576 पेटी अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर किया गया नष्ट
भदोही - जिले में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर सुरियावा पुलिस ने बीते कुछ महीनो पूर्व 576 पेटी शराब पकड़ा था। जिसको आज उप जिला अधिकारी न्यायालय के आदेश पर सुरियावा थाना क्षेत्र के जोधराज तालाब पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के मौजूदगी में नष्ट कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।
बता दें की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान के निर्देश पर लगातार जनपद में तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस सतर्क है । इस क्रम में सुरियावा थाना पुलिस ने बीते कुछ महीनो पूर्व चेकिंग के दौरान 576 पेटी अवैध शराब बरामद किया था। जिसको लेकर न्यायालय मजिस्ट्रेट ज्ञानपुर के आदेश पर आज सुरियावां थाना क्षेत्र के जोधराज तालाब पर उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्र अधिकारी अजय चौहान समेत थाना प्रभारी विनोद दुबे के मौजूदगी में बयलट से 576 पेटी अवैध शराब को नष्ट कराया गया। जिसमें कुल नष्ट 5017 लीटर शराब बताया गया।
सुरियावा थाना क्षेत्र के जोधराज तालाब पर अचानक पुलिस फोर्स व अधिकारियों के गाड़ी पहुंचने पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। लोग कुछ अनहोनी की आशंका को लेकर काफी परेशान व चिंतित दिखाई दिए। किंतु जब पता चला कि पुलिस फोर्स उप जिला अधिकारी पकड़े गए शराब को नष्ट करने के लिए आए हैं तो स्थानीय लोगों को राहत मिली।
Nov 18 2023, 14:44