पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बाल श्रम रोकने के बताए उपाय, चाइल्ड हेल्पलाइन की दी जानकारी
नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बा नवाबगंज के जेएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव टीटू की अगवाई में जिले की ए एच टी यू एन टी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट मानव तस्करी विरोधी दस्ता की टीम ने छात्र-छात्राओं को पुलिस उपयोगी उपयोगी इमरजेंसी नंबर 1090 डायल महिला हेल्पलाइन डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन आदि जैसे कई नंबरों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया वही एंटी ह्यूमन ट्रैफिक के दरोगा जितेंद्र सिंह दरोगा राम लखन ने महिलाओं उत्पीड़न संबंधी बाल श्रमिक संबंधी बाल विवाह संबंधी मानव तस्करी संबंधी कई सरकार की योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया नहीं उन्होंने बताया कि यदि कोई समस्या पड़ती है।
तो वह हर स्तर पर पुलिस सहायता बेझिझक लें जिससे कि बड़े क्राइम से बचा जा सके l कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव टीटू ने भी छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता तथा गुरुओं को अपना मित्र समझे और हर मुश्किल घड़ी की बात को माता-पिता तथा गुरुओं के साथ सभी छात्र-छात्राएं शेयर करें वही टीम के साथ आई महिला कांस्टेबल वैशाली ने छात्रों को उनके कर्तव्यों के बारे में तथा बाल श्रमिक रोकने संबंधी कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उनको जागरूक किया l
उन्होंने बताया कि हर हाल में बाल श्रम एक मानव तस्करी साइबर क्राइम जैसे अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए कोई भी पुलिस को कॉल करें वह हर समय अलर्ट मोड में तैयार मिलेंगे तथा हर संभव सहायता की जाएगी किसी भी सूचना तंत्र का नाम जनता के बीच नहीं लाया जाएगा बिना नाम बताएं हर संभव मदद की जाएगी ।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव टीटू ,टीम के दरोगा जितेंद्र सिंह दरोगा राम लखन सिंह बृजपाल सिंह हेड कांस्टेबल आदित्य कुमार चालक महिला कांस्टेबल वैशाली शिक्षक परमनाथ मेघनाथ वीरेन्द्र सिंह शिवम कुमार तथा समस्त स्टाफ जेएस कॉलेज ग्रुप के लोग मौजूद रहे l
Nov 17 2023, 19:48