*साल 2023 को मिली मिस यूनिवर्स, निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के सिर सजा ताज, जानें भारत की श्वेता का स्थान*
#missuniverse2023nameannouncedsheynnispalacios_crowned
मिस यूनिवर्स 2023 के नाम का ऐलान हो गया है।90 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी किस्मत आजमाई। जिसमें शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब का विजेता घोषित किया गया है। उन्हें पूर्व विजेता यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल द्वारा ताज पहनाया गया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया।
पहली निकारागुआन महिला
शेनिस पलासियोस मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं। इस खिताब को अपने नाम करने के बाद वे बेहद खुश नजर आईं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शेन्निस पलासियोस का नाम अनाउंस हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। मॉडल शिवर करने लगीं। बता दें, मिस यूनिवर्स 2023 के आखिरी राउंड में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स से एक ही सवाल पूछा गया था। सवाल था कि “यदि आप किसी अन्य महिला के स्थान पर एक वर्ष तक रह सकते हैं, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?” मिस थाईलैंड ने अपने जवाब में मलाला यूसुफजई का नाम लिया। वहीं मिस ऑस्ट्रेलिया ने उनकी मां को चुना। अंत में मिस निकारागुआ के जवाब ने सभी को हैरान किया।
टॉप 20 फाइनलिस्ट में थी श्वेता शारदा
इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। श्वेता को मिस दिवा यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। पिछले साल, श्वेता ने काफी टफ कॉम्पीटीशन में 15 अन्य प्रतियोगियों के बीच खड़े होकर मुंबई में समारोह में प्रतिष्ठित मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब हासिल किया था।
Nov 19 2023, 13:31