स्वीप का उद्देश्य शत प्रतिशत हो मतदान, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ
फर्रुखाबाद- स्वीप के तहत चुनाव पाठशाला का आयोजन 195 विधानसभा भोजपुर के बाबू सिंह दद्दूजी नर्सिंग कॉलेज के सभागार में किया गया। यहां नर्सिंग में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्वीप के तहत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शेरिन पी एलेक्स ने की। चुनाव पाठशाला में जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने अवगत कराया कि समस्त विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महान पर्व के दिन मतदान करने से पूर्व सभी अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए।
ये भी बताया कि वर्तमान में 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर के मध्य मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर 25 और 26 नवंबर 2023 तथा 2 और 3 दिसंबर को 2023 को समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। वे विद्यार्थी जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की हो चुकी है अथवा होने वाली है सभी अपना वोट मतदान केंद्रों पर जाकर अवश्य बनवा ले।
महाविद्यालय में पांच छात्रों आदित्य कुमार, ज्ञानदीप पाल, आयुष बघेला,आदेश कुमार और ललित को कैंपस एंबेसेडर के रूप में नामित कराया गया। इस दौरान भुवनेश भदोरिया ने सभी विद्यार्थियों को वोटर बनाकर मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वह अपने वोट के साथ अपने परिवार मोहल्ले तथा गांव में रहने वाले समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वीप का उद्देश्य है कि आगामी निर्वाचन 2024 में अपने जनपद का मतदान शत प्रतिशत हो। उनके द्वारा सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक स्काउट मास्टर मोहम्मदाबाद वैभव सोमवंशी ने किया। नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Nov 19 2023, 18:41