड़ा चकरोड़ हटवाने के निर्देश प्रधान पति को दिए।
इस संबंध में जब ग्राम प्रधान पति से बात की तो उन्होंने बताया कि संजय अग्निहोत्री और स्वतंत्र शुक्ला उर्फ अन्नू के बीच विवाद है। मेरे द्वारा 664 चक मार्ग पर ही मिट्टी डलवाई गई है जो चकबंदी के तहत पैमाइश चक मार्क की कर दी गई थी।
Nov 19 2023, 18:43