/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz युवा व्यापारियों ने वर्ल्डकप फाइनल में भारत की जीत के लिए राधा-कृष्ण मन्दिर में की प्रार्थना Sambhal
युवा व्यापारियों ने वर्ल्डकप फाइनल में भारत की जीत के लिए राधा-कृष्ण मन्दिर में की प्रार्थना

संभल- अखिल भारतीयकि युवा उधोग व्यापार मण्डल चन्दौसी के युवा व्यापारियों ने जिला महामंत्री प्रभात कृष्णा के नेतृत्व में वर्ल्डकप 2023 में टीम भारत की ऐतिहासिक जीत के लिये सीता रोड़ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में प्रार्थना की।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि भारत एक बार फिर 20 वर्षों के बाद फाइनल मुकाबले में खिताब हासिल करने के लिए भारतीय टीम के साथ ऐतिहासिक मेजबानी करने को अग्रसर हैं। ये फाइनल मैच भारतीयों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मैच के माध्यम से भारत पूरे विश्वभर में अपनी अदभुत मिशाल पेश करने को आतुर हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि भारत वर्तमान युग में प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में अपना डंका बजा रहा हैं और अब भारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 में ऐतिहासिक मेजबानी करते हुए फाइनल खेलने जा रही हैं और प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित कर रही हैं, टीम की कड़ी मेहनत के अनुरूप भारत को निश्चित ही सफलता मिलेगी और विश्वभर में एकबार फिर भारत के जीत परचम लहरेगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, ऋषभ रस्तौगी, तुषार क्रिस्टल, कुशाग्र अग्रवाल, चमन गुप्ता, विक्की रस्तौगी, आदित्य चौधरी, सुशील आर्य आदि उपस्थित रहे।

सपा की सामाजिक न्याय यात्रा नूरपुर विधायक के नेतृत्व में पहुंची संभल, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

संभल- समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ से प्रारंभ की गई सामाजिक न्याय यात्रा नूरपुर विधायक के नेतृत्व में आज संभल पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे नूरपुर विधायक ने कहा कि यह यात्रा पीडीए को मजबूत करने के लिए निकाली जा रही है।

इंडिया गठबंधन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है, ना की किसी विधानसभा चुनाव के लिए। साथ ही उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी सभी सीटों को लेकर है। यदि गठबंधन नहीं होता है तो सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और यदि गठबंधन होता है तो जहां पर भी इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी होगा उसे जीताकर भेजा जाएगा। वही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मां लक्ष्मी के ऊपर दिए गए बयान पर वह बचते हुए नजर आए।

संभल के चंदौसी में स्थित एफ आर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

संभल- छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद संभल के चंदौसी में स्थित एफ आर इंटर कॉलेज में आज एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर की समाजसेवी संगीता भार्गव ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर छात्रों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल भी देखें।

समाजसेवी संगीता भार्गव ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है। उन्होंने कहा कि मैं छात्रों को इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। वही कॉलेज के प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने बताया कि छात्रों ने कड़ी मेहनत कर यह मॉडल बनाए हैं यह उनकी लगन को प्रदर्शित करते हैं।

वही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया है। जिससे बरसात के पानी को एकत्रित करके किस प्रकार प्रयोग किया जाता है यह दर्शाया गया है।

जनपद संभल की चंदौसी में 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर युवा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल के युवा व्यापारियों ने नगर की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से निजात के लिये 36-बी रेलवे क्रासिंग पर होने वाले ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर के निकट प्रदर्शन करके विभागीय अधिकारियों को निर्माण के लिये चेताया।

उनको प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया कि अब जनता की सहनशीलता समाप्त हो चुकी है नगर की बढ़ती आबादी और मुरादाबाद-अलीगढ़-आगरा मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात के लिये अब भी आमजन को सड़क पर उतरकर मांग करनी पड़ कर रही है।

क्योंकि जब राज्य सरकार के सेतु निर्माण विभाग ने अपनी स्वीकृति देते हुए शासन स्तर से निर्माण को स्वीकृति देते हुए दो किस्तें भी मंजूर कर दी तो अब रेलवे विभाग निर्माण कार्य को शुरू करने में देर क्यों कर रहा हैं।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया कि 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर मैं और मेरी युवा व्यापारियों की टीम पिछले लगभग 10वर्षों से इसके निर्माण के लिये प्रयासरत हैं।

इसके सन्दर्भ में बीते माह में भी 7 अक्टूबर 2023 को रेलवे नार्थ जॉन महाप्रबंधक को तथा 18 अक्टूबर 2023 को चन्दौसी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को तथा समय-समय पर अनगिनत पत्रों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।

अब राज्य सरकार की इस निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है परन्तु अभी तक रेलवे विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिस नाकामी को लेकर युवा व्यापारियों का समूह नगर चन्दौसी में प्रदर्शन करने को बाध्य हुआ हैं।

नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि नगर चन्दौसी की मूल समस्या 36-बी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा रहना है, जिसके समाधान के लिए वहाँ ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना परम् आवश्यक हैं। चन्दौसी में जाम से निजात के लिए 36-बी रेलवे क्रोसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए।

आज प्रदर्शन के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग युवा व्यापारियों द्वारा की गई है। रेलवे विभाग द्वारा टेण्डर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करके जनहित में इसका निर्माण कार्य शुरू कर देना चाहिये।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, महामंत्री शुभम अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, सभासद अमन कोली, तुषार क्रिस्टल, सावन शर्मा, राजा कुरैशी, विक्की रस्तौगी, शिवांशु वार्ष्णेय, आकाश कुमार चमन वार्ष्णेय मुजीव आदि युवा व्यापारी मौजूद रहे।

बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस, बच्चों ने जाना क्यों मनाते हैं पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन

सम्भल । एबीसी किडजी मानटेशरी ABC Kidg Mantesari में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ में संचालिका श्रीमति संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिन होता है। पं. जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते। इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। इसीलए ही उनके जन्मदिवस को हम हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाते हैं।

कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को अलग-अलग कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों प्रकार के खेल खिलाये गये। जैसे- खो-खो, कैरम, आदि । तथा बच्चों को फिल्मी गीतों पर नृत्य भी कराया गया। बच्चों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया । इसी के साथ कार्यक्रम का समपन्न हुआ। कार्यक्रम में नेहा काजल, शिल्की, बुसरा, अंकिता, शाल शालू, निशा, मीनू, तृप्ती, सोनल, आध्या, दिया, अनुशा, परत, इशिता, हमा, यशी, आयुशी, मुस्कान, सरिता, खुशब आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

श्री कल्कि नगरी संभल के 68 तीर्थ 19 कूप की 24 कोसीय परिक्रमा का महात्मय की पदयात्रा का शुभारंभ 16 से

संभल।श्री कल्कि नगरी संभल के 68 तीर्थ 19 कूप की 24 कोसीय परिक्रमा का महात्मय की पदयात्रा का शुभारंभ 16 नवंबर सायं विधिवत हवन पूजन कर 17 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे से श्री वंश गोपाल कल्कि धाम बेनीपुर चक्र से प्रारंभ होगी ।

जो अपने परिक्रमा मार्ग पर होते हुए श्री वंश गोपाल कलकी धाम बेनीपुर चक्र पर जाकर संपन्न होगी जिसके लिए भाजपा नेता राजेश सिंघल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने श्रद्धालुओं भक्तों को जागरूक करने के लिए टीम के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

इस पावन सानिध्य परम श्रद्धेय स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज रुड़की उत्तराखंड परम पूज्य महंत श्रीकर्णपुरी जी महाराज अतौरा जनपद संभल परम पूज्य श्री कृष्णानंदपुरी जी महाराज लघु पूरा संभल परम पूज्य श्री ऋषिराजगिरी जी महाराज कैला देवी धाम संभल तथा प्रशासनिक अधिकारी भी आमंत्रित रहेंगे ।

सहयोगी सेवा समिति द्वारा परिक्रमा मार्ग में जलपान कराया जाएगा तथा प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

परिक्रमा पदयात्रा का आयोजन श्री स्वामी भगत प्रिय महंत कलकी धाम वंश गोपाल श्री बाल योगी दीनानाथ महंत जी छेमनाथ तीर्थ श्री रामचंद्र महाराज जी महंत श्री चंदेश्वर तीर्थ के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

जनपद संभल की चंदौसी में ए. एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव

जनपद संभल की चंदौसी के ग्राम मौलागढ़ स्थित ए एम वर्ल्ड स्कूल में दीपावली महोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर श्री अनूप मंगल जी ने माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी, और गणेश जी के आगे द्वीप प्रज्वलित करके की, तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा दीपावली पर आधारित गाने मेरे घर राम आए है, मंगल भवन अमंगलहारी मनमोहक गाने पर बहुत ही सुन्दर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

और अपने प्रिय अध्यापकों व अध्यापिकाओं, और अपने सहपाठीयों का बहुत मनोरंजन किया।

इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे ड्राइंग बनाना, दीया सजाना, रंगोली बनाना, कंडील बनाना आदि प्रतियोगितााओं में प्रतिभाग किया गया, इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने फुलझरी, अनार जलाकर महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी और अपने आस-पास साफ – सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

*सम्भल : हैवान बने सौतेले पिता ने दो साल की मासूम बेटी को पटककर मार डाला*

 संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के नवादा सरायतरीन में गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत सौतेले पिता ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की पटक पटक कर हत्या कर दी। जहां पत्नी द्वारा बचाने पर आरोपित ने उसे भी पीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए और उन्होंने बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर एसपी व सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

हयात नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला नवादा सरायतरीन निवासी अशरफ उर्फ मुन्ना रिक्शा चालक है और परिवार वालों के अनुसार शराब का आदी है। करीब चार माह पहले उसने पड़ोस में रहने वाली शाइस्ता बेगम से प्रेम विवाह किया था। बताते हैं शाइस्ता बेगम की शादी थाना क्षेत्र के ही मुहल्ला चकली निवासी चांद रजा के साथ हुई थी, जिससे उसके पास दो बेटियां मंतशा (तीन वर्ष) व जन्नत (दो वर्ष) हुई थी। इसी बीच शाइस्ता और अशरफ के बीच प्रेम संबंध हो गया और चार माह पहले दोनों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था। इसके बाद सबकी सहमति से दोनों का निकाह करा दिया गया। ऐसे में शाइस्ता अपनी दोनों बच्चियों के साथ मुहल्ला नवादा में अशरफ के साथ रहने लगी। 

शाइस्ता ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को अशरफ रिक्शा लेकर वापस लौटा तो नशे में धुत्त था। जहां उसने उससे खाना मांगा, इस पर उसे खाना परोस कर दे दिया, लेकिन इसके बाद भी वह पड़ोस में रहने वाले एक परिवार में खाना मांगने पहुंच गया। परंतु वहां उसे कुछ न मिलने के बाद वह वापस अपने घर आ गया और बाद में शाइस्ता द्वारा परोसा गया खाना खाने लगा। उसने बताया कि नशे में अशरफ बिना सब्जी के ही रोटी खा रहा था। ऐसे में जब उसने उससे सब्जी के साथ खाने को कहा तो वह आग बबूला हो गया और शाइस्ता के साथ मारपीट करने लगा।

 आरोप है कि मारपीट करते हुए उसने शाइस्ता को घर से बाहर निकाल दिया और दोनों बच्चियों के साथ कमरे में बंद हो गया। जहां उसने कमरे में बच्चियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बच्चियों की चीख सुनकर शाइस्ता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए और जैसी तैसे कमरे के अंदर पहुंचे, लेकिन तब तक नशे में धुत्त अशरफ ने जन्नत की पटक पटककर हत्या कर दी थी। वहीं पास में मंतशा घायल अवस्था में पड़ी थी। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल अवस्था में बच्ची व विवाहिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंच गए।

 चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में मंतशा को हायर सेंटर रेफर किया। जबकि शाइस्ता बेगम का भी इलाज कराया गया। उन्हें भी बेटी के साथ एंबुलेंस से मुरादाबाद भेजा या। 

बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या आरोपित पिता को हिरासत में कर लिया है।एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि घटना गंभीर है और आरोपित ई रिक्शा चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक बच्ची का इलाज जारी है। इस घटना में एक मासूम की बच्ची की मौत हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही कडी कार्रवाई की जाएगी।

विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सम्भल । स्वामी विवेकानंद ला कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल के तत्वावधान में विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल की अध्यक्षा श्रीमती कमलेश कच्छल एवं सिविल जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मयंक त्रिपाठी ,अध्यक्ष बार एसोसिएशन चंदौसी एडवोकेट राजेश कुमार यादव ,सचिव बार एसोसिएशन,चंदौसी एडवोकेट नितिन कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन एडवोकेट ं राजेश कुमार सिंह तथा सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्भल श्रीमती संगीता भार्गव एवं कॉलेज के पूर्व छात्र एव नवनियुक्त जज उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा मारूफ अंसारी कॉलेज ,सचिव सुधांशु रूस्तगी व प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बिंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में लघुनाटिका का मंचन

जनपद संभल की चंदौसी में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के उपलक्ष्य में महर्षि वाल्मीकि के संरक्षण में लवकुश का चरित्र निर्माण लघुनाटिका का मंचन एवं श्री राम दरवार अयोध्या में लवकुश का महर्षि वाल्मीकि जी के साथ आना - तथा उनके द्वारा भगवान श्री राम की उपस्थिति में - मनमोहक भजन की प्रस्तुति - हम कथा सुनाते - राम लखन गुणधाम की

उपस्थित जन समूह द्वारा इस लघुनाटिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई ।

बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, एवं हीरालाल निदेशक रामलीला क्लव द्वारा सुन्दर भजन आदि की प्रस्तुतियाँ हुई ।

संस्कार भारती के प्रान्तीय सह महामंत्री आई पी शर्मा द्वारा महर्षि वाल्मीकि की जन्म कथा एवं कुख्यात डाकू रत्नाकर से महर्षि वाल्मीकि वने देवर्षि नारद से मिलन एवं प्रेरणा - उसके पश्चात उन्होने कितनी घोर तपस्या की मरा - मरा - मरा बोल कर ही भगवान को प्रसन्न कर लिया।

भगवत कृपा से वाल्मीकि रामायाण जैसे महाग्रन्थ की रचना आदि काल में ही की थी जिससे वे आदि महाकवि महर्षि वाल्मीकि कहलाये । आदि विस्तृत चर्चा की तत्पश्चात जनवरी -2024 में श्री राम मन्दिर ट्रस्ट अयोध्या द्वारा प्रदत्त कार्यक्रम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, रामलला का अपने भवन में पहुंचने पर सम्पूर्ण देश में संस्कार भारती द्वारा स्थानीय मन्दिरों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण दर्शन TV/LCD द्वारा जनसमूह को कराने की व्यवस्था अथवा मंचीय कार्यक्रम, काव्य मंचन एवं भजन कीर्तन आयोजित कर जनमानस के सहयोग से प्रसाद अथवा भोजन वितरण व्यवस्था करायी जा सकती है।

साथ ही सम्पूर्ण देश में इसी दिन शाम को हर घर में कम से कम पाँच पाँच दीपक जलाने हेतु जनमानस को प्रेरित करना एवं अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर के दर्शन जाने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात अ० भा० कला साधक संगम बेंगलरु के संदर्भ में रजिस्ट्रेशन, यात्रा हेतु रिजर्वेशन तथा कार्यक्रम सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी तथा संस्कार भारती जनपद संभल इकाई द्वारा कार्यालय हेतु भूमि का बैनामा करा लिये जाने पर सभी सहयोगियों को प्रान्त की ओर से बधाई दी साथ ही देश की सुसंस्कृति को सुरक्षित वनाये रखने हेतु, सहयोग वनाये रखने हेतु संगठन से जुड़ने हेतु आवाह्न किया ।

पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ० राजीव लोचन शर्मा द्वारा दीपोत्सव के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संस्कार भारती संगठन को सहयोग करते रहने हेतु जनता से अपील की ।

ध्येय गीत एवं राष्ट्रीय का गायन जिला महामंत्री हरिओम कश्यप द्वारा किया गया - कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष - अखिलेश अग्रवाल तथा संचालन जयशंकर दुवे द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि जी पत्थर वाले एवं विशिष्ट अतिथि नगरपालिका सदस्या सुलेखा गुप्ता समाज सेविका रहीं ।इस अवसर पर वैध ब्रजनन्दन शर्मा - प्रान्त मंत्री, विभाग संयोजक - रामकिशोर मिश्रा, सह संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह राघव , जिलाध्यक्ष - अखिलेश अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए ।

कार्यक्रम में सह महामंत्री - अशोक कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष - प्रभात कृष्णा जी, महेश चन्द्र शर्मा आचार्य, श्याम भारद्वाज, रामसेवक शर्मा, डॉ० टी० एस० पाल, रुचिका, रश्मि हर्षवर्धन, रेखा रस्तौगी, ऋृतु अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, दुर्गा टन्डन अपेक्षा बंसल आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संयोजन - प्रवीण कुमार आर्य - नगर संयोजक,सौरभ गुप्ता एडवोकेट - नगर सह संयोजक द्वारा किया गया।