पांच पिकअप वाहन से 22 गोवंश बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार
भदोही- हाईवे पर गो तस्करी के खिलाफ सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पांच अलग-अलग पिकअप से 22 गोवंश को बरामद किया। आठ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच चापड़ बरामद किए।
एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर तस्करी के खिलाफ थानों की पुलिस अलर्ट मोड में है। की सुबह गोपीगंज थाने की पुलिस ने अमवां फ्लाईओवर के पास पांच पिकअप से क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे कुल 22 राशि गोवंश को बरामद किया। गौ तस्कर तस्कर महेंद्र यादव निवासी रसार, हंडिया प्रयागराज, मनोज सरोज निवासी चेतगंज बाजार चील्ह मिर्जापुर, विशंशु पकरी विंडमगंज सोनभद्र, सूरज चंद्रवंशी निवासी हिबही विंडमगंज सोनभद्र, मिथिलेश निवासी जोड़ो खाड़ सोनभद्र, सुनील यादव निवासी घूमा सोनभद्र, अमलेश यादव और कमलेश कुमार निवासी जोडूखाड़ सोनभद्र को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, हीरालाल वर्मा, कमल कुमार राव, शक्ति पाल आदि रहे।
Nov 18 2023, 18:15